पानीपत में अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार:दो देसी कट्‌टे और गोलियां बरामद, दोस्तों में रौब दिखाने के लिए रखते थे, यूपी से लाए

पानीपत में अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार:दो देसी कट्‌टे और गोलियां बरामद, दोस्तों में रौब दिखाने के लिए रखते थे, यूपी से लाए

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो देसी कट्‌टे, दो गोलियां मिली है। आरोपियों की पहचान अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा और सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना के रूप में हुई है। शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यूपी के सहारनपुर से खरीद कर लाया था देसी कट्‌टा
जानकारी देते हुए सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में दिल्ली पैरलल नहर स्थित बुड़शाम पुल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध किस्म का एक युवक पानीपत की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन उर्फ भीम पुत्र रामकुमार निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो लोडेड मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह उक्त देसी पिस्तौल व गोली दोस्तों में रोब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से खरीदकर लाया था। सोनू ने 4 दिन पहले की थी हत्या
इसी प्रकार सीआईए टू की दूसरी टीम ने शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चुलकाना रोड पर आरोपी सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना को अवैध देसी पिस्तौल व एक गोली सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दोस्तों में रौब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से 7 हजार रुपए में खरीदकर लाने के बारे में स्वीकार किया। गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि सोनू ने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 18 नवंबर की देर शाम चुलकाना रोड पर कॉलेज के पास चुलकाना निवासी लालचंद(36) की चाकू से गोदकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो देसी कट्‌टे, दो गोलियां मिली है। आरोपियों की पहचान अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा और सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना के रूप में हुई है। शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यूपी के सहारनपुर से खरीद कर लाया था देसी कट्‌टा
जानकारी देते हुए सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में दिल्ली पैरलल नहर स्थित बुड़शाम पुल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध किस्म का एक युवक पानीपत की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन उर्फ भीम पुत्र रामकुमार निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो लोडेड मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह उक्त देसी पिस्तौल व गोली दोस्तों में रोब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से खरीदकर लाया था। सोनू ने 4 दिन पहले की थी हत्या
इसी प्रकार सीआईए टू की दूसरी टीम ने शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चुलकाना रोड पर आरोपी सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना को अवैध देसी पिस्तौल व एक गोली सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दोस्तों में रौब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से 7 हजार रुपए में खरीदकर लाने के बारे में स्वीकार किया। गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि सोनू ने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 18 नवंबर की देर शाम चुलकाना रोड पर कॉलेज के पास चुलकाना निवासी लालचंद(36) की चाकू से गोदकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर