विशाल भगवती जागरण करवाया

लुधियाना| जगत नगर एक्सटेंशन हैबोवाल कलां में यंग बॉय यूथ क्लब की ओर से 11वां विशाल भगवती जागरण करवाया गया। इस दौरान मां ज्वाला जी की पवित्र ज्योति ज्वाला जी से लाई गई है। शोभा यात्रा के साथ मां का गुणगान करते हुए ज्योत पंडाल में लाई गई। महामाई का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक जग्गी गिल एंड पार्टी ने किया। इस मौके पर शोभित मल्होत्रा, शुभम मल्होत्रा, मनिंदर शर्मा, विशाल शर्मा, यशपाल, मनीष खन्ना, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। लुधियाना| जगत नगर एक्सटेंशन हैबोवाल कलां में यंग बॉय यूथ क्लब की ओर से 11वां विशाल भगवती जागरण करवाया गया। इस दौरान मां ज्वाला जी की पवित्र ज्योति ज्वाला जी से लाई गई है। शोभा यात्रा के साथ मां का गुणगान करते हुए ज्योत पंडाल में लाई गई। महामाई का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक जग्गी गिल एंड पार्टी ने किया। इस मौके पर शोभित मल्होत्रा, शुभम मल्होत्रा, मनिंदर शर्मा, विशाल शर्मा, यशपाल, मनीष खन्ना, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर