3 अवैध निर्माण तोड़े, 7 इमारतें की सील

3 अवैध निर्माण तोड़े, 7 इमारतें की सील

भास्कर न्यूज | अमृतसर लोकसभा चुनाव के दौरान लगा कोड ऑफ कंडक्ट खत्म होने के बाद शुक्रवार को म्यूनिसिपल टाउन प्लानिंग विभाग ने पहली कार्रवाई की। सेंट्रल हलका में 3 अवैध निर्माणों की तोड़ फोड़ के अलावा 7 इमारतें सील की गईं। एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने अंदरून शेरांवाला गेट, बकरवाना बाजार और अंदरून घी मंडी एरिया में यह कार्रवाई की। टीम सुबह 9.30 बजे सेंट्रल हलका में कार्रवाई करने निकली थी। जिसमें शेरांवाला गेट में एक 5 मंजिला इमारत पर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वहां कुछ लोग आकर टीम के साथ बहसबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि सराय बनाई जा रही है, जिस पर डिपार्टमेंट ने कहा कि पहले भी सराय के नाम पर कुछ होटल तैयार हो गए हैं। यहां 20 मिनट तक बहसबाजी चली और टीम ने बिल्डिंग के अंदर की दीवारें तोड़ी और फ्रंट हिस्सा तोड़ा। इसके बाद शेरां वाला गेट और घी मंडी चौक के अंदर 2 इमारतों के अवैध हिस्से तोड़े गए। टीम ने बकरवाना बाजार में 4 और शेरांवाला गेट में 3 इमारतें सील कीं। भास्कर न्यूज | अमृतसर लोकसभा चुनाव के दौरान लगा कोड ऑफ कंडक्ट खत्म होने के बाद शुक्रवार को म्यूनिसिपल टाउन प्लानिंग विभाग ने पहली कार्रवाई की। सेंट्रल हलका में 3 अवैध निर्माणों की तोड़ फोड़ के अलावा 7 इमारतें सील की गईं। एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने अंदरून शेरांवाला गेट, बकरवाना बाजार और अंदरून घी मंडी एरिया में यह कार्रवाई की। टीम सुबह 9.30 बजे सेंट्रल हलका में कार्रवाई करने निकली थी। जिसमें शेरांवाला गेट में एक 5 मंजिला इमारत पर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वहां कुछ लोग आकर टीम के साथ बहसबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि सराय बनाई जा रही है, जिस पर डिपार्टमेंट ने कहा कि पहले भी सराय के नाम पर कुछ होटल तैयार हो गए हैं। यहां 20 मिनट तक बहसबाजी चली और टीम ने बिल्डिंग के अंदर की दीवारें तोड़ी और फ्रंट हिस्सा तोड़ा। इसके बाद शेरां वाला गेट और घी मंडी चौक के अंदर 2 इमारतों के अवैध हिस्से तोड़े गए। टीम ने बकरवाना बाजार में 4 और शेरांवाला गेट में 3 इमारतें सील कीं।   पंजाब | दैनिक भास्कर