हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दो सेक्रेटरी शिमला आ रहे हैं। AICC सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान शिमला में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सभी नेताओं की राय ली जाएगी। दोनों सेक्रेटरी कल शाम (रविवार को) शिमला पहुंचेंगे और परसो यानि सोमवार सुबह 11 बजे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कह दिया गया है। इनके साथ मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मीटिंग के लिए शिमला बुलाया गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी नए संगठन को लेकर राय ली जाएगी। 26 नवंबर को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ मीटिंग 26 नवंबर को कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुख के साथ दोनों AICC सेक्रेटरी मीटिंग करेंगे। दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कांग्रेस संगठन खड़ा करने से पहले इसे लेकर सबसे सुझाव लेंगे। खड़गे ने भंग की राज्य, जिला व ब्लाक कार्यकारिणी बता दें कि, हिमाचल में बीते माह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य, जिला व ब्लॉक कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भांग कर दी थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी बची है। नई कार्यकारिणी के गठन को लॉबिंग शुरू हो गई है। इससे पहले कांग्रेस सभी नेताओं की राय ले रही है, ताकि 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा कर सके। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बीते सप्ताह प्रतिभा सिंह भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करके शिमला लौट आईं हैं। वह भी सभी सीनियर नेताओं से चर्चा कर रहीं हैं। इसे लेकर प्रतिभा सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मीटिंग कर चुकी हैं। सरकार को लेकर भी फीडबैक लेंगे सूत्र बताते हैं कि इस दौरे के दौरान एआईसीसी सचिव प्रदेश सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं, क्योंकि जब जब दूसरे राज्यों के चुनाव में हिमाचल सरकार बार-बार चर्चा में आ रही है और बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमला बोल रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दो सेक्रेटरी शिमला आ रहे हैं। AICC सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान शिमला में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सभी नेताओं की राय ली जाएगी। दोनों सेक्रेटरी कल शाम (रविवार को) शिमला पहुंचेंगे और परसो यानि सोमवार सुबह 11 बजे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कह दिया गया है। इनके साथ मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मीटिंग के लिए शिमला बुलाया गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी नए संगठन को लेकर राय ली जाएगी। 26 नवंबर को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ मीटिंग 26 नवंबर को कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुख के साथ दोनों AICC सेक्रेटरी मीटिंग करेंगे। दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कांग्रेस संगठन खड़ा करने से पहले इसे लेकर सबसे सुझाव लेंगे। खड़गे ने भंग की राज्य, जिला व ब्लाक कार्यकारिणी बता दें कि, हिमाचल में बीते माह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य, जिला व ब्लॉक कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भांग कर दी थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी बची है। नई कार्यकारिणी के गठन को लॉबिंग शुरू हो गई है। इससे पहले कांग्रेस सभी नेताओं की राय ले रही है, ताकि 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा कर सके। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बीते सप्ताह प्रतिभा सिंह भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करके शिमला लौट आईं हैं। वह भी सभी सीनियर नेताओं से चर्चा कर रहीं हैं। इसे लेकर प्रतिभा सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मीटिंग कर चुकी हैं। सरकार को लेकर भी फीडबैक लेंगे सूत्र बताते हैं कि इस दौरे के दौरान एआईसीसी सचिव प्रदेश सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं, क्योंकि जब जब दूसरे राज्यों के चुनाव में हिमाचल सरकार बार-बार चर्चा में आ रही है और बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमला बोल रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के 27 टीचर को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार:9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगिरी अवार्ड, इंटरव्यू के आधार पर हुआ चयन
हिमाचल के 27 टीचर को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार:9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगिरी अवार्ड, इंटरव्यू के आधार पर हुआ चयन हिमाचल सरकार में 5 सितंबर यानी आज अध्यापक दिवस पर प्रदेश के राज्यपाल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे । इस बार 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम सम्मानित होने वाले अध्यापकों की सूची जारी कर दी थी। बता दें कि, राज्य सरकार ने स्टेट टीचर अवॉर्ड के लिए पहली बार अध्यापकों के इंटरव्यू लिए हैं। इसके अलावा सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन भी दी। जिसमें बताया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या करना चाहते हैं। इसके आधार पर राज्य स्तरीय चयन कमेटी द्वारा पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन किया गया। इनके सम्मान में शिमला के राजभवन में 5 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह अवॉर्ड तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे। पहली जनरल एरिया कैटेगरी में 13 टीचर का चयन किया गया है। हार्ड व ट्राइबल एरिया कैटेगरी में 5 तथा स्पेशल अवॉर्ड में 9 टीचर को स्टेट अवॉर्ड मिलेगा। इन शिक्षकों को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार जनरल कैटेगरी में स्टेट टीचर अवॉर्ड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जोगेंद्म नगर के प्रिंसिपल डा. सुनील दत्त, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल आनी के लेक्चर कुंदन लाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन के लेक्चर कॉमर्स संजय कुमार, सुंदरनगर स्कूल के DPE संजय कुमार, ऊना के तयूरी स्कूल के टीजीटी (मेडिकल) हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, सुलतानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह ठाकुर, मंडी धनिगायरा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, भरंगी स्कूल की पीईटी मधुबाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निहारी के पीईटी उपेंद्र ठाकुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करसोग-1 के पीईटी सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंज विला स्कूल के पीईटी भागीरथी शर्मा को यह शिक्षक अवॉर्ड दिया जाना है। कठिन एवं जनजातीय क्षेत्रो में सेवाएं देने वाले इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगरी में यह अवॉर्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा। हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगरी में यह अवॉर्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा। 9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगरी श्रेणी में में मिलेगा अवॉर्ड स्पेशल कैटेगरी श्रेणी में इस अवॉर्ड के सोलन जिला के नारग स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के लेक्चरर बायोलॉजी दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की जेबीटी कांता शर्मा, गानागुघाट सोलन के गनागूघाट स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर पुष्पेंद्र कौशिक, सिरमौर के चोगतली स्कूल के लेक्चरर इंग्लिश सुरेंद्र पुंडीर, डाइट शिमला के लेक्चर इंग्लिश संजीव कुमार, किन्नौर को चौरा स्कूल के हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, कांगड़ा के इंदौर स्कूल के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और शिमला जिला के थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
हिमाचल में विदेशी पर्यटकों का अश्लील डांस:पार्टी में नशा कर रहे; VIDEO सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद की आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल में विदेशी पर्यटकों का अश्लील डांस:पार्टी में नशा कर रहे; VIDEO सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद की आंदोलन की चेतावनी हिमाचल के कुल्लू जिले में पड़ने वाले मशहूर पर्यटन स्थल कसोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ टूरिस्ट अश्लील डांस और नशे करते दिख रहे हैं। उत्तराखंड नाम से बने अकाउंट ने X पर इस वीडियो को शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो कब का है, दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। X पर उत्तराखंड अकाउंट की तरफ से लिखा गया, ‘नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता का मिश्रण। हिमाचल प्रदेश निवासी भी राज्य को देवभूमि कहते हैं, लेकिन कसोल पार्वती वैली में ऐसे दृश्य आम हैं। क्या चंद पैसों के लिए सभ्यता, संस्कृति खत्म करना सही है?।’ वहीं वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है। DSP बोले- वीडियो लेटेस्ट नहीं वीडियो सामने आने के बाद कुल्लू के DSP राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो लेटेस्ट नहीं लग रहा। फिर भी चौकी प्रभारी को कसोल एरिया की निगरानी और इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इजराइल के टूरिस्टों की पसंद कसोल कसोल में ज्यादातर विदेशी पर्यटक आते हैं। यह इजराइल के लोगों की पहली पसंद हैं। यह एरिया ड्रग्स के कारण दुनियाभर में काफी बदनाम है। मगर पिछले कुछ समय से अब सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। कसोल के खूबसूरत जंगल में नाइट मून पार्टी भी आम बात हो गई है। पूर्व SP बोले- नेचर की आड़ में ड्रग्स अश्लीलता कुल्लू के पूर्व एवं रिटायर SP जगत राम ने बताया कि कसोल ड्रग्स के कारण दुनियाभर में बदनाम है। पर्यटक यहां पर नशे के लिए पहुंचते हैं। कसोल में नाइट मून पार्टी चलती है। पर्यटक यहां नेचर को इंजॉय करने आते हैं। मगर, इसकी आड़ में ड्रग्स अश्लीलता होती है। ये लोग जंगल में ही रहते हैं। यहां ज्यादातर टेंट भी अवैध हैं। उन्होंने कुल्लू SP रहते हुए कसोल में अश्लीलता फैलाने वालों और ड्रग्स तस्करों पर एक्शन लिया था। कसोल के एंट्री पॉइंट पर बाकायदा पुलिस के कुत्ते तैनात किए गए थे। यहां इतना ड्रग्स चलता है कि यदि कोई चाहे तो नशे पर कसोल पर रिसर्च कर सकता है। विश्व हिंदू परिषद बोला- अश्लीलता स्वीकार नहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जसवाल ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में इस तरह की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस को तुरंत इस पर रोक लगानी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाज को साथ लेते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सनातन परम्पराओं के साथ खिलवाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी सकती। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में लड़के-लड़कियों में चले लात-घूंसे,VIDEO:रील बनाती पहुंची युवती; बोली- ये है शिमला का माहौल, हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हिमाचल में शिमला के मशहूर रिज मैदान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के-लड़की आपस में झगड़ रहे हैं। लड़का 2 लड़कियों के बाल पकड़कर खींचता है। लड़कियां भी खुद को लड़के से बचाने की कोशिश करती हैं। सभी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हैं। लड़ाई के बीच अचानक एक लड़की रील बनाते हुए आई और कहा- ‘ये देखो शिमला का माहौल..हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद लेरे हां (ले रहे हैं)।’ इसके बाद हरियाणावी सिंगर केडी उर्फ कुलबीर दनोदा का ‘यार हरियाणे त’ गाना बजने लगता है। पूरी खबर पढ़ें…
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 3 युवक जिंदा जले; पंजाब में गाली देने पर ब्लेड से गला काटा, रूस की एयरस्ट्राइक, यूक्रेन में 41 की मौत
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 3 युवक जिंदा जले; पंजाब में गाली देने पर ब्लेड से गला काटा, रूस की एयरस्ट्राइक, यूक्रेन में 41 की मौत नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में ट्रक से टकरा कार में आग लगी, अंदर बैठे 3 युवक जिंदा जले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे 152डी पर ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई। आग में कार सवार 3 युवक जिंदा जल गए, जबकि चौथा बुरी तरह झुलस गया। चारों युवक परीक्षा देने हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, झज्जर के गांव मंजपुरा का आशीष और उसके 3 दोस्त स्विफ्ट कार में सवार होकर परीक्षा देने हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। रात करीब 11 बजे एनएच 152डी पर गांव मुर्तजापुर के पास उनकी कार एक ट्रक के पीछे से टकरा गई, जिससे उनकी कार में आग लग गई। पढ़ें पूरी खबर… 2. SIT ने हाथरस कांड की 900 पेज की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी हाथरस कांड की 900 पेज की रिपोर्ट SIT ने यूपी सरकार को सौंपी है। इसे सीएम योगी के सामने रखा जाएगा। SIT ने 150 अफसरों, कर्मचारी और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, SIT ने आयोजकों को हादसे का दोषी माना है और जिम्मेदार अफसरों की लिस्ट भी तैयार की गई है। सीएम ने हादसे के 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि, SIT ने जांच पूरी करने में 6 दिन लगा दिए। 2 जुलाई को हाथरस भगदड़ में 123 लोगों की मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ें… 3. लुधियाना में गाली देने पर युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटा पंजाब के लुधियाना में सोमवार रात युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। ग़नीमत रही कि उसे समयनुसार सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसके 20 टांके लगे। युवक की हालात गंभीर देखकर उसे पीजीआई रेफर किया गया। घायल का नाम रोशन है। वह घर पर ही रहता है कोई काम नहीं करता। रोशन के चाचा ने उसे गाली दी थी जिसके बाद उसने गुस्से में आकर खुद के गले पर ब्लेड चला दियाघायल युवक के पिता राम सिंह ने बताया कि सोमवार वह काम से घर लौटा, तो उसे पड़ोसियों ने बताया कि उसके बेटे ने चाचा के साथ विवाद के बाद अपना गला ब्लड से काट लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 4. कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, लोकल गाइड ने आतंकियों की मदद की जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कल हुए आतंकी हमले में JCO समेत 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हैं। हमला 3 आतंकियों ने किया था। लोकल गाइड उनकी मदद की थी। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है। संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- यह हमला 26 जून को डोडा में मारे गए हमारे 3 आतंकियों की मौत का बदला है। पूरी खबर पढ़ें… 5. हरियाणा में मानसून सुस्त,4 जिलों में बारिश के आसार; 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं हरियाणा में हवा की दिशा बदलने से मानसून सुस्त पड़ गया है। मंगलवार को प्रदेश के 4 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। जबकि अन्य जिलों में अगले तीन दिन तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में गरज/बिजली चमकने/अचानक तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर… 6. PM मोदी की रूस यात्रा का आज दूसरा दिन, रूसी सेना में शामिल भारतीयों की सुरक्षित वापसी होगी पीएम मोदी की रूस यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने यूक्रेन जंग के लिए रूसी सेना में शामिल किए गए भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी का मुद्दा उठाया। चर्चा में भारतीय सैनिकों की घर वापसी पर सहमति बनी। रूस-यूक्रेन जंग में जून में दो भारतीयों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने रूस से वहां की सेना में भर्ती भारतीयों को वापस भेजने की मांग की थी। सरकार ने कहा था कि यह दोनों देशों पार्टनरशिप के लिए सही नहीं है। पूरी खबर पढ़ें… 7. लुधियाना में बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, गैंगस्टर न्यूटन बोला- मैनें चलवाई गोलियां पंजाब के लुधियाना में सोमवार रात बाइक सवार अपराधियों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। 27 सेकंड में अपराधियों ने घर के बाहर 3 गोलियां चलाईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। गैंगस्टर सागर न्यूटन ने गोलियां चलाने की जिम्मेदारी ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दुगरी थाने के फेज-3 इलाके के कर्नल सिंह नगर का है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गैंगस्टर सागर न्यूटन की करनेल सिंह के रहने वाले नवी से पुरानी रंजिश है। इस कारण उसने अपने साथियों को भेज कर फायरिंग करवाई है। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर… 8. मुंबई हिट एंड रन केस: शिवसेना नेता के बेटे ने ड्राइवर से सीट बदली, महिला को पहले घसीटा फिर कुचला मुंबई में 7 जुलाई को हुए हिट एंड रन केस में पुलिस ने कहा कि CCTV में मिहिर शाह मृतक महिला कावेरी को BMW से 1.5 KM घसीतटा दिखा। फिस उसने ड्राइवर राजऋषि राजेंद्रसिंह बीदावत से सीट बदली। इसके बाद ड्राइवर ने कार पीछे की तरफ चलाई और कावेरी को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि मिहिर फरार है उसकी तलाश जारी है। सोमवार को सेवरी कोर्ट ने मिहिर के पिता शिवसेना नेता राजेश शाह को जमानत दी। पूरी खबर पढ़ें… 9. हिमाचल में 3 विधानसभा सीटों वोटिंग कल, मतदान केंद्र के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर कल (10 जुलाई) वोटिंग होगी। इससे पहले 98 मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियां आज रवाना की जाएगी, जबकि 217 मतदान दल पिछले कल ही भेज दिए थे। इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार, शाम पांच बजे तक सभी पोलिंग बूथ वोटिंग के लिए तैयार करने को कहा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 315 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 10. रूस ने यूक्रेन के चाइल्ड हॉस्पिटल में एयरस्ट्राइक की, 41 की मौत, 170 से ज्यादा लोग घायल रूस ने यूक्रेन में बच्चों के एक अस्पताल में एयरस्ट्राइक की। जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 170 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले के बाद अस्पताल से 600 से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इसके कुछ ही देर बाद अस्पताल की इमारत भी ढह गई। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के सैन्य अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। पूरी खबर पढ़ें…