कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह 18वें राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा लगातार आगे चल रही है। भाजपा से रामवीर ठाकुर को 107163 वोट मिले हैं। वहीं सपा के हाजी रिजवान को 12174 वोट मिले हैं। बसपा के रफ्तुल्ला को 601 वोट मिले हैं। अब तक रामवीर को कुल पोल का करीब 86 फीसदी वोट मिला है। भाजपा ने यहां 94989 वोटों की लीड हासिल की।
मुरादाबाद में मंडी समिति में सुबह 8 बजे से 14 टेबल पर मतों की गिनती शुरू हुई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू हुआ। कुल 32 राउंड की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह 18वें राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा लगातार आगे चल रही है। भाजपा से रामवीर ठाकुर को 107163 वोट मिले हैं। वहीं सपा के हाजी रिजवान को 12174 वोट मिले हैं। बसपा के रफ्तुल्ला को 601 वोट मिले हैं। अब तक रामवीर को कुल पोल का करीब 86 फीसदी वोट मिला है। भाजपा ने यहां 94989 वोटों की लीड हासिल की।
मुरादाबाद में मंडी समिति में सुबह 8 बजे से 14 टेबल पर मतों की गिनती शुरू हुई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू हुआ। कुल 32 राउंड की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में PRD जवान पर चढ़ाई गाड़ी, बीच सड़क पर खड़ी कार हटाने को कहा तो भड़का
यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में PRD जवान पर चढ़ाई गाड़ी, बीच सड़क पर खड़ी कार हटाने को कहा तो भड़का गोरखपुर में दबंग ने PRD जवान पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की। दबंग ने तेज रफ्तार कार PRD जवान के ऊपर चढ़ाते हुए अपनी कार गड्ढे में उतार दी। जिसके PRD जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रामगढ़ताल इलाके बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुधवार शाम की है। घायल PRD जवान अस्पताल में इलाज करने के बाद पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर अखिलेश बोले-आशा है…अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। इसके बाद फिर बुधवार को X पर पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है। लिखा-वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है…और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। मुरादाबाद में महिला की गला काटकर हत्या, एक हाथ पर आकांक्षा, दूसरे पर मोहित लिखा मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी पड़ी थी। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर खालिस्तानी आंतकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: गुरविंदर के 3, जश्नप्रीत के 1 और वीरेंद्र को लगी 2 गोली पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। गुरविंदर को तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें एक गोली सिर में, एक गोली कंधे में और तीसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। आरोपी जसनप्रीत यूपी पुलिस की एक गोली लगने के बाद ही ढेर हो गया था। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी वीरेंद्र सिंह को दो गोलियां लगी थीं। जिसमें से एक गोली उसके कंधे पर और दूसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर पीलीभीत पहुंची NIA और ATS; खालिस्तानी आतंकियों की मददगारों की तलाश 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद बुधवार को NIA और ATS की टीम पीलीभीत पहुंची। NIA को खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले लोगों की तलाश है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पीलीभीत में खालिस्तानियों के स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकते हैं। टीम के साथ पीलीभीत पुलिस भी है। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया था। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया था। पन्नू अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। यहां पढ़ें पूरी खबर देवरिया में वीडियो कॉल कर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका के मना करने पर भी नहीं माना देवरिया में प्रेमिका से फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत प्रेमी ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी का बेटा असगर अली (21 वर्ष) बिजली मिस्त्री था। असगर की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका का कॉल किया था। दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर लड़के ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… एल्विश के मोबाइल का डेटा रिकवर करेगी नोएडा पुलिस; रालोद नेता पर महिला से छेड़खानी की FIR यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर डेटा की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइलों में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर
फतेहगढ़ साहिब में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या:पिता की हालत से थी परेशान, सड़क हादसे में हुए घायल, पुलिस की कार्रवाई जीरो
फतेहगढ़ साहिब में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या:पिता की हालत से थी परेशान, सड़क हादसे में हुए घायल, पुलिस की कार्रवाई जीरो फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ में ओपी बांसल स्कूल की वैन से गत 6 जुलाई को हुए हादसे के संबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं इस हादसे में घायल बाइक सवार अभय तिवारी कोमा में है। जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। 23 दिनों में जब कोई एफआईआर नहीं हुई तो पिता की हालत को देखकर दुखी हुए 14 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। लड़की की खुदकुशी के बाद परिवार और मोहल्ला निवासी थाने पहुंचे। वहां रोष जताया गया। वैन ड्राइवर और स्कूल मालिकों खिलाफ एफआईआर की मांग की गई। साथ ही जीटी रोड जाम करने की चेतावनी भी दी। इलाज का भरोसा देकर मुकर गए स्कूल वाले घायल की पत्नी रितु ने बताया कि उसके पति अभय तिवारी मिल में काम करते थे। 6 जुलाई को उसके पति बाइक से जा रहे थे तो ओम प्रकाश (ओपी) बांसल स्कूल की वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल उसके पति को स्थानीय सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। हादसे के बाद स्कूल वाले बोलते रहे कि वे इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे। किसी प्रकार की कार्रवाई न कराई जाए। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्कूल वाले 10-20 हजार रुपए देने के बाद पल्ला झाड़ गए। जबकि, उसके घायल पति की हालत यह है कि वे कोमा में हैं। कोई सुध बुध नहीं है। चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के अस्पताल से जवाब देकर घर भेज दिया गया है। पुलिस ने उन्हें कोई इंसाफ नहीं दिलाया। पिता की हालत देख बेटी ने फंदा लगाया रितु ने बताया कि रविवार को उसके पति के नाक से अचानक पाइप निकली तो वह काफी तड़पने लगे। छोटी बेटी अंजलि से यह दर्द नहीं देखा गया। अंजलि ने उसे बोला कि पिता को जल्दी अस्पताल लेकर जाओ। वह अपनी बड़ी बेटी को साथ लेकर पति को अस्पताल ले गई। बाद में अंजलि ने घर का कमरा बंद करके फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। अंजलि की उम्र करीब 14 साल थी और वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी। वहीं थाने में मौजूद अभय के भतीजे कन्हैया तिवारी और मोहल्ले में क्लीनिक चलाने वाली निशा ने कहा कि अंजलि की मौत के लिए सीधे तौर पर स्कूल के मालिक और पुलिस जिम्मेदार हैं। अगर स्कूल मालिकों खिलाफ एफआईआर दर्ज न की गई तो वे जीटी रोड जाम करेंगे। रिमट यूनिवर्सिटी वालों का ही स्कूल बता दें की ओपी बांसल स्कूल भी रिमट यूनिवर्सिटी के मालिकों का ही है जहां कुछ दिन पहले लोहे की प्लेट गिरने से लाइब्रेरी में काम करने वाली एक युवती की मौत हो गई थी। अब 14 वर्षीय बेटी की खुदकुशी के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के दोष लगाए और स्कूल मालिकों पर मामला दर्ज करने की मांग की। बयानों के मुताबिक कार्रवाई करेंगे- एसएचओ मंडी गोबिंदगढ़ थाना एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने कहा कि सड़क हादसे के बाद घायल के परिवार की तरफ से बयान दर्ज नहीं कराए गए थे। दोनों पक्षों में राजीनामे की बात चल रही थी। अगर पुलिस के पास बयान दर्ज कराए होते तो कार्रवाई जरूर करते। वहीं अब घायल की बेटी की खुदकुशी का मामला सामने आया है। जो भी बयान परिवार के लोग दर्ज कराएंगे। उनके मुताबिक बनती कार्रवाई करेंगे।
होशियारपुर डीसी और एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च:चब्बेवाल विधानसभा उप चुनाव, बुधवार को छुट्टी घोषित, कल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
होशियारपुर डीसी और एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च:चब्बेवाल विधानसभा उप चुनाव, बुधवार को छुट्टी घोषित, कल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां पंजाब में होशियारपुर की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। बुधवार की सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जबकि गिनती 23 नवंबर को होगी। गौरतलब है कि चब्बेवाल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 159432 मतदाता हैं, जिनमें 83704 पुरुष, 75724 महिला और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 600 सेवा मतदाता हैं जिनमें 571 पुरुष और 29 महिलाएं हैं जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 205 है।। पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जाएंगी। मतदान दलों की रवानगी और मतगणना केंद्र पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उपायुक्त एवं एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने चब्बेवाल में फ्लैग मार्च भी निकाला। एसएसपी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के अलावा 1500 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। शराब की दुकानें रहेंगी बंद उपायुक्त ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सोमवार को शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो गया है। इसी प्रकार, शराब की दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगी जबकि मैरिज पैलेसों/होटल मालिकों को भी प्रोटोकॉल के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को जिले के सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति नहीं है। उपायुक्त मित्तल ने कहा कि इस अवधि के दौरान एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल पर भी प्रतिबंध है। चब्बेवाल हलके में वोट रखने वाली पंजीकृत फैक्टरियों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों को भी 20 नवंबर को वोट डालने का मौका मिलेगा।