<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fraud Case</strong>: दिल्ली में सस्ते में कार दिलाने का झांसा देकर सेना के जवान से 19 लाख की ठगी करने वाले शातिर ठग ओम प्रकाश सांवरिया को आखिरकार साइबर थाना, दक्षिण पश्चिम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम देता था कि पुलिस भी कई बार चकमा खा चुकी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित सेना के जवान ने बताया कि उसकी आरोपी ओम प्रकाश से वेबसाइट के जरिए बातचीत हुई थी. आरोपी ने उसे बाजार से 30% सस्ती KIA Seltos कार दिलाने का वादा किया. विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने व्हाट्सएप पर पोस्ट-डेटेड चेक की कॉपी भी भेजी. विश्वास में आकर जवान ने ₹19 लाख आरोपी के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद न कार आई, न ओम प्रकाश की कोई खबर. फोन बंद, पता फर्जी और वेबसाइट गायब.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सेना के जवानों को बनाता था आसान निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जांच के दौरान पता चला कि जिस खाते में पैसा गया, वह Foxbitdeals Sales and Marketing Pvt. Ltd. के नाम से था, जिसके डायरेक्टर आरोपी की पत्नी और बहन थीं. यह कंपनी सिर्फ ठगी के लिए बनाई गई थी. आरोपी हर ठगी के बाद अपना ठिकाना बदल देता था ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, ओम प्रकाश जानबूझकर सेना के जवानों को निशाना बनाता था क्योंकि उसे पता था कि उनकी पोस्टिंग जल्दी-जल्दी बदलती है और वे कानूनी प्रक्रिया को लंबा समय तक नहीं लड़ सकते. गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश सांवरिया दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव, कोलकाता समेत कई शहरों में पहले भी 9 मामलों में वांछित रहा है. उस पर IPC की धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120B के तहत मामले दर्ज हैं. 2 मामलों में वह चेक बाउंस (NI Act) के आरोप में अदालत में भी वांछित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस का सख्त संदेश – ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लगातार तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नांगलोई क्षेत्र में घूम रहा है. SHO प्रवेश कौशिक की निगरानी में SI चंद्रशेखर, SI अमित कुमार सहित चार टीमों ने घेराबंदी कर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. ACP विजय कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मामला फिलहाल जांचाधीन है और अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fraud Case</strong>: दिल्ली में सस्ते में कार दिलाने का झांसा देकर सेना के जवान से 19 लाख की ठगी करने वाले शातिर ठग ओम प्रकाश सांवरिया को आखिरकार साइबर थाना, दक्षिण पश्चिम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम देता था कि पुलिस भी कई बार चकमा खा चुकी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित सेना के जवान ने बताया कि उसकी आरोपी ओम प्रकाश से वेबसाइट के जरिए बातचीत हुई थी. आरोपी ने उसे बाजार से 30% सस्ती KIA Seltos कार दिलाने का वादा किया. विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने व्हाट्सएप पर पोस्ट-डेटेड चेक की कॉपी भी भेजी. विश्वास में आकर जवान ने ₹19 लाख आरोपी के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद न कार आई, न ओम प्रकाश की कोई खबर. फोन बंद, पता फर्जी और वेबसाइट गायब.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सेना के जवानों को बनाता था आसान निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जांच के दौरान पता चला कि जिस खाते में पैसा गया, वह Foxbitdeals Sales and Marketing Pvt. Ltd. के नाम से था, जिसके डायरेक्टर आरोपी की पत्नी और बहन थीं. यह कंपनी सिर्फ ठगी के लिए बनाई गई थी. आरोपी हर ठगी के बाद अपना ठिकाना बदल देता था ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, ओम प्रकाश जानबूझकर सेना के जवानों को निशाना बनाता था क्योंकि उसे पता था कि उनकी पोस्टिंग जल्दी-जल्दी बदलती है और वे कानूनी प्रक्रिया को लंबा समय तक नहीं लड़ सकते. गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश सांवरिया दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव, कोलकाता समेत कई शहरों में पहले भी 9 मामलों में वांछित रहा है. उस पर IPC की धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120B के तहत मामले दर्ज हैं. 2 मामलों में वह चेक बाउंस (NI Act) के आरोप में अदालत में भी वांछित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस का सख्त संदेश – ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लगातार तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नांगलोई क्षेत्र में घूम रहा है. SHO प्रवेश कौशिक की निगरानी में SI चंद्रशेखर, SI अमित कुमार सहित चार टीमों ने घेराबंदी कर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. ACP विजय कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मामला फिलहाल जांचाधीन है और अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है.</p> दिल्ली NCR जयराम ठाकुर की मांग, ‘तुर्किए के साथ व्यापारिक संबंध तोड़े भारत, सेब आयात पर लगे प्रतिबंध’
30 फीसदी छूट के लालच में डूबे 19 लाख! सेना के जवान को ठगने वाला ‘सीरियल फ्रॉडस्टर’ गिरफ्तार
