जलालाबाद में पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग:कोठी में खड़ी कार को लगाई आग, सीसीटीवी कैमरों को लेकर हुआ था विवाद

जलालाबाद में पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग:कोठी में खड़ी कार को लगाई आग, सीसीटीवी कैमरों को लेकर हुआ था विवाद

फाजिल्का के जलालाबाद में बीती रात पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग करने का मामला सामना आया है। आरोपियों ने पूर्व सरपंच की कार को आग लगा दी गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है l मामला, गांव चक मननेवाला का है। जहां देर रात करीब 1:30 बजे दो लोगों द्वारा पूर्व सरपंच के घर में दाखिल होकर पहले कार को आग लगाई गई और उसके बाद फायरिंग की गई l पूर्व सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है उसके द्वारा उनके घर के सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर तकरार की गई थी l आरोपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध किया जा रहा था l पंचायत में नहीं आया आरोपी व्यक्ति इसे लेकर उनके साथ विवाद भी किया गया और उसके कैमरे भी तोड़े गए l इस बात को लेकर पंचायत द्वारा आरोपी व्यक्ति को बुलाया गया था l जिसने पंचायत में आना भी मुनासिब नहीं समझा। इसी रंजिश के चलते उसके द्वारा बीती रात उनके घर के कैमरों पर पहले टेप लगा दी गई l फिर उसके बाद कोठी में दाखिल होकर कार को आग लगा दी l आग लगाने के कुछ समय बाद उसके द्वारा अपने अन्य साथी सहित फायरिंग भी की गई l पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है l वह मौके पर पहुंचे है और जांच कर रहे हैं l इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का के जलालाबाद में बीती रात पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग करने का मामला सामना आया है। आरोपियों ने पूर्व सरपंच की कार को आग लगा दी गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है l मामला, गांव चक मननेवाला का है। जहां देर रात करीब 1:30 बजे दो लोगों द्वारा पूर्व सरपंच के घर में दाखिल होकर पहले कार को आग लगाई गई और उसके बाद फायरिंग की गई l पूर्व सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है उसके द्वारा उनके घर के सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर तकरार की गई थी l आरोपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध किया जा रहा था l पंचायत में नहीं आया आरोपी व्यक्ति इसे लेकर उनके साथ विवाद भी किया गया और उसके कैमरे भी तोड़े गए l इस बात को लेकर पंचायत द्वारा आरोपी व्यक्ति को बुलाया गया था l जिसने पंचायत में आना भी मुनासिब नहीं समझा। इसी रंजिश के चलते उसके द्वारा बीती रात उनके घर के कैमरों पर पहले टेप लगा दी गई l फिर उसके बाद कोठी में दाखिल होकर कार को आग लगा दी l आग लगाने के कुछ समय बाद उसके द्वारा अपने अन्य साथी सहित फायरिंग भी की गई l पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है l वह मौके पर पहुंचे है और जांच कर रहे हैं l इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर