सोनीपत के तैराक ने की एलिफैंटा से गेटवे-ऑफ-इंडिया तक स्विमिंग:03:36 घंटे में तय किया 12 किलोमीटर की दूरी, ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

सोनीपत के तैराक ने की एलिफैंटा से गेटवे-ऑफ-इंडिया तक स्विमिंग:03:36 घंटे में तय किया 12 किलोमीटर की दूरी, ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

सोनीपत जिले के खरखौदा के थाना कलां गांव के रहने वाले मुकुल दहिया ने ‘ओपन वाटर सी स्विमिंग एसोसिएशन’ के तहत तैराकी किया। उन्होंने मुंबई समुद्र में एल्फेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक की 12 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 36 मिनट में तय करने में सफलता हासिल की। जिस पर एसोसिएशन द्वारा ट्रॉफी से स्विमर मुकुल दहिया को सम्मानित किया गया। स्विमर मुकुल दहिया ने पहली बार समुद्र में स्विमिंग की है। इस मौके पर नेवी ऑफिसर संतोष पाटिल ने बताया कि मुकुल दहिया ने यह तरह की सफलतापूर्वक पूरी की है। जिसमें उसे सफलता मिली है। सरकार की तरफ से नेवी अधिकारियों को सुरक्षा एवं सेफ्टी के लिए ड्यूटी पर लगाया हुआ था करीब 6 ऑफिसर इस स्विमिंग इवेंट की निगरानी कर रहे थे। ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो। हर मैडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवाई हुई थी। इस मौके पर स्विमर मुकुल दहिया ने बताया कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली में हुई 10 किलोमीटर स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर मैडल जीता था। उनकी इच्छा थी कि वे सागर में तैराकी करें, इसलिए उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तक स्विमिंग के लिए करवाया था और उन्होंने सफलतापूर्वक यह दूरी तय की। हालांकि स्विमिंग पूल व सागर में स्विमिंग करने में काफी अंतर होता है। यहां पर लहरों का प्रभाव पड़ता है वाटर की गहराई थी प्रभावित करती है। वे इस सफलता से उत्साहित है और आगे देश के लिए स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं। ताकि वे देश का नाम रोशन कर सके। उनके पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया का कहना है कि उन्हें तो खुद स्विमिंग से डर लगता है, लेकिन उसके बच्चे समुद्र में तैराकी कर रहें हैं। गांव में पहुंचने पर तैराक मुकुल दहिया का स्वागत किया जाएगा। सोनीपत जिले के खरखौदा के थाना कलां गांव के रहने वाले मुकुल दहिया ने ‘ओपन वाटर सी स्विमिंग एसोसिएशन’ के तहत तैराकी किया। उन्होंने मुंबई समुद्र में एल्फेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक की 12 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 36 मिनट में तय करने में सफलता हासिल की। जिस पर एसोसिएशन द्वारा ट्रॉफी से स्विमर मुकुल दहिया को सम्मानित किया गया। स्विमर मुकुल दहिया ने पहली बार समुद्र में स्विमिंग की है। इस मौके पर नेवी ऑफिसर संतोष पाटिल ने बताया कि मुकुल दहिया ने यह तरह की सफलतापूर्वक पूरी की है। जिसमें उसे सफलता मिली है। सरकार की तरफ से नेवी अधिकारियों को सुरक्षा एवं सेफ्टी के लिए ड्यूटी पर लगाया हुआ था करीब 6 ऑफिसर इस स्विमिंग इवेंट की निगरानी कर रहे थे। ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो। हर मैडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवाई हुई थी। इस मौके पर स्विमर मुकुल दहिया ने बताया कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली में हुई 10 किलोमीटर स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर मैडल जीता था। उनकी इच्छा थी कि वे सागर में तैराकी करें, इसलिए उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तक स्विमिंग के लिए करवाया था और उन्होंने सफलतापूर्वक यह दूरी तय की। हालांकि स्विमिंग पूल व सागर में स्विमिंग करने में काफी अंतर होता है। यहां पर लहरों का प्रभाव पड़ता है वाटर की गहराई थी प्रभावित करती है। वे इस सफलता से उत्साहित है और आगे देश के लिए स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं। ताकि वे देश का नाम रोशन कर सके। उनके पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया का कहना है कि उन्हें तो खुद स्विमिंग से डर लगता है, लेकिन उसके बच्चे समुद्र में तैराकी कर रहें हैं। गांव में पहुंचने पर तैराक मुकुल दहिया का स्वागत किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर