रोहतक में मेवात के युवक से लूटपाट:गुरुग्राम से 4 युवकों ने किराए पर ली थी टैक्सी, रोहतक जाते समय मारपीट, नगदी-कार छीनी

रोहतक में मेवात के युवक से लूटपाट:गुरुग्राम से 4 युवकों ने किराए पर ली थी टैक्सी, रोहतक जाते समय मारपीट, नगदी-कार छीनी

रोहतक में मेवात के एक टैक्सी चालक से लूट की वारदात सामने आई है। चार युवकों ने गुरुग्राम से रोहतक के लिए टैक्सी किराये पर ली थी। रास्ते में युवकों ने टैक्सी चालक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उससे टैक्सी व नगदी आदि छीन ली। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मेवात के गांव जलालपुर निवासी समिन ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले स्विफ्ट कार खरीदी थी। इस कार को वह टैक्सी के तौर पर चलाता है। 19 अगस्त की रात को वह अपनी कार में बिलासपुर से गुरुग्राम आ रहा था। रात करीब एक बजे उसे बिलासपुर चौक पर चार लड़के मिले। उन्होंने कार रोकी और गुरुग्राम चलने को कहा। उसने किराया 500 रुपये बताया। उस समय चारों युवक टैक्सी में बैठ गए। रोहतक जाते समय हुई घटना युवकों में से एक ने कहा कि उसके पिता रोहतक पीजीआई में भर्ती हैं और क्या वह टैक्सी से रोहतक पीजीआई जा सकता है। जिस पर समीन ने सहमति जताते हुए किराया 2500 रुपए बताया। उसने चारों को गुरुग्राम के राजीव चौक पर उतार दिया। इसके बाद वह दूसरी सवारी को टैक्सी में बैठाकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी ने फोन करके उसे रोहतक चलने को कहा। उसने चारों लोगों को टैक्सी में बैठाया और रोहतक के लिए निकल गया। मारपीट कर कार, नगदी व मोबाइल छीन लिया जब उन्होंने खरावर मंदिर से रोहतक शहर की ओर कार मोड़ी तो उनमें से एक लड़के ने कहा कि पहले हम झज्जर में अपनी बहन के घर चलेंगे। फिर पीजीआईएमएस रोहतक चलेंगे। समीन ने कहा कि तुमने पीजीआईएमएस रोहतक के लिए कार बुक करवाई थी। इसलिए मैं तुम्हें पीजीआईएमएस रोहतक ही छोड़ दूंगा, हम झज्जर नहीं जाएंगे। तब उन लड़कों ने कहा कि उन्हें बाथरूम जाना है, कार रोक दो। कार रोकी गई और फिर चारों लड़कों ने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और गमछी से मेरा गला घोंटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे जबरन पीछे की सीट पर बैठा दिया और उनमें से एक लड़का कार चलाने लगा। अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से जबरन फोन व 4000 रुपए निकाल लिए। उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे। उसके बाद उन चारों लड़कों ने उसे गांव डीघल के पास छोड़ दिया। चारों लड़के कार, मोबाइल फोन व 4000 रुपए लेकर भाग गए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। रोहतक में मेवात के एक टैक्सी चालक से लूट की वारदात सामने आई है। चार युवकों ने गुरुग्राम से रोहतक के लिए टैक्सी किराये पर ली थी। रास्ते में युवकों ने टैक्सी चालक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उससे टैक्सी व नगदी आदि छीन ली। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मेवात के गांव जलालपुर निवासी समिन ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले स्विफ्ट कार खरीदी थी। इस कार को वह टैक्सी के तौर पर चलाता है। 19 अगस्त की रात को वह अपनी कार में बिलासपुर से गुरुग्राम आ रहा था। रात करीब एक बजे उसे बिलासपुर चौक पर चार लड़के मिले। उन्होंने कार रोकी और गुरुग्राम चलने को कहा। उसने किराया 500 रुपये बताया। उस समय चारों युवक टैक्सी में बैठ गए। रोहतक जाते समय हुई घटना युवकों में से एक ने कहा कि उसके पिता रोहतक पीजीआई में भर्ती हैं और क्या वह टैक्सी से रोहतक पीजीआई जा सकता है। जिस पर समीन ने सहमति जताते हुए किराया 2500 रुपए बताया। उसने चारों को गुरुग्राम के राजीव चौक पर उतार दिया। इसके बाद वह दूसरी सवारी को टैक्सी में बैठाकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी ने फोन करके उसे रोहतक चलने को कहा। उसने चारों लोगों को टैक्सी में बैठाया और रोहतक के लिए निकल गया। मारपीट कर कार, नगदी व मोबाइल छीन लिया जब उन्होंने खरावर मंदिर से रोहतक शहर की ओर कार मोड़ी तो उनमें से एक लड़के ने कहा कि पहले हम झज्जर में अपनी बहन के घर चलेंगे। फिर पीजीआईएमएस रोहतक चलेंगे। समीन ने कहा कि तुमने पीजीआईएमएस रोहतक के लिए कार बुक करवाई थी। इसलिए मैं तुम्हें पीजीआईएमएस रोहतक ही छोड़ दूंगा, हम झज्जर नहीं जाएंगे। तब उन लड़कों ने कहा कि उन्हें बाथरूम जाना है, कार रोक दो। कार रोकी गई और फिर चारों लड़कों ने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और गमछी से मेरा गला घोंटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे जबरन पीछे की सीट पर बैठा दिया और उनमें से एक लड़का कार चलाने लगा। अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से जबरन फोन व 4000 रुपए निकाल लिए। उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे। उसके बाद उन चारों लड़कों ने उसे गांव डीघल के पास छोड़ दिया। चारों लड़के कार, मोबाइल फोन व 4000 रुपए लेकर भाग गए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर