कटेहरी में 33 साल बाद बीजेपी जीत की ओर:19वें राउंड में धर्मराज निषाद 10 हजार वोट से आगे, शोभावती पीछे

कटेहरी में 33 साल बाद बीजेपी जीत की ओर:19वें राउंड में धर्मराज निषाद 10 हजार वोट से आगे, शोभावती पीछे

अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर