शिमला में शाही महात्मा गैंग के 16 तस्कर गिरफ्तार:अब तक 62 आरोपी दबोचे, SP बोले-जड़ से नशा खत्म करने तक जारी रहेगा ऑपरेशन

शिमला में शाही महात्मा गैंग के 16 तस्कर गिरफ्तार:अब तक 62 आरोपी दबोचे, SP बोले-जड़ से नशा खत्म करने तक जारी रहेगा ऑपरेशन

शिमला पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी में शामिल शाही महात्मा गैंग के 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गैंग के 62 लोगों को पकड़ चुकी है। ऑपरेशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने वीरवार को यशवंत सिंह (53) निवासी रोहड़ू, प्रदीप चौहान (25) निवासी रोहड़ू, ललित ठाकुर (29) निवासी रोहड़ू, अमन नेगी (24) रोहड़ू, वृज मोहन (35) रोहड़ू, रवीश (32) रोहड़ू​​​​​​​, विजेंदर रावत (35), मोहित ठाकुर (25), प्रशांत राठौर (30), साहिल ठाकुर (29) रोहड़ू , हितेश ठाकुर (27), हर्ष धांटा (29), सार्थक सूद (27), कुणाल शादरु , जतिन ठाकुर और श्रेयस मेहता (27) साल गिरफ्तार किया है। बता दें कि, शाही महात्मा नाम का यह गैंग जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र में चिट्टा की सप्लाई करता था। यह गैंग लगातार तीन-चार साल से सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग में अभी कुछ और भी तस्कर शामिल हो सकते हैं। क्या बोले एसपी शिमला? SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। इस गिरोह ने सात से आठ करोड़ रुपए की ड्रग मनी अर्जित की थी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने जिला में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस की कार्रवाई सभी नशा तस्कर गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी। इस मामले में भी पुलिस की जांच अभी भी जारी है। क्या है पूरा मामला पुलिस ने इस मामले में एक महीना पहले रोहड़ू क्षेत्र से कश्मीर के एक व्यक्ति को 468 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) तक पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते ही गैंग का भंडाफोड़ किया और इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी है। शिमला पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी में शामिल शाही महात्मा गैंग के 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गैंग के 62 लोगों को पकड़ चुकी है। ऑपरेशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने वीरवार को यशवंत सिंह (53) निवासी रोहड़ू, प्रदीप चौहान (25) निवासी रोहड़ू, ललित ठाकुर (29) निवासी रोहड़ू, अमन नेगी (24) रोहड़ू, वृज मोहन (35) रोहड़ू, रवीश (32) रोहड़ू​​​​​​​, विजेंदर रावत (35), मोहित ठाकुर (25), प्रशांत राठौर (30), साहिल ठाकुर (29) रोहड़ू , हितेश ठाकुर (27), हर्ष धांटा (29), सार्थक सूद (27), कुणाल शादरु , जतिन ठाकुर और श्रेयस मेहता (27) साल गिरफ्तार किया है। बता दें कि, शाही महात्मा नाम का यह गैंग जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र में चिट्टा की सप्लाई करता था। यह गैंग लगातार तीन-चार साल से सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग में अभी कुछ और भी तस्कर शामिल हो सकते हैं। क्या बोले एसपी शिमला? SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। इस गिरोह ने सात से आठ करोड़ रुपए की ड्रग मनी अर्जित की थी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने जिला में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस की कार्रवाई सभी नशा तस्कर गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी। इस मामले में भी पुलिस की जांच अभी भी जारी है। क्या है पूरा मामला पुलिस ने इस मामले में एक महीना पहले रोहड़ू क्षेत्र से कश्मीर के एक व्यक्ति को 468 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) तक पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते ही गैंग का भंडाफोड़ किया और इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर