बरवाला में होटल पर फायरिंग:सीसीटीवी में कैद; बाल-बाल बचा युवक; कॉल पर आरोपी बोला- एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे

बरवाला में होटल पर फायरिंग:सीसीटीवी में कैद; बाल-बाल बचा युवक; कॉल पर आरोपी बोला- एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे

हिसार जिले के बरवाला में 2 बाइक सवारों ने होटल पर गोली चलाई। गोली लगने से एक युवक बाल बाल बच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कॉल पर आरोपी ने कहा कि एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे। पुलिस को दी शिकायत में गांव हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन ने बताया कि उन्होंने बरवाला में पुजा नाम से द्वारका कालोनी में होटल किया हुआ है। 20 नवंबर को साय सवा 8 बजे मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप पर कर्णदीप उर्फ शिपड़ उर्फ धोलू निवासी गांव बधावड़ का फोन आया। जिस पर वह मुझे गोली मार देने की धमकी देने लगा। आरोपी बोला एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे
सौरभ ने कहा कि कर्णदीप उर्फ धोलू एक केस में मेरे साथ था। जिसमें नाम न कटवाने पर उसने मुझे एक दो बार पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने अब 20 नवंबर को मुझे फोन पर कहा की एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे। इसके कुछ समय बाद एक बाइक पर 2 लड़के कर्णदीप उर्फ धोलू व सुनील उर्फ गुज्जर होटल की रैकी करके जाते है। दीवार पर मिले गोली के निशान
इसके बाद उसके कुछ समय बाद मैं अपने होटल में मौजूद था औऱ मुझे मेरे होटल के बाहर गोली चलने की आवाज आई। तो मैने होटल से बाहर निकल कर देखा, तो एक बाइक पर दो व्यक्ति मैन रोड़ की तरफ जाते दिखाई दिये। फिर मैने होटल मे लगे कैमरे की CCTV फुटेज चैक की तो सौरभ उर्फ भूरिया उर्फ धोलू निवासी गांव बधावड़ व कालू निवासी गांव बधावड़ जो कर्णदीप का भाई थे। उन्होंने बताया कि चैक करने पर गोली लगने का निशान दीवार पर दिखाई दिया। हिसार जिले के बरवाला में 2 बाइक सवारों ने होटल पर गोली चलाई। गोली लगने से एक युवक बाल बाल बच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कॉल पर आरोपी ने कहा कि एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे। पुलिस को दी शिकायत में गांव हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन ने बताया कि उन्होंने बरवाला में पुजा नाम से द्वारका कालोनी में होटल किया हुआ है। 20 नवंबर को साय सवा 8 बजे मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप पर कर्णदीप उर्फ शिपड़ उर्फ धोलू निवासी गांव बधावड़ का फोन आया। जिस पर वह मुझे गोली मार देने की धमकी देने लगा। आरोपी बोला एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे
सौरभ ने कहा कि कर्णदीप उर्फ धोलू एक केस में मेरे साथ था। जिसमें नाम न कटवाने पर उसने मुझे एक दो बार पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने अब 20 नवंबर को मुझे फोन पर कहा की एक घंटे में तुझे जान से मार देंगे। इसके कुछ समय बाद एक बाइक पर 2 लड़के कर्णदीप उर्फ धोलू व सुनील उर्फ गुज्जर होटल की रैकी करके जाते है। दीवार पर मिले गोली के निशान
इसके बाद उसके कुछ समय बाद मैं अपने होटल में मौजूद था औऱ मुझे मेरे होटल के बाहर गोली चलने की आवाज आई। तो मैने होटल से बाहर निकल कर देखा, तो एक बाइक पर दो व्यक्ति मैन रोड़ की तरफ जाते दिखाई दिये। फिर मैने होटल मे लगे कैमरे की CCTV फुटेज चैक की तो सौरभ उर्फ भूरिया उर्फ धोलू निवासी गांव बधावड़ व कालू निवासी गांव बधावड़ जो कर्णदीप का भाई थे। उन्होंने बताया कि चैक करने पर गोली लगने का निशान दीवार पर दिखाई दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर