हरियाणा में गैंगरेप आरोपियों से समझौते के लिए पैसे:40 लाख कैश संग पकड़ा आरोपी; 1 करोड़ रुपए मांगे थे, 13 केस दर्ज

हरियाणा में गैंगरेप आरोपियों से समझौते के लिए पैसे:40 लाख कैश संग पकड़ा आरोपी; 1 करोड़ रुपए मांगे थे, 13 केस दर्ज

हरियाणा के पानीपत में गैंगरेप के आरोपियों को ब्लैकमेल कर समझौता करवाने की बात कह कर 45 लाख रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उससे 40 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। आरोपी की पहचान गांव काबड़ी निवासी 50 वर्षीय नेमपाल के रूप में हुई है। उसने गैंगरेप के आरोपियों से और रुपए मांगे थे। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहरण के प्रयास के कुल 13 मामले दर्ज हैं। इनमें 12 मामले पानीपत के थाना मॉडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में दर्ज हैं। जबकि एक मामला यूपी के शामली जिला में दर्ज है। 22 अक्टूबर को 4 युवकों पर गैंगरेप का केस दर्ज हुआ
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 19 नवंबर को शिकायत दी थी। व्यक्ति ने बताया था कि उसके 4 भतीजों के खिलाफ 22 अक्टूबर को पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के 2-3 दिन बाद नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे और उसके भाई से मिलकर कहने लगा कि वह मुकदमे में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में रुपए देने पड़ेंगे। जिस पर उसने कहा था कि उसके भतीजे बेकसूर हैं तो पैसे किस बात के दें। रुपए लेता CCTV में हुआ था कैद
इस पर नेमपाल ने इज्जत का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है, तुम्हारी बेइज्जती होगी। इसके बाद धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो वह युवकों को जेल से नहीं निकलने देगा, उन्हें सजा करवाएगा। इस डर के चलते रुपए देने की हामी भर दी। 31 अक्टूबर को आरोपी नेमपाल गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आया। यहां समझौते की एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन उन्होंने इतने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद 50 लाख में सौदा तय हुआ। मौके पर उन्होंने उसे 45 लाख रुपए दिए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में नेमपाल रुपए लेता हुआ कैद हुआ। जिस रिकॉर्डिंग को पुलिस को भी सौंपा गया। 5 लाख रुपए और मांग रहा था आरोपी
आरोपी नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रुपए मांग रहा था। आरोपी धमकी दे रहा था की 5 लाख रुपए नहीं दिए तो मुकदमा कैंसिल नहीं करवाएगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को काबड़ी फ्लाईओवर पुल के पास से पकड़ लिया। हरियाणा के पानीपत में गैंगरेप के आरोपियों को ब्लैकमेल कर समझौता करवाने की बात कह कर 45 लाख रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उससे 40 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। आरोपी की पहचान गांव काबड़ी निवासी 50 वर्षीय नेमपाल के रूप में हुई है। उसने गैंगरेप के आरोपियों से और रुपए मांगे थे। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहरण के प्रयास के कुल 13 मामले दर्ज हैं। इनमें 12 मामले पानीपत के थाना मॉडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में दर्ज हैं। जबकि एक मामला यूपी के शामली जिला में दर्ज है। 22 अक्टूबर को 4 युवकों पर गैंगरेप का केस दर्ज हुआ
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 19 नवंबर को शिकायत दी थी। व्यक्ति ने बताया था कि उसके 4 भतीजों के खिलाफ 22 अक्टूबर को पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के 2-3 दिन बाद नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे और उसके भाई से मिलकर कहने लगा कि वह मुकदमे में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में रुपए देने पड़ेंगे। जिस पर उसने कहा था कि उसके भतीजे बेकसूर हैं तो पैसे किस बात के दें। रुपए लेता CCTV में हुआ था कैद
इस पर नेमपाल ने इज्जत का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है, तुम्हारी बेइज्जती होगी। इसके बाद धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो वह युवकों को जेल से नहीं निकलने देगा, उन्हें सजा करवाएगा। इस डर के चलते रुपए देने की हामी भर दी। 31 अक्टूबर को आरोपी नेमपाल गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आया। यहां समझौते की एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन उन्होंने इतने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद 50 लाख में सौदा तय हुआ। मौके पर उन्होंने उसे 45 लाख रुपए दिए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में नेमपाल रुपए लेता हुआ कैद हुआ। जिस रिकॉर्डिंग को पुलिस को भी सौंपा गया। 5 लाख रुपए और मांग रहा था आरोपी
आरोपी नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रुपए मांग रहा था। आरोपी धमकी दे रहा था की 5 लाख रुपए नहीं दिए तो मुकदमा कैंसिल नहीं करवाएगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को काबड़ी फ्लाईओवर पुल के पास से पकड़ लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर