84 साल के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला का बड़ा ऐलान, ‘2027 में बीजेपी को…’

84 साल के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला का बड़ा ऐलान, ‘2027 में बीजेपी को…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shankersinh Vaghela News:</strong> गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर से सियासी मैदान में एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी (PSDP) की घोषणा की और दावा किया कि 2027 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>84 साल के वाघेला ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ”शो चलता रहना चाहिए. मेरा लक्ष्य 2027 में बीजेपी को हटाना है. बड़ी ब्रांड इमेज होना जरूरी नहीं है, लेकिन अच्छे नेताओं का चयन करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गठबंधन पर वाघेला ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक या बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि आज, यदि आपको किसी सरकार के खिलाफ लड़ना है, तो वह है बीजेपी. उसकी ज्यादतियों और अहंकार से लड़ाई है. ऐसे में जो भी किया जाएगा वह बीजेपी के खिलाफ होगा. हम कांग्रेस या बीजेपी विरोधी अभियान नहीं चलाएंगे, मोदी और <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> जैसे नेताओं को गाली नहीं देंगे. बीजेपी को भी गाली नहीं देंगे. हमें मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जैसे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई आदि.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजनीतिक शून्य को भरूंगा- वाघेला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि नेतृत्व के लिए आपके अंदर लालू प्रसाद यादव के गुण होने चाहिए. मेरा मानना ​​है कि नौकरशाह कभी राजनेता नहीं बन सकते हैं. उनसे अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होने को लेकर सवाल किया गया था. वाघेला ने कहा कि मैं गुजरात में राजनीतिक शून्य को भरूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएसडीपी में भूमिका के सवाल पर वाघेला ने कहा कि मैं मुख्य भूमिका निभाऊंगा. हमारे पास युवा नेता होंगे और मैं उनका मार्गदर्शन करूंगा. मेरी समझ से, जब तक मैं वहां हूं बीजेपी &nbsp;हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं करेगी. बीजेपी के किसी विधायक ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा; आज तक मेरे प्रति स्नेह है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री ने 1996 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वो अक्टूबर 1996 से अक्टूबर 1997 तक सीएम रहे. इसके बाद वो लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. वो एनसीपी, जन विकल्प मोर्चा से भी जुड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Gujarat: DIA किट की बैट्री फटी, 8 साल के बच्चे ने गंवाई एक आंख, स्कूल पर केस करेंगे परिजन” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-second-grade-student-lost-his-one-eye-after-a-diy-kit-battery-exploded-in-mahisagar-2852819″ target=”_self”>Gujarat: DIA किट की बैट्री फटी, 8 साल के बच्चे ने गंवाई एक आंख, स्कूल पर केस करेंगे परिजन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shankersinh Vaghela News:</strong> गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर से सियासी मैदान में एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी (PSDP) की घोषणा की और दावा किया कि 2027 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>84 साल के वाघेला ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ”शो चलता रहना चाहिए. मेरा लक्ष्य 2027 में बीजेपी को हटाना है. बड़ी ब्रांड इमेज होना जरूरी नहीं है, लेकिन अच्छे नेताओं का चयन करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गठबंधन पर वाघेला ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक या बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि आज, यदि आपको किसी सरकार के खिलाफ लड़ना है, तो वह है बीजेपी. उसकी ज्यादतियों और अहंकार से लड़ाई है. ऐसे में जो भी किया जाएगा वह बीजेपी के खिलाफ होगा. हम कांग्रेस या बीजेपी विरोधी अभियान नहीं चलाएंगे, मोदी और <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> जैसे नेताओं को गाली नहीं देंगे. बीजेपी को भी गाली नहीं देंगे. हमें मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जैसे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई आदि.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजनीतिक शून्य को भरूंगा- वाघेला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि नेतृत्व के लिए आपके अंदर लालू प्रसाद यादव के गुण होने चाहिए. मेरा मानना ​​है कि नौकरशाह कभी राजनेता नहीं बन सकते हैं. उनसे अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होने को लेकर सवाल किया गया था. वाघेला ने कहा कि मैं गुजरात में राजनीतिक शून्य को भरूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएसडीपी में भूमिका के सवाल पर वाघेला ने कहा कि मैं मुख्य भूमिका निभाऊंगा. हमारे पास युवा नेता होंगे और मैं उनका मार्गदर्शन करूंगा. मेरी समझ से, जब तक मैं वहां हूं बीजेपी &nbsp;हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं करेगी. बीजेपी के किसी विधायक ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा; आज तक मेरे प्रति स्नेह है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री ने 1996 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वो अक्टूबर 1996 से अक्टूबर 1997 तक सीएम रहे. इसके बाद वो लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. वो एनसीपी, जन विकल्प मोर्चा से भी जुड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Gujarat: DIA किट की बैट्री फटी, 8 साल के बच्चे ने गंवाई एक आंख, स्कूल पर केस करेंगे परिजन” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-second-grade-student-lost-his-one-eye-after-a-diy-kit-battery-exploded-in-mahisagar-2852819″ target=”_self”>Gujarat: DIA किट की बैट्री फटी, 8 साल के बच्चे ने गंवाई एक आंख, स्कूल पर केस करेंगे परिजन</a></strong></p>  गुजरात यूपी में एकाएक कैसे आ गई मंदिर-मस्जिद मामलों की ‘बाढ़’? सियासी एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, इन दावों ने चौंकाया