<p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur Jewellery Fraud:</strong> जयपुर के आभूषण व्यवसाई ने गजब का खेला कर दिया है. अमेरिकी महिला ने दो साल पहले 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली निकल गया है. अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने जांच शुरू करवा दी है. इस मामले में एक गिरफ्तार हुआ है और दो फरार हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के आभूषण खरीदे थे. जिसमें कई स्टोन और सोने के आभूषण थे. अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान जब चेरिश ने उन गहनों को लोगों को दिखाया तो वो नकली निकले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसकी जांच करवाई और अब वो जयपुर में इस मामला का केस दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि पहले तो आभूषण दुकानदार पैसे लौटाने की बात कह रहा था लेकिन अब बाप-बेटे फरार हैं. हालांकि, नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ऐसी है कहानी ?</strong><br />जयपुर में इस मामले की जाँच कर रहे एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि यह मामला दो साल पहले का है. अब जब अमेरिकी महिला चेरिश ने मामला दर्ज करवाया तो उसकी जाँच में खुलासे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, वर्ष 2022- 23 दौरान विदेशी महिला ने गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी से 6 करोड़ रूपये के आसपास के रिंग, नेकलेस, डायमंड आदि आभूषण खरीदे थे. अमेरिका में फरवरी में एक जेवलरी एग्जीबिशन में जब इन गहनों को ग्राहकों को दिखाया तो नकली निकले. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें जो सोने के आभूषण 14 कैरेट के बताये गए थे वो 9 कैरेट के निकले. इतना ही ग्रेनाइट के पत्थर को डायमंड बताकर दे दिया था. जेम्स और जेवलर्स का काम करने वाले गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी अब फरार हैं. पहले दो दिन का समय देकर पैसा वापस लौटाने की बात कह रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां पर खेल पुराना चल रहा है</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर के जेम्स और ज्वेलर्स व्यापार की साख पूरी दुनिया में है. इसलिए यहां के सामन पर लोग जल्दी शक नहीं करते. यहां पर पुराना खेल चल रहा है. अब जब सबकुछ सीसीटीवी में कैद है तो मामला तूल पकड़ लिया है. इन आभूषणों के चेक एंड बैलेंस का कोई यहां पर नियम नहीं है. इसका लाभ उठाकर यहां के कई जेम्स और ज्वेलर्स के व्यवसाई इस तरह की हरकतें करते आये हैं. अब इस घटना के बाद पुलिस भी बेहद सतर्क है. यह मामला चेरिश ने मार्च में दर्ज कराया था अब जांच हो पाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”17 करोड़ कैश, 68 किलो चांदी और कई किलो सोना… सांवलिया सेठ मंदिर में मिला ‘खजाना’ देख रह जाएंगे दंग!” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/rajasthan-sanwaliya-seth-mandir-donation-reveals-17-crore-cash-68-kg-silver-and-2-kg-gold-biscuits-see-photos-2712931″ target=”_self”>17 करोड़ कैश, 68 किलो चांदी और कई किलो सोना… सांवलिया सेठ मंदिर में मिला ‘खजाना’ देख रह जाएंगे दंग!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur Jewellery Fraud:</strong> जयपुर के आभूषण व्यवसाई ने गजब का खेला कर दिया है. अमेरिकी महिला ने दो साल पहले 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली निकल गया है. अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने जांच शुरू करवा दी है. इस मामले में एक गिरफ्तार हुआ है और दो फरार हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के आभूषण खरीदे थे. जिसमें कई स्टोन और सोने के आभूषण थे. अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान जब चेरिश ने उन गहनों को लोगों को दिखाया तो वो नकली निकले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसकी जांच करवाई और अब वो जयपुर में इस मामला का केस दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि पहले तो आभूषण दुकानदार पैसे लौटाने की बात कह रहा था लेकिन अब बाप-बेटे फरार हैं. हालांकि, नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ऐसी है कहानी ?</strong><br />जयपुर में इस मामले की जाँच कर रहे एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि यह मामला दो साल पहले का है. अब जब अमेरिकी महिला चेरिश ने मामला दर्ज करवाया तो उसकी जाँच में खुलासे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, वर्ष 2022- 23 दौरान विदेशी महिला ने गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी से 6 करोड़ रूपये के आसपास के रिंग, नेकलेस, डायमंड आदि आभूषण खरीदे थे. अमेरिका में फरवरी में एक जेवलरी एग्जीबिशन में जब इन गहनों को ग्राहकों को दिखाया तो नकली निकले. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें जो सोने के आभूषण 14 कैरेट के बताये गए थे वो 9 कैरेट के निकले. इतना ही ग्रेनाइट के पत्थर को डायमंड बताकर दे दिया था. जेम्स और जेवलर्स का काम करने वाले गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी अब फरार हैं. पहले दो दिन का समय देकर पैसा वापस लौटाने की बात कह रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां पर खेल पुराना चल रहा है</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर के जेम्स और ज्वेलर्स व्यापार की साख पूरी दुनिया में है. इसलिए यहां के सामन पर लोग जल्दी शक नहीं करते. यहां पर पुराना खेल चल रहा है. अब जब सबकुछ सीसीटीवी में कैद है तो मामला तूल पकड़ लिया है. इन आभूषणों के चेक एंड बैलेंस का कोई यहां पर नियम नहीं है. इसका लाभ उठाकर यहां के कई जेम्स और ज्वेलर्स के व्यवसाई इस तरह की हरकतें करते आये हैं. अब इस घटना के बाद पुलिस भी बेहद सतर्क है. यह मामला चेरिश ने मार्च में दर्ज कराया था अब जांच हो पाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”17 करोड़ कैश, 68 किलो चांदी और कई किलो सोना… सांवलिया सेठ मंदिर में मिला ‘खजाना’ देख रह जाएंगे दंग!” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/rajasthan-sanwaliya-seth-mandir-donation-reveals-17-crore-cash-68-kg-silver-and-2-kg-gold-biscuits-see-photos-2712931″ target=”_self”>17 करोड़ कैश, 68 किलो चांदी और कई किलो सोना… सांवलिया सेठ मंदिर में मिला ‘खजाना’ देख रह जाएंगे दंग!</a></strong></p> राजस्थान Maharashtra Shiv Mandir: महाराष्ट्र में मिला 11वीं सदी का शिव मंदिर, तीन शिलालेखों की भी हुई खोज, इसपर लिखी है ये बात