फिरोजाबाद में सरकारी टीचर से उसकी सहेली ने 50 लाख रुपए का कर्ज लिया। पैसा लौटाना न पड़े, इसलिए दो बदमाशों को 2 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। सहेली ने टीचर को घूमने के बहाने बुलाया। उसे गाड़ी में आगे बैठाया। पीछे की सीट पर सहेली दोनों बदमाशों के साथ बैठी। चलती कार में ही पीछे बैठे तीनों ने टीचर के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शव बीच रास्ते में फेंक दिया। घटना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन की है। पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। पुलिस टीम सहेली समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 26 अगस्त को रोड के किनारे मिली थी लाश
SP ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया- 26 अगस्त को सरकारी टीचर कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था। वह पेमेश्वर गेट इलाके में रहती थीं। प्राथमिक विद्यालय परमेश्वर में उनकी तैनाती थी। वारदात के बाद से लगातार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी थी। जांच में बिल्लू उर्फ सागर का नाम सामने आया। वह फिरोजाबाद के ही थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला गोकुल का रहने वाला है। रविवार को पुलिस ने बिल्लू को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड से घटना में इस्तेमाल आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा… बाइक रिपेयरिंग वाले से थी आरोपी सीमा की दोस्ती
बिल्लू ने पुलिस को बताया, मेरी फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान पर मैं और मेरा साला टीटू उर्फ संदीप यादव काम करता है। वह ग्राम नगला केहरी, थाना घिरोर जिला मैनपुरी का रहने वाला है। टीटू मेरे घर पर करीब 15 साल से रह रहा है। नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है। मेरा उनके घर पर आना-जाना था। सीमा मुझे और टीटू को अच्छी तरह से जानती है। चंद्रवार गेट की रहने वाली कमलेश का भी सीमा के घर आना-जाना था। सीमा आंगनबाड़ी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था। 2019 से अब तक लिए थे 50 लाख उधार
सीमा ने कमलेश से साल 2019 से से अब तक धीरे-धीरे 50 लाख रुपए उधार ले लिए थे। कमलेश अब सीमा से रोज-रोज पसे वापस देने का तगादा करने लगी थी। इससे सीमा परेशान होने लगी। सीमा ने हमें बताया, कमलेश को रास्ते से हटाना है। हम लोग भी इसके लिए तैयार हो गए। फोन करके सीमा ने कमलेश को बुलाया
प्लान के तहत मैं अपने साले टीटू और गांव के हरिशंकर को सीमा के पास लेकर गया। सीमा से हरिशंकर और टीटू को यह काम करने के लिए एक-एक लाख रुपए देने की बात तय हुई। फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में कमलेश का मर्डर करने का प्लान बनाया। सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाड़ी लेकर आसफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ। मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है। इसके बाद मैं दोपहर में गाड़ी लेकर पुल के नीचे पहुंचा। गाड़ी में मेरे साथ हरिशंकर पहले से ही पीछे वाली सीट पर बैठा था। गला घोंटकर टीचर को मार डाला
पुल के पास सीमा और कमलेश भी आ गईं। इनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठा लिया। प्लान के अनुसार, हम लोग गाड़ी से मटसेना रोड पर चल दिए। 1 किलोमीटर चलने के बाद गाजीपुर पर बने मंदिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बैठा लिया। फिर जैसे ही आगे बढ़े, तो पानी बरसने लगा। गांव गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरिशंकर, सीमा और टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी धुलवाई
मर्डर करने के बाद भी मैं लगातार गाड़ी चलाता रहा। पुनन्छा गांव के रास्ते में हम लोगों ने कमलेश की लाश फेंक दी। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को भी धुलवा दिया। SSP सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरिशंकर और टीटू पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। यह खबर भी पढ़ें… जज के पति सेल्फी लेते समय गंगा में बहे: DCP का खुलासा, तैरना आता था, कॉन्फिडेंस में गहराई में चले गए उन्नाव में गंगा में डूबे जज के पति आदित्यवर्धन सिंह की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। इस बीच, DCP राजेश सिंह ने बताया कि सेल्फी के चक्कर में हादसा हुआ। आदित्यवर्धन सिंह ओवर कॉन्फिडेंस में सेल्फी खिंचाने के लिए गहरे पानी में चले गए। उन्होंने रस्सी की उस लाइन को क्रॉस किया, जो हमने खींच रखी है। पढ़ें पूरी खबर फिरोजाबाद में सरकारी टीचर से उसकी सहेली ने 50 लाख रुपए का कर्ज लिया। पैसा लौटाना न पड़े, इसलिए दो बदमाशों को 2 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। सहेली ने टीचर को घूमने के बहाने बुलाया। उसे गाड़ी में आगे बैठाया। पीछे की सीट पर सहेली दोनों बदमाशों के साथ बैठी। चलती कार में ही पीछे बैठे तीनों ने टीचर के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शव बीच रास्ते में फेंक दिया। घटना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन की है। पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। पुलिस टीम सहेली समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 26 अगस्त को रोड के किनारे मिली थी लाश
SP ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया- 26 अगस्त को सरकारी टीचर कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था। वह पेमेश्वर गेट इलाके में रहती थीं। प्राथमिक विद्यालय परमेश्वर में उनकी तैनाती थी। वारदात के बाद से लगातार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी थी। जांच में बिल्लू उर्फ सागर का नाम सामने आया। वह फिरोजाबाद के ही थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला गोकुल का रहने वाला है। रविवार को पुलिस ने बिल्लू को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड से घटना में इस्तेमाल आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा… बाइक रिपेयरिंग वाले से थी आरोपी सीमा की दोस्ती
बिल्लू ने पुलिस को बताया, मेरी फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान पर मैं और मेरा साला टीटू उर्फ संदीप यादव काम करता है। वह ग्राम नगला केहरी, थाना घिरोर जिला मैनपुरी का रहने वाला है। टीटू मेरे घर पर करीब 15 साल से रह रहा है। नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है। मेरा उनके घर पर आना-जाना था। सीमा मुझे और टीटू को अच्छी तरह से जानती है। चंद्रवार गेट की रहने वाली कमलेश का भी सीमा के घर आना-जाना था। सीमा आंगनबाड़ी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था। 2019 से अब तक लिए थे 50 लाख उधार
सीमा ने कमलेश से साल 2019 से से अब तक धीरे-धीरे 50 लाख रुपए उधार ले लिए थे। कमलेश अब सीमा से रोज-रोज पसे वापस देने का तगादा करने लगी थी। इससे सीमा परेशान होने लगी। सीमा ने हमें बताया, कमलेश को रास्ते से हटाना है। हम लोग भी इसके लिए तैयार हो गए। फोन करके सीमा ने कमलेश को बुलाया
प्लान के तहत मैं अपने साले टीटू और गांव के हरिशंकर को सीमा के पास लेकर गया। सीमा से हरिशंकर और टीटू को यह काम करने के लिए एक-एक लाख रुपए देने की बात तय हुई। फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में कमलेश का मर्डर करने का प्लान बनाया। सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाड़ी लेकर आसफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ। मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है। इसके बाद मैं दोपहर में गाड़ी लेकर पुल के नीचे पहुंचा। गाड़ी में मेरे साथ हरिशंकर पहले से ही पीछे वाली सीट पर बैठा था। गला घोंटकर टीचर को मार डाला
पुल के पास सीमा और कमलेश भी आ गईं। इनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठा लिया। प्लान के अनुसार, हम लोग गाड़ी से मटसेना रोड पर चल दिए। 1 किलोमीटर चलने के बाद गाजीपुर पर बने मंदिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बैठा लिया। फिर जैसे ही आगे बढ़े, तो पानी बरसने लगा। गांव गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरिशंकर, सीमा और टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी धुलवाई
मर्डर करने के बाद भी मैं लगातार गाड़ी चलाता रहा। पुनन्छा गांव के रास्ते में हम लोगों ने कमलेश की लाश फेंक दी। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को भी धुलवा दिया। SSP सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरिशंकर और टीटू पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। यह खबर भी पढ़ें… जज के पति सेल्फी लेते समय गंगा में बहे: DCP का खुलासा, तैरना आता था, कॉन्फिडेंस में गहराई में चले गए उन्नाव में गंगा में डूबे जज के पति आदित्यवर्धन सिंह की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। इस बीच, DCP राजेश सिंह ने बताया कि सेल्फी के चक्कर में हादसा हुआ। आदित्यवर्धन सिंह ओवर कॉन्फिडेंस में सेल्फी खिंचाने के लिए गहरे पानी में चले गए। उन्होंने रस्सी की उस लाइन को क्रॉस किया, जो हमने खींच रखी है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर