अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ पालकी वालों की हड़ताल हुई उग्र, पुलिस से हुई झड़प
कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ पालकी वालों की हड़ताल हुई उग्र, पुलिस से हुई झड़प <p style=”text-align: justify;”>श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्ट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार (25 नवंबर) को इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे पोनी, पिट्ठू और पालकी वालों पर पुलिस ने लाठी भांजी. कटरा में श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक के दुकानदारों और यात्रा ट्रैक पर चलने वाले घोड़े, पिट्ठू और पालकी वालों की हड़ताल आज (26 नवंबर) उस समय उग्र हो गई, जब पुलिस वालों ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हुई झड़प<br /></strong>सोमवार (25 नवंबर) को श्राइन बोर्ड के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी कटरा के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था. इसी प्रदर्शन के कारण यात्रियों को भी खासी दिक्कतें हो रही थी. जबरदस्त प्रदर्शन के बीच, लगे ट्रैफिक जाम को हटाने के लिए जब पुलिस बल वहां पहुंची तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पहले तो बहस हुई और फिर वह बहस कहा सुनी में तब्दील हो गई. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस वालों को काफी चोट भी आई है फिर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदर्शनकारी का श्राइन बोर्ड पर आरोप<br /></strong>हड़ताल कर रहे प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि इस रोपवे से उनका धंधा चौपट हो जाएगा. प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि इस रोपवे के शुरू होने से पहले श्राइन बोर्ड ने यह वादा किया था कि सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा लेकिन अब श्राइन बोर्ड उनसे बात नहीं कर रहा. वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि कटरा के सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा. मनोज सिन्हा ने कहा कि कटरा के लोगों की बात सुनने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस बीच इस हड़ताल का व्यापक असर कटरा और श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दिख रहा है. घोड़े पालकी और पिट्टू ना मिलने से महिलाओं बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जम्मू-कश्मीर में बिजली की भारी कमी का करना पड़ सकता है सामना, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-electricity-problems-increase-low-production-and-power-liability-that-increases-to-crore-ann-2830743″ target=”_self”>जम्मू-कश्मीर में बिजली की भारी कमी का करना पड़ सकता है सामना, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी</a></strong></p>
पार्किंग में आग से बचने के उपकरण नहीं थे:वाराणसी में जला 2000 लीटर पेट्रोल, टेढ़े हुए खंबे, आरोप- कर्मचारी यहां खाना बनाते हैं
पार्किंग में आग से बचने के उपकरण नहीं थे:वाराणसी में जला 2000 लीटर पेट्रोल, टेढ़े हुए खंबे, आरोप- कर्मचारी यहां खाना बनाते हैं ’28 तारीख को दोपहर 3 बजे हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन कैंट स्टेशन (वाराणसी) से लेकर गया था। उसके पहले अपनी ग्लैमर बाइक पार्किंग में खड़ी की थी। उसी दिन रात में लखनऊ से डाउन में 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन लेकर मुगलसराय स्टेशन पहुंचा था। वहां से वाराणसी आया अपनी बाइक लेने तो देखा पार्किंग में बाइक धू-धू कर जल रही थी। मेरी हिम्मत नहीं हुई कि अंदर जा पाता और अपनी बाइक को निकाल पाता।’ ये कहना है वाराणसी के राजीव रंजन का जो रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा मेरी गाड़ी का कागज भी उसी में था। चेचिस नंबर भी नहीं निकल सकता। कैसे क्लेम होगा पता नहीं। इसी तरह कई अन्य एम्प्लाई भी अपनी गाड़ियों के चेचिस नंबर की तलाश में लगे हुए थे। वाराणसी के कैंट स्टेशन के जीआरपी थाने की दीवार से 5 कदम की दूरी पर बने रेलवे एम्प्लाई पार्किंग में शुक्रवार-शनिवार की रात डेढ़ बजे शार्ट सर्किट से आग लगी और धू-धू कर 198 बाइक जल उठी। इन गाड़ियों में भरा 2 हजार लीटर पेट्रोल जब धमाके के साथ जलना शुरू हुआ तो लोगों में हड़कंप मच गया। 3 बजे के बाद आग पर 6 दमकल ने काबू पाया। मौके पाए सीओ जीआरपी पहुंचे और दोपहर बाद प्रयागराज से एसपी जीआरपी भी पहुंचे और जांच की। वहीं रेलवे ने इस मामले में दो टेक्नीशियन और मौके मौजूद पर ड्यूटी कर्मचारी को निलंबित कर जांच कमेटी बना दी है। वहीं आरपीएफ ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। साल 2006 में आतंकी धमाके का दंश झेल चुके वाराणसी कैंट स्टेशन पर लगी आग के बाद एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में दैनिक भास्कर ने पार्किंग एरिया, बाइक के मालिक और अधिकारियों से बात कर इस घटना के बारे में जानने की कोशिश की इस दौरान हमें कई वीडियो भी मिले । पेश है खास रिपोर्ट… सबसे पहले हम जानेंगे रेलवे के कर्मचारियों से की उन्होंने गाड़ी कब पार्क की थी और किस कारण यहां गाड़ियां जली… कर्मचारी यहां बनाते थे खाना और चाय
लोको पायलट आरपी गुप्ता ने बताया- हम रोजाना यहां गाड़ी खड़ी करते हैं। हम शाम 4 बजे ड्यूटी पर गए थे। आज सुबह 5 बजे आये तो देखा कि हमारे वॉट्सऐप पर मैसेज था की बाइक जल गई। हम यहां पहुंचे तो देखा बाइक जलकर राख हो चुकी है। आरपी गुप्ता ने आरोप लगाया कि यहां जो कर्मचारी थे वो बैठकर खाना बनाते थे सामने प्लेट और जली हुई कप और गिलास पड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि शार्ट सर्किट से इतनी भयानक आग कैसे लगी। पहले एक बाइक में लगी थी आग, लापरवाही बच सकती थी और बाइक
एएनपी अमित कुमार सिंह ने बताया – हमने 29 तारीख को 1 बजकर 45 मिनट पर दोपहर में गाड़ी पार्क की थी और ट्रेन संख्या 4213 लेकर गए थे। आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर 4214 लेकर आये हैं। हमारी गाड़ी भी जलकर राख हो गई है। अमित ने बताया यहां पहले एक गाड़ी में आग लगी थी। उसके बाद अन्य गाड़ियों ने आग पकड़ी अधिकारी चाहते तो आग बुझाई जा सकती थी पर ऐसा नहीं हुआ। 198 गाड़ियां जल गईं। स्टेशन पर लगी आग तो क्या होगा
चंद्रेश्वर प्रसाद लोको पायलट की स्कूटी यहां रखी थी। उन्होंने बताया की स्कूटी गलकर खत्म हो चुकी है। यहां अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसकी वजह से यहां आग लगी तो उसे फौरन नहीं बुझाया जा सके। रेलवे को देखना होगा वरना कल को स्टेशन पर आग लगेगी तो कैसे उसे रोका जाएगा। NRMU ने मांगा रेलवे से मुआवजा
खबर मिलते ही सुबह NRMU (नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन) के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एम्प्लाई ने यहां प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि यह अग्निकांड रेलवे की पार्किंग में हुई है इसलिए इसका मुआवजा रेलवे दे। वहीं उन्होंने इस लापरवाही बताया और जांच की बात कही। अब हम जानेंगे अधिकारियों ने आग पर क्या जानकारी दी ? और रेलवे ने किसे निलंबित किया ? रात साढ़े दस बजे भी लगी थी एक बाइक में आग
जीआरपी एसपी अभिषेक यादव ने बताया – ‘शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे के आस-पास एक बाइक में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसे तत्परता दिखाते हुए बुझा लिया गया था। मौके पर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा स्टेशन अधीक्षक भी पहुंचे थे। इस दौरान टेक्नीशियन भी बुलाये गए और उन्होंने तार को काटकर अलग कर दिया। आग पर काबू पाने के बाद सभी अधिकारी सुरक्षा जांच के बाद वापस चले गए। खुला हुआ तार छोड़ने से हुआ अग्निकांड
जीआरपी के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया- इस दौरान टेक्नीशियन की लापरवाही से तार खुले छोड़ दिए गए और उन्हें पैक नहीं किया गया। जिसमें रात 1 बजे के आस-पास शार्ट सर्किट हुआ और फिर से आग लग गई जिसे रोका नहीं जा सका और पूरी पार्किंग उसकी चपेट में आ गयी। 200 गाड़ियां बनी आग का गोला
एसपी जीआरपी ने बताया- इस अग्निकांड में करीब 200 बाइक जल गई हैं। जो एकदम खत्म हो गई हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके अलावा सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हम रिपोर्ट के आधार पर कर रहे हैं कार्रवाई
इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया -हमारे पास जो रिपोर्ट आयी है। उससे हमने दो टेक्नीशियन और पार्किंग एम्प्लाइ को निलंबित कर दिया है। जांच कमेटी बना दी है जो जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट हमने सिगरा थाने में दर्ज करवाते हुए डायरी इंट्री करवा दी है। इस संबंध में निर्णय मंडल मुख्यालय ही ले पायेगा। आज जीएम साहब का विजिट है। ऐसे में उनसे बात नहीं हो पाई है। शाम में मै बता करूंगा। इसके अलावा रेलवे हमेशा अपने इम्प्लाई के साथ खड़ा है। अब जानिए रेलवे की तरफ से क्या है आग बुझाने की व्यवस्था और पार्किंग से कितनी दूर पर था अग्निशमन का नोजल ? क्या उसने काम किया ? वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रोजाना 80 हजार यात्री आते और जाते हैं। प्लेटफार्म नंबर एक पर हर समय 2 हजार लोगों की भीड़ होती है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में 5 हजार मौजूद रहते हैं। ऐसे में यहां आग बुझाने के इंतजाम क्या है। इसे भी हमने देखा। पार्किंग से 5 कदम पर है फायर नोजल, जिसने नहीं किया काम
पार्किंग से चंद कदम दूर ही रेलवे स्टेशन का फायर सिस्टम का नोजल है। आग लगने के बाद सबसे पहले इस नोजल को खोलने की कोशिश की गई। पर आरपीएफ के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया- जब आग की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, तो रेलवे की बिल्डिंग में लगे आग बुझाने के नोजल को खोलने की कोशिश की पर पहले तो वह नहीं खुला लेकिन खुला तो उसमें से एक भी बूंद पानी नहीं गिरा। यदि फायर टेंडर मौके पर नहीं आये होते तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।
पूर्व गृह मंत्री का सोशल मीडिया पर ट्वीट:अनिल विज बोलें डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी
पूर्व गृह मंत्री का सोशल मीडिया पर ट्वीट:अनिल विज बोलें डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर लिखा कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी। अनिल विज ने किसको लेकर ये तंज कसा है, ये तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राहुल गांधी पर भी बोला था हमला बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया था। अनिल विज ने लिखा था कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो, मैं पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाति में लिखा जाएगा।