आगरा में भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का सेंटर बदल दिया गया। इससे फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल नाराज हो गए। शुक्रवार सुबह अपने 50 समर्थकों के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर पहुंच गए। विधायक ने कहा- सेंटर बदलने से करीब 300 छात्रों की परीक्षा छूट गई। कुलपति से परीक्षा नियंत्रक पर सेंटर बदलने के आरोप लगाते हुए जांच की बात कही है। यूनिवर्सिटी की 21 नवंबर से शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी। इसमें 2.79 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के लिए 4 जिलों में 283 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी के कॉलेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में 3 कॉलेज का सेंटर आया था। गुरुवार को पहले दिन की परीक्षा कराई गई, लेकिन अगले दिन सेंटर बदल दिया गया। पेपर लेने नोडल केंद्र पहुंचे तो पता चला सेंटर खत्म
विधायक के बेटे के कॉलेज का सेंटर सीके महाविद्यालय किरावली में गया था। पहले दिन ही परीक्षा इसी कॉलेज में हुई। उधर, रात 11 बजे तक तीन कॉलेजों के सेंटर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में थे, लेकिन सुबह जब कॉलेज का स्टाफ नोडल केंद्र पर पेपर लेने पहुंचा तो बताया गया कि सेंटर खत्म कर दिया गया है। विधायक चौधरी बाबूलाल कुलपति प्रो. आशु रानी के खंदारी परिसर के आवास पर पहुंच गए। केंद्र बदलने की शिकायत की। परीक्षा नियंत्रक को बताया दोषी
विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी ने कहा- मैंने कुलपति से मुलाकात की है। कुलपति का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने अपने स्तर से ही सेंटर बदल दिए हैं। उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। वे परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में स्पष्टीकरण लेंगी। बता दें कि रात में एक सांसद भी कुलपति से मिलने पहुंचे थे। 300 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए
विधायक के बेटे के कॉलेज के बहुत से छात्रों को बदले परीक्षा केंद्र की जानकारी हो गई थी। लेकिन, तमाम ऐसे भी छात्र थे, जिन्हें पता ही नहीं चला। उनकी परीक्षा छूट गई। छात्र जब सीके कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि अब यहां भी आपकी परीक्षा नहीं है। अब आपका सेंटर 10 किलोमीटर दूर मंगूर्रा स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में है। इस वजह लगभग 300 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। दूसरे कॉलेजों में भी सुबह परीक्षा के बाद शाम को केंद्र बदला
यूनिवर्सिटी ने ऐसा और कॉलेजों के साथ किया। गुरुवार को कलावती देवी महाविद्यालय को दो कॉलेजों का सेंटर बनाया था। कॉलेज संचालक के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने ठा. तेजसिंह महाविद्यालय और गणपति डिग्री कॉलेज की परीक्षा पहले दिन कराई। गुरुवार शाम 7 बजे यूनिवर्सिटी ने केंद्र से दोनों कॉलेजों को हटा दिया। डॉ. बीपीएस कॉलेज को केंद्र बना दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश पर केंद्र बदलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। —————– ये खबर भी पढ़िए- BJP विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने पर भड़के: आगरा में बोले- 5 बार का विधायक हूं, क्या नीचे बैठूं, ये क्या तरीका है आगरा में भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर कुर्सी न मिलने की वजह से भड़क गए। कार्यक्रम के बीच ही उन्होंने आयोजकों पर चिल्ला-चिल्लाकर भड़ास निकाली। कहा- 5 बार का विधायक हूं। क्या हम नीचे बैठेंगे। तीन और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी। ये कोई तरीका है क्या? छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखकर BJP के ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी नाराज हो गए। उन्हें भी मंच पर कुर्सी नहीं मिली थी। वह भी कहने लगे कि आयोजकों को व्यवस्था करने का सलीका ही नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… SSP के बंगले पर सिपाही ने खुद को गोली मारी: सहारनपुर में ड्यूटी के दौरान सुसाइड किया, मेरठ का रहने वाला था सहारनपुर में SSP के बंगले पर ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को गोली मार ली। गुरुवार रात 1 बजे उसने सुसाइड किया। गोली की आवाज सुनकर SSP आवास में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े तो उन्हें सिपाही लहूलुहान मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही की पहचान मेरठ के बहसूमा थाना के गांव मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार (37) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का सेंटर बदल दिया गया। इससे फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल नाराज हो गए। शुक्रवार सुबह अपने 50 समर्थकों के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर पहुंच गए। विधायक ने कहा- सेंटर बदलने से करीब 300 छात्रों की परीक्षा छूट गई। कुलपति से परीक्षा नियंत्रक पर सेंटर बदलने के आरोप लगाते हुए जांच की बात कही है। यूनिवर्सिटी की 21 नवंबर से शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी। इसमें 2.79 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के लिए 4 जिलों में 283 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी के कॉलेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में 3 कॉलेज का सेंटर आया था। गुरुवार को पहले दिन की परीक्षा कराई गई, लेकिन अगले दिन सेंटर बदल दिया गया। पेपर लेने नोडल केंद्र पहुंचे तो पता चला सेंटर खत्म
विधायक के बेटे के कॉलेज का सेंटर सीके महाविद्यालय किरावली में गया था। पहले दिन ही परीक्षा इसी कॉलेज में हुई। उधर, रात 11 बजे तक तीन कॉलेजों के सेंटर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में थे, लेकिन सुबह जब कॉलेज का स्टाफ नोडल केंद्र पर पेपर लेने पहुंचा तो बताया गया कि सेंटर खत्म कर दिया गया है। विधायक चौधरी बाबूलाल कुलपति प्रो. आशु रानी के खंदारी परिसर के आवास पर पहुंच गए। केंद्र बदलने की शिकायत की। परीक्षा नियंत्रक को बताया दोषी
विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी ने कहा- मैंने कुलपति से मुलाकात की है। कुलपति का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने अपने स्तर से ही सेंटर बदल दिए हैं। उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। वे परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में स्पष्टीकरण लेंगी। बता दें कि रात में एक सांसद भी कुलपति से मिलने पहुंचे थे। 300 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए
विधायक के बेटे के कॉलेज के बहुत से छात्रों को बदले परीक्षा केंद्र की जानकारी हो गई थी। लेकिन, तमाम ऐसे भी छात्र थे, जिन्हें पता ही नहीं चला। उनकी परीक्षा छूट गई। छात्र जब सीके कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि अब यहां भी आपकी परीक्षा नहीं है। अब आपका सेंटर 10 किलोमीटर दूर मंगूर्रा स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में है। इस वजह लगभग 300 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। दूसरे कॉलेजों में भी सुबह परीक्षा के बाद शाम को केंद्र बदला
यूनिवर्सिटी ने ऐसा और कॉलेजों के साथ किया। गुरुवार को कलावती देवी महाविद्यालय को दो कॉलेजों का सेंटर बनाया था। कॉलेज संचालक के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने ठा. तेजसिंह महाविद्यालय और गणपति डिग्री कॉलेज की परीक्षा पहले दिन कराई। गुरुवार शाम 7 बजे यूनिवर्सिटी ने केंद्र से दोनों कॉलेजों को हटा दिया। डॉ. बीपीएस कॉलेज को केंद्र बना दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश पर केंद्र बदलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। —————– ये खबर भी पढ़िए- BJP विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने पर भड़के: आगरा में बोले- 5 बार का विधायक हूं, क्या नीचे बैठूं, ये क्या तरीका है आगरा में भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर कुर्सी न मिलने की वजह से भड़क गए। कार्यक्रम के बीच ही उन्होंने आयोजकों पर चिल्ला-चिल्लाकर भड़ास निकाली। कहा- 5 बार का विधायक हूं। क्या हम नीचे बैठेंगे। तीन और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी। ये कोई तरीका है क्या? छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखकर BJP के ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी नाराज हो गए। उन्हें भी मंच पर कुर्सी नहीं मिली थी। वह भी कहने लगे कि आयोजकों को व्यवस्था करने का सलीका ही नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… SSP के बंगले पर सिपाही ने खुद को गोली मारी: सहारनपुर में ड्यूटी के दौरान सुसाइड किया, मेरठ का रहने वाला था सहारनपुर में SSP के बंगले पर ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को गोली मार ली। गुरुवार रात 1 बजे उसने सुसाइड किया। गोली की आवाज सुनकर SSP आवास में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े तो उन्हें सिपाही लहूलुहान मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही की पहचान मेरठ के बहसूमा थाना के गांव मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार (37) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर