फतेहाबाद ब्लाक समिति चेयरपर्सन की कुर्सी पर खतरा:अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीसी से मिले सदस्य; बोले- काम में किया जा रहा भेदभाव

फतेहाबाद ब्लाक समिति चेयरपर्सन की कुर्सी पर खतरा:अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीसी से मिले सदस्य; बोले- काम में किया जा रहा भेदभाव

फतेहाबाद के ब्लाक समिति के सदस्य चेयरपर्सन पूजा रानी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आज ब्लाक समिति सदस्य एडीसी राहुल महाजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख की मांग की। इससे पहले रतिया और भट्टू के सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग की मांग कर चुके हैं, जिस पर बीते दिन प्रशासन ने 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे भट्टू ब्लाक व शाम 4 बजे रतिया ब्लाक समिति के सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग के बुलाई है। 22 सदस्यों के साथ होने का दावा फतेहाबाद ब्लाक समिति में 30 सदस्य शामिल हैं। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 20 सदस्य मीटिंग में होने जरूरी हैं। आज ज्ञापन देने पहुंचे सदस्यों ने उनके पास 22 लोगों की संख्या होने का दावा किया और बताया कि आज 21 सदस्य ज्ञापन देने पहुंचे हैं। एडीसी ने जल्द ही मीटिंग की तारीख का आश्वासन दिया है। चेयरपर्सन पर भेदभाव का आरोप एडीसी से मिलने पहुंचे ब्लाक समिति सदस्य वीरेंद्र भादू एडवोकेट, सीमा रानी आदि ने बताया कि चेयरपर्सन पूजा रानी द्वारा ब्लाक समिति के वार्डों में भेदभाव से काम करवाया जा रहा है। किसी वार्ड में काम ज्यादा हो रहे हैं, तो किसी में काम हो ही नहीं रहे। जिस कारण सदस्यों में अविश्वास है और सदस्य नाराज हैं। रतिया व भट्टू ​​​​​​​ब्लाक समिति प्रधान के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव बता दें कि रतिया और भट्टू के ब्लाक समिति प्रधानों की कुर्सी के ऊपर पहले से ही खतरा मंडराया हुआ है। हालांकि वहां कारण राजनीतिक हैं, लेकिन फतेहाबाद में अविश्वास का कारण भेदभाव बताया गया है। इससे पहले 8 नवंबर को भट्टू ब्लाक समिति के 16 सदस्य डीसी से मिले थे और चेयरपर्सन ज्योति लूणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी, जिसके बाद 18 तारीख को मीटिंग का समय तय कर दिया गया था, लेकिन 18 तारीख को एडीसी छुट्टी पर चले गए। वहीं तीन दिन पहले रतिया ब्लाक समिति के 16 सदस्य हस्ताक्षरित मांग पत्र लेकर डीसी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया था और उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए डेट की मांग की थी। फतेहाबाद के ब्लाक समिति के सदस्य चेयरपर्सन पूजा रानी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आज ब्लाक समिति सदस्य एडीसी राहुल महाजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख की मांग की। इससे पहले रतिया और भट्टू के सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग की मांग कर चुके हैं, जिस पर बीते दिन प्रशासन ने 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे भट्टू ब्लाक व शाम 4 बजे रतिया ब्लाक समिति के सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग के बुलाई है। 22 सदस्यों के साथ होने का दावा फतेहाबाद ब्लाक समिति में 30 सदस्य शामिल हैं। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 20 सदस्य मीटिंग में होने जरूरी हैं। आज ज्ञापन देने पहुंचे सदस्यों ने उनके पास 22 लोगों की संख्या होने का दावा किया और बताया कि आज 21 सदस्य ज्ञापन देने पहुंचे हैं। एडीसी ने जल्द ही मीटिंग की तारीख का आश्वासन दिया है। चेयरपर्सन पर भेदभाव का आरोप एडीसी से मिलने पहुंचे ब्लाक समिति सदस्य वीरेंद्र भादू एडवोकेट, सीमा रानी आदि ने बताया कि चेयरपर्सन पूजा रानी द्वारा ब्लाक समिति के वार्डों में भेदभाव से काम करवाया जा रहा है। किसी वार्ड में काम ज्यादा हो रहे हैं, तो किसी में काम हो ही नहीं रहे। जिस कारण सदस्यों में अविश्वास है और सदस्य नाराज हैं। रतिया व भट्टू ​​​​​​​ब्लाक समिति प्रधान के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव बता दें कि रतिया और भट्टू के ब्लाक समिति प्रधानों की कुर्सी के ऊपर पहले से ही खतरा मंडराया हुआ है। हालांकि वहां कारण राजनीतिक हैं, लेकिन फतेहाबाद में अविश्वास का कारण भेदभाव बताया गया है। इससे पहले 8 नवंबर को भट्टू ब्लाक समिति के 16 सदस्य डीसी से मिले थे और चेयरपर्सन ज्योति लूणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी, जिसके बाद 18 तारीख को मीटिंग का समय तय कर दिया गया था, लेकिन 18 तारीख को एडीसी छुट्टी पर चले गए। वहीं तीन दिन पहले रतिया ब्लाक समिति के 16 सदस्य हस्ताक्षरित मांग पत्र लेकर डीसी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया था और उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए डेट की मांग की थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर