<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Assembly Monsoon Session 2024:</strong> राजस्थान विधानसभा में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बताया है कि कांग्रेस सरकार के 5 साल में प्रदेश पर इतना कर्ज हो गया है जितना कि गत 67 सालों में नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 1950-51 से लेकर 2017-18 तक 67 वर्षों में प्रदेश पर कुल कर्ज 281182 करोड़ रुपये था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2018-19 से 2023-24 तक 289464 करोड़ का कर्ज ले लिया, जिससे अब प्रदेश पर कर्ज का कुल भार 570646 करोड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि 2017-18 में जीडीपी के प्रति ऋण का प्रतिशत 33.77 प्रतिशत था जो 2023-24 में 37.34 प्रतिशत हो गया. इसमें लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, हमारी सरकार आने के बाद हमने प्रथम बजट में ही इसे घटाकर 35.97 प्रतिशत पर लाने का काम किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने 134270 करोड़ का ब्याज चुकाया</strong><br />संदीप शर्मा के प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि कांग्रेस शासन के 5 वर्ष में 433709 करोड़ का ऋण तथा 134270 करोड़ का ब्याज चुकाया गया. इसी प्रकार पिछले भाजपा शासन में 2018-19 में चिकित्सा पर व्यय कुल बजट का 6.33 प्रतिशत था, जो कांग्रेस शासन में 2019 से 2023 तक क्रमश: 6.28, 6.50, 6.95. 6.27, 7.91 प्रतिशत रहा. वहीं वर्तमान भाजपा शासन में चिकित्सा व्यवस्था का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए इस वित्तीय बजट में 27660 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो सम्पूर्ण बजट का 8.26 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने विधायक शर्मा के प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के समय में 5 वर्ष में शिक्षा पर 248312 करोड़, चिकित्सा पर 92355 करोड़, आवास पर 653 करोड़ औख समाज कल्याण पर 63576 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. इस अवधि में वेतन और भत्तों पर 335248 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं इन 5 सालों में सरकार को 449663 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहित बोहरा और गोविन्द डोटासरा की टिप्पणी पर भड़के संदीप शर्मा</strong><br />जब विधायक संदीप शर्मा मंत्री बाघमार से पूरक प्रश्न पूछ रहे थे, इसी बीच कांग्रेस के विधायक गोविन्द्र डोटासरा व रोहित बोहरा बीच में टीका टिप्पणी करने लगे तो विधायक शर्मा उन भड़क गए और कहा कि पूरक प्रश्न पूछना मेरा अधिकार है, आप कौन होते हैं. बीच में बोलने वाले. जब आपकी सरकार थी तब आपने प्रदेश को कर्जदार बना दिया. प्रदेश की जनता के सिर पर कर्ज का बोझ लाद दिया और हमारी सरकार को कर्जे के बोझ में डाल दिया और अब सदन में टोक रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा विधायक बोहरा को चेतावनी देकर बैठाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस ने पांच साल में राजस्थान का बंटाधार कर दिया'</strong><br />विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि जब सदन में पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन की कलई खुलने लगी तो कांग्रेस के नेता जोर से चिल्ला कर आवाज को दबाने के लिए हंगामा शुरू करने लगे, परन्तु मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों से ये स्पष्ट हो गया है कि काग्रेस ने गत 5 साल में राज्य का बंटाधार करने और अर्थव्यवस्था को रसातल पर पहुंचाने के अलावा कुछ नही किया. सही मायने में राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को कर्जदार बना दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘राजस्थान के हितों से खिलवाड़, प्रदेश का जिक्र तक नहीं…’, जानें बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-targets-central-bjp-government-on-union-budget-2024-said-rajasthan-gets-nothing-2744196″ target=”_self”>’राजस्थान के हितों से खिलवाड़, प्रदेश का जिक्र तक नहीं…’, जानें बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Assembly Monsoon Session 2024:</strong> राजस्थान विधानसभा में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बताया है कि कांग्रेस सरकार के 5 साल में प्रदेश पर इतना कर्ज हो गया है जितना कि गत 67 सालों में नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 1950-51 से लेकर 2017-18 तक 67 वर्षों में प्रदेश पर कुल कर्ज 281182 करोड़ रुपये था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2018-19 से 2023-24 तक 289464 करोड़ का कर्ज ले लिया, जिससे अब प्रदेश पर कर्ज का कुल भार 570646 करोड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि 2017-18 में जीडीपी के प्रति ऋण का प्रतिशत 33.77 प्रतिशत था जो 2023-24 में 37.34 प्रतिशत हो गया. इसमें लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, हमारी सरकार आने के बाद हमने प्रथम बजट में ही इसे घटाकर 35.97 प्रतिशत पर लाने का काम किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने 134270 करोड़ का ब्याज चुकाया</strong><br />संदीप शर्मा के प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि कांग्रेस शासन के 5 वर्ष में 433709 करोड़ का ऋण तथा 134270 करोड़ का ब्याज चुकाया गया. इसी प्रकार पिछले भाजपा शासन में 2018-19 में चिकित्सा पर व्यय कुल बजट का 6.33 प्रतिशत था, जो कांग्रेस शासन में 2019 से 2023 तक क्रमश: 6.28, 6.50, 6.95. 6.27, 7.91 प्रतिशत रहा. वहीं वर्तमान भाजपा शासन में चिकित्सा व्यवस्था का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए इस वित्तीय बजट में 27660 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो सम्पूर्ण बजट का 8.26 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने विधायक शर्मा के प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के समय में 5 वर्ष में शिक्षा पर 248312 करोड़, चिकित्सा पर 92355 करोड़, आवास पर 653 करोड़ औख समाज कल्याण पर 63576 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. इस अवधि में वेतन और भत्तों पर 335248 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं इन 5 सालों में सरकार को 449663 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहित बोहरा और गोविन्द डोटासरा की टिप्पणी पर भड़के संदीप शर्मा</strong><br />जब विधायक संदीप शर्मा मंत्री बाघमार से पूरक प्रश्न पूछ रहे थे, इसी बीच कांग्रेस के विधायक गोविन्द्र डोटासरा व रोहित बोहरा बीच में टीका टिप्पणी करने लगे तो विधायक शर्मा उन भड़क गए और कहा कि पूरक प्रश्न पूछना मेरा अधिकार है, आप कौन होते हैं. बीच में बोलने वाले. जब आपकी सरकार थी तब आपने प्रदेश को कर्जदार बना दिया. प्रदेश की जनता के सिर पर कर्ज का बोझ लाद दिया और हमारी सरकार को कर्जे के बोझ में डाल दिया और अब सदन में टोक रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा विधायक बोहरा को चेतावनी देकर बैठाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस ने पांच साल में राजस्थान का बंटाधार कर दिया'</strong><br />विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि जब सदन में पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन की कलई खुलने लगी तो कांग्रेस के नेता जोर से चिल्ला कर आवाज को दबाने के लिए हंगामा शुरू करने लगे, परन्तु मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों से ये स्पष्ट हो गया है कि काग्रेस ने गत 5 साल में राज्य का बंटाधार करने और अर्थव्यवस्था को रसातल पर पहुंचाने के अलावा कुछ नही किया. सही मायने में राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को कर्जदार बना दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘राजस्थान के हितों से खिलवाड़, प्रदेश का जिक्र तक नहीं…’, जानें बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-targets-central-bjp-government-on-union-budget-2024-said-rajasthan-gets-nothing-2744196″ target=”_self”>’राजस्थान के हितों से खिलवाड़, प्रदेश का जिक्र तक नहीं…’, जानें बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?</a></strong></p> राजस्थान Delhi Rains: दिल्ली के इन इलाकों में हुई बारिश, चिपचिपी गर्मी से राहत, IMD का येलो अलर्ट