पानीपत में युवक को पीट पीटकर किया अधमरा:तीन युवकों ने किया हमला, पैसों के लेन-देन को लेकर की वारदात

पानीपत में युवक को पीट पीटकर किया अधमरा:तीन युवकों ने किया हमला, पैसों के लेन-देन को लेकर की वारदात

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव नौल्था में एक युवक ने एक महीना पहले अपने पड़ोसी को 2 हजार दिए थे। एक महीना बाद वापस मांगने पर युवक ने रुपए देने से इनकार किया। रुपए देने वाला युवक दूध लेने के लिए गोशाला से वापस आ रहा था। रास्ते में उसको तीन युवक जिनके हाथ में लाठी डंडे थे। ब्राह्मण माजरा मोड पर रोक लिया रोक कर रुपए देने वाले तीन युवकों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा। वह युवक घायल हो गया और तीनों युवक मौका से फरार हो गए। घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक माह पहले 2 हजार दिए थे उधार मामले के अनुसार सुनील पुत्र रणबीर सिंह गांव नौल्था निवासी ने बताया कि मैंने एक महीना पहले संदीप पुत्र राममेहर को 2 हजार उधार दिए थे। मैंने पास का होने के कारण उसको रुपए दे दिए। एक महीना बाद कल 19 नवंबर को मैंने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया और मुझे खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। शाम के समय गांव से दूर गोशाला में मैं दूध लेने के लिए गया था, जब मैं दूध लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में रोक डंडों से पीटा ब्राह्मण माजरा मोड पर संदीप अपने भाई अमन के साथ बंटी ने मिलकर मुझे रोक लिया और मेरे साथ हाथ में लिए हुए डंडों से जमकर पिटाई की। जिससे मैं घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने भाग कर मुझे बचाया और तिनों वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों ने मुझे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मेरा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मैंने थाना इसराना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायल के बयान लेकर मामला दर्ज किया। तीनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव नौल्था में एक युवक ने एक महीना पहले अपने पड़ोसी को 2 हजार दिए थे। एक महीना बाद वापस मांगने पर युवक ने रुपए देने से इनकार किया। रुपए देने वाला युवक दूध लेने के लिए गोशाला से वापस आ रहा था। रास्ते में उसको तीन युवक जिनके हाथ में लाठी डंडे थे। ब्राह्मण माजरा मोड पर रोक लिया रोक कर रुपए देने वाले तीन युवकों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा। वह युवक घायल हो गया और तीनों युवक मौका से फरार हो गए। घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक माह पहले 2 हजार दिए थे उधार मामले के अनुसार सुनील पुत्र रणबीर सिंह गांव नौल्था निवासी ने बताया कि मैंने एक महीना पहले संदीप पुत्र राममेहर को 2 हजार उधार दिए थे। मैंने पास का होने के कारण उसको रुपए दे दिए। एक महीना बाद कल 19 नवंबर को मैंने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया और मुझे खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। शाम के समय गांव से दूर गोशाला में मैं दूध लेने के लिए गया था, जब मैं दूध लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में रोक डंडों से पीटा ब्राह्मण माजरा मोड पर संदीप अपने भाई अमन के साथ बंटी ने मिलकर मुझे रोक लिया और मेरे साथ हाथ में लिए हुए डंडों से जमकर पिटाई की। जिससे मैं घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने भाग कर मुझे बचाया और तिनों वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों ने मुझे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मेरा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मैंने थाना इसराना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायल के बयान लेकर मामला दर्ज किया। तीनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर