पंजाब में फाजिल्का- मलोट हाईवे पर गांव चवाड़िया वाली के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l बाइक सवार मुनीम की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मुनीम यूनियन द्वारा फाजिल्का की अनाज मंडी को आज पूरी तौर पर बंद कर दिया गया है l जानकारी देते हुए शेलर- मुनीम यूनियन के अध्यक्ष साजन गुगलानी ने बताया कि धान का सीजन चल रहा है l जिसकी वजह से लगातार सड़कों पर वाहनों की जहां आवाजाही बढ़ी हुई है l अनाज मंडी में भी दिन-रात काम करना पड़ रहा है l हादसा कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं ऐसे में गांव चाहलावाली का रहने वाला और फाजिल्का की अनाज मंडी में मुनीम का काम करने वाला बलविंदर सिंह देर रात धान की लिफ्टिंग करवाने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह चवाड़ियावाली के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के साथ सड़क हादसा हुआ है l हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है l फिलहाल बताया गया कि हादसे के दौरान बलविंदर सिंह की मौत हो गई l जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l शोक में मुनीम यूनियन द्वारा परचेज़र यूनियन व अन्य यूनियन के साथ मिलकर आज फाजिल्का की अनाज मंडी को मुकम्मल तौर पर बंद करने का ऐलान किया गया है l हादसे के मामले में पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है l पंजाब में फाजिल्का- मलोट हाईवे पर गांव चवाड़िया वाली के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l बाइक सवार मुनीम की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मुनीम यूनियन द्वारा फाजिल्का की अनाज मंडी को आज पूरी तौर पर बंद कर दिया गया है l जानकारी देते हुए शेलर- मुनीम यूनियन के अध्यक्ष साजन गुगलानी ने बताया कि धान का सीजन चल रहा है l जिसकी वजह से लगातार सड़कों पर वाहनों की जहां आवाजाही बढ़ी हुई है l अनाज मंडी में भी दिन-रात काम करना पड़ रहा है l हादसा कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं ऐसे में गांव चाहलावाली का रहने वाला और फाजिल्का की अनाज मंडी में मुनीम का काम करने वाला बलविंदर सिंह देर रात धान की लिफ्टिंग करवाने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह चवाड़ियावाली के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के साथ सड़क हादसा हुआ है l हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है l फिलहाल बताया गया कि हादसे के दौरान बलविंदर सिंह की मौत हो गई l जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l शोक में मुनीम यूनियन द्वारा परचेज़र यूनियन व अन्य यूनियन के साथ मिलकर आज फाजिल्का की अनाज मंडी को मुकम्मल तौर पर बंद करने का ऐलान किया गया है l हादसे के मामले में पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर
गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर पंजाब के गुरदासपुर की मच्छी मार्केट में स्थित एक दुकान को भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलनी शुरू हो गई। इसके साथ ही दुकान और बिजली की तारे भी आग की चपेट में आ गई। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले एसएचओ, पुलिस अधिकारियों और एसएसजी के जवानों ने स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया। पुलिस ने पाया आग पर काबू जानकारी देते हुए दुकानदार रिशु ने बताया कि दुकान पर गैस पर पकौड़े बनाते समय एक बोरी में आग लग गई। जो देखते ही देखते फैलनी शुरू हो गई। आग ने साथ वाली एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग बिजली की तारों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत उस समय अपनी टीम और एसएसजी के जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे। जब उन्हें आग लगने की खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और खुद ही पानी की बाल्टियां भर-भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। बगल वाली दुकान भी आई चपेट में उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले उन्होंने काफी हद तक आज पर काबू पा लिया। एसएचओ गुरमीत सिंह ने खुद गैस का सिलेंडर अपनी जान जोखिम में डालकर दुकान से बाहर निकाला। रिशु ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही एक पेंट की भी दुकान है अगर आग उसमें लग जाती तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।
अमृतसर में कांग्रेस कैंडिडेट को घसीटकर ले गई पुलिस:पूर्व विधायक ने पुलिस का रास्ता रोका, दफ्तर से उठाया, मिली जमानत
अमृतसर में कांग्रेस कैंडिडेट को घसीटकर ले गई पुलिस:पूर्व विधायक ने पुलिस का रास्ता रोका, दफ्तर से उठाया, मिली जमानत अमृतसर में वार्ड नंबर 40 के कांग्रेस के उम्मीदवार बलविंदर सिंह बिल्ला को आज घसीटते हुए पुलिस ले गई। पुलिस के मुताबिक, बलविंदर सिंह बिल्ला 2015 में एक मामले में पीओ करार था, जबकि परिवार का आरोप है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्हें कोई समन नहीं दिया गया, न ही कोई जानकारी दी गई। फिलहाल उन्हें जमानत दे दी गई है। परिजनों ने कराई जमानत आज शाम करीब 4 बजे सुल्तान विंड इलाके में बलविंदर सिंह बिल्ला के दफ्तर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस को रोकने के लिए पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने रास्ता रोक दिया, लेकिन फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कागज दिखाए और घसीटते हुए बलविंदर सिंह को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक वो 2015 के एक मामले में पीओ करार है और उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया और न ही पेशी पर आए थे। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ 2015 में 23,24 और 95 की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाने जाकर उनके परिवार वालों ने उनकी जमानत करवाई और उन्हें घर लेकर आए। नहीं दिया कोई समन – सिंकदर बलविंदर सिंह के बेटे सिकंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता के साथ धक्का किया गया है। उन्हें कोई समन नहीं मिला और ना ही उन्हें यह पता कि उनके पिता को किस मामले में पुलिस लेकर गई है। उनके पिता को थाना चाटी विंड लेकर गए थे, लेकिन उन्हें थाना बी डिविजन बताया गया। उसके बाद उनका कुछ ही समय में मेडिकल भी करा दिया गया। सिकंदर सिंह के मुताबिक उनकी लीगल टीम के सहयोग से उन्हें थाने से जमानत मिल गई, लेकिन उनके पिता के साथ धक्का किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से जबरन लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है और दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को डराया जा रहा है। सांसद गुरजीत औजला मिलने पहुंचे जमानत पर रिहा होने के बाद बलविंदर सिंह सीधा प्रचार करने पहुंचे। जहां सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उनसे मिलने पहुंचे। सांसद औजला ने कहा कि बलविंदर सिंह बिल्ला के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार की बौखलाहट दिखा रही है। सरकार सिर्फ प्रत्याशियों को डराकर जीत हासिल करना चाहती है, लेकिन जब लोग ही साथ न दे तो कोई भी सरकार को बचा नहीं सकता।
फाजिल्का में करंट लगने से झुलसा मजदूर, बेहोश:बिजली मशीन से कूट रहा था रोड़ी, 6 माह का बेटा
फाजिल्का में करंट लगने से झुलसा मजदूर, बेहोश:बिजली मशीन से कूट रहा था रोड़ी, 6 माह का बेटा पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में साईं विहार में एक व्यक्ति के घर ईटों की रोडी बना रहे एक मजदूर करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ समय पहले ही हुआ विवाह जानकारी के अनुसार अजय पुत्र बिशनलाल आयु करीब 28 साल निवासी भागू जो कि दिहाड़ी मजदूरी करता है। एक ठेकेदार के माध्यम से साईं विहार कालोनी में आज एक व्यक्ति के घर बिजली मशीन से रोड़ी कूट रहा था कि अचानक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि अजय का अभी कुछ समय पहले ही विवाह हुआ था और उसका छह माह का बेटा है। पीड़ित का चल रहा इलाज वहीं अस्पताल के डाक्टर सोनिमा व सुरेश कंबोज ने बताया कि अजय का हाथ करंट लगने से काफी झुलस गया है और वह बेसुध है, उसका इलाज चल रहा है। अगर जरूरत पडी तो उसे रेफर किया जाएगा। वहीं मकान मालिक और ठेकेदार का कहना है कि अजय के इलाज पर जितना भी खर्च आएगा, वे उसे अदा करेंगें और उसका बेहतर इलाज करवाएंगे।