फाजिल्का में हादसे में मुनीम की मौत:बाइक पर सवार होकर लौट रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मंडी कराई बंद

फाजिल्का में हादसे में मुनीम की मौत:बाइक पर सवार होकर लौट रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मंडी कराई बंद

पंजाब में फाजिल्का- मलोट हाईवे पर गांव चवाड़िया वाली के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l बाइक सवार मुनीम की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मुनीम यूनियन द्वारा फाजिल्का की अनाज मंडी को आज पूरी तौर पर बंद कर दिया गया है l जानकारी देते हुए शेलर- मुनीम यूनियन के अध्यक्ष साजन गुगलानी ने बताया कि धान का सीजन चल रहा है l जिसकी वजह से लगातार सड़कों पर वाहनों की जहां आवाजाही बढ़ी हुई है l अनाज मंडी में भी दिन-रात काम करना पड़ रहा है l हादसा कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं ऐसे में गांव चाहलावाली का रहने वाला और फाजिल्का की अनाज मंडी में मुनीम का काम करने वाला बलविंदर सिंह देर रात धान की लिफ्टिंग करवाने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह चवाड़ियावाली के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के साथ सड़क हादसा हुआ है l हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है l फिलहाल बताया गया कि हादसे के दौरान बलविंदर सिंह की मौत हो गई l जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l शोक में मुनीम यूनियन द्वारा परचेज़र यूनियन व अन्य यूनियन के साथ मिलकर आज फाजिल्का की अनाज मंडी को मुकम्मल तौर पर बंद करने का ऐलान किया गया है l हादसे के मामले में पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है l पंजाब में फाजिल्का- मलोट हाईवे पर गांव चवाड़िया वाली के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l बाइक सवार मुनीम की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मुनीम यूनियन द्वारा फाजिल्का की अनाज मंडी को आज पूरी तौर पर बंद कर दिया गया है l जानकारी देते हुए शेलर- मुनीम यूनियन के अध्यक्ष साजन गुगलानी ने बताया कि धान का सीजन चल रहा है l जिसकी वजह से लगातार सड़कों पर वाहनों की जहां आवाजाही बढ़ी हुई है l अनाज मंडी में भी दिन-रात काम करना पड़ रहा है l हादसा कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं ऐसे में गांव चाहलावाली का रहने वाला और फाजिल्का की अनाज मंडी में मुनीम का काम करने वाला बलविंदर सिंह देर रात धान की लिफ्टिंग करवाने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह चवाड़ियावाली के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के साथ सड़क हादसा हुआ है l हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है l फिलहाल बताया गया कि हादसे के दौरान बलविंदर सिंह की मौत हो गई l जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l शोक में मुनीम यूनियन द्वारा परचेज़र यूनियन व अन्य यूनियन के साथ मिलकर आज फाजिल्का की अनाज मंडी को मुकम्मल तौर पर बंद करने का ऐलान किया गया है l हादसे के मामले में पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर