<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News DGP: </strong>मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News DGP: </strong>मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> मध्य प्रदेश Bihar News: बेतिया में 16 साल की नाबालिग के साथ रेप, जेल भेजा गया आरोपी डॉक्टर
Related Posts
हरियाणा के पूर्व मंत्री बोले-CM को विदेश जाने का पता:गैरहाजिरी में ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, क्रेडिट किसका, पब्लिक सब जानती है
हरियाणा के पूर्व मंत्री बोले-CM को विदेश जाने का पता:गैरहाजिरी में ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, क्रेडिट किसका, पब्लिक सब जानती है हरियाणा के हिसार में करीब 9 दिन पहले CM नायब सैनी ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की गैरहाजिरी में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान CM के साथ हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल भी थीं। अब पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यनगर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के उद्घाटन पर मौजूद न रहने और अचानक विदेश दौरे पर जाने की वजह बताई। डॉ. कमल गुप्ता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उनका विदेश जाना पहले से ही तय था। इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी बता दिया था। यहां तक की बकायदा उनसे छुट्टी लेकर गया था। ROB का बनना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। इस दौरान उन्होंने विरोधियों के प्रोजेक्ट के श्रेय लेने पर कहा कि जनता सब जानती है। पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से पूरी बातचीत पढ़ें… सवाल : आप विदेश दौरे पर कहां और किस लिए गए थे?
गुप्ता : विदेश जाने का कार्यक्रम मेरा पूर्व नियोजित था। मैं वियतनाम गया था। वहां का कल्चर, स्टेटस, किस तरह लोग रहते हैं, यह सब देखा। वियतनाम और अमेरिका में 20 साल लड़ाई चली। वियतनाम के 20 लाख लोग उसमें मारे गए और 53 हजार अमेरिकी भी मारे गए। दात देनी पड़ेगी वियतनाम की। इससे हमें सिखना चाहिए कि छोटे से देश ने बड़े देश को कैसे चने चबवाए रखे। मैं इससे काफी प्रभावित हूं। सवाल : नायब सैनी सरकार के एक महीने के कार्यकाल को कैसे देखते हैं?
गुप्ता : बहुत अच्छी सरकार इस समय चल रही है। जो काम पिछली सरकार में रह गए थे वो काम भी चल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 घंटे काम करते हैं। सब जगह उनका जाना भी रहता है। मैं समझता हूं सरकार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। सवाल : हिसार में पिछले दिनों ROB का उद्घाटन हुआ, लेकिन ऐसे समय पर हुआ जब आप नहीं थे?
गुप्ता : नहीं ऐसा नहीं था। मेरा पूर्व नियोजित कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री जी को यहां किसी और काम से आना ही था। उसी समय रणबीर गंगवा जी ने सड़क के उद्घाटन की बात की तो उन्होंने हां भर दी। मैंने उस उद्घाटन के बारे में मुख्यमंत्री से जिक्र भी किया था। मैंने मुख्यमंत्री से छुट्टी भी ली कि मेरा पूर्व नियोजित कार्यक्रम है, वहां जाने की इजाजत दें। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। यह इत्तेफाक की बात है कि मेरा वहां जाने का कार्यक्रम था और यह कार्यक्रम (ROB उद्घाटन) भी फिक्स हो गया। इसमें ऐसी कोई बात नहीं है कि कोई प्लानिंग हो। सवाल : विरोधी आपके प्रोजेक्टों पर श्रेय ले रहे हैं, आपको ऐसा नहीं लगता?
गुप्ता : नहीं-नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। जनता सब जानती है कि कैसे 6-7 साल पहले हमने रेलवे के इंजीनियरों और PWD के इंजीनियरों के सामने बैठकर प्रोजेक्ट बनवाया। यह दो लाइनों के बीच का मामला है। यहां सूर्यनगर के 40 हजार लोग रहते थे। केवल फ्लाईओवर बनाने से बात नहीं बन रही थी, ऐसे में हमें ROB बनाना पड़ा। अगर ऐसा नहीं करते तो 40 हजार की आबादी को बाहर निकलने का रास्ता नहीं बनता। यह जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया। सवाल : आपको नहीं लगता एयरपोर्ट का काम आपके ना रहने से देरी से हो रहा है?
गुप्ता : नहीं ऐसा नहीं है। आचार संहिता के कारण एयरपोर्ट के काम में रूकावट आई। फायर सेफ्टी व्हीकल एक हमारे पास था, दूसरा चेन्नई से आना था। इसके कारण लाइसेंस में देरी हुई। अब व्हीकल आ गया है। जल्द ही हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाएगा। उसके बाद यहां से 5 जगहों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। सवाल : राज्यसभा के लिए नामांकन शुरू हो गया है। आपका नाम भी चल रहा है?
गुप्ता : यह पार्टी तय करती है कौन इसके लिए उपयुक्त है। पार्टी में बहुत से लोग उपयुक्त हैं, मगर यह पार्टी का काम है। यह पार्टी तय करती है किस कार्यकर्ता से कहां कैसा काम लेना है। सवाल : किरण चौधरी को पार्टी में आते ही राज्यसभा भेज दिया। इससे कार्यकर्ताओं में गलत मैसेज नहीं जाता?
गुप्ता : देखिए राजनीति है और राजनीतिक पार्टी में बहुत तरह की बातें होती हैं। हमें अपने नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और वो सभी चीजों को देखते हुए तय करता है, जिसका हम स्वागत करते हैं। सवाल : चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक में आपने हार के कारण बताएं वो क्या थे?
गुप्ता : यह आप देखिए। पार्टी की अंदरूनी बैठक थी और बैठक में जो बात मुझे रखनी थी मैंने रख दी। हम बताने में झिझकते नहीं है। क्योंकि पार्टी के डेवलपमेंट की बात है। तो वो बात तो आपसे यहां नहीं करूंगा। —————————————— पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा के पूर्व मंत्री को अपनी ही पार्टी से झटका, विदेश घूमने गए गुप्ता; पीछे निर्दलीय MLA ने CM से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन कराया हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को भाजपा की तरफ से ही बड़ा झटका लग गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कमल गुप्ता की गैरहाजिरी में 25 नवंबर को हिसार में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 68 करोड़ की लागत से बने सूर्यनगर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का उद्घाटन कर दिया। पूर्व मंत्री के करीबियों के मुताबिक ROB के उद्घाटन को लेकर कमल गुप्ता को सूचना भी नहीं दी गई। पूरी खबर पढ़ें…
लुधियाना में आज केजरीवाल की व्यापारियों से मिलनी:कारोबारियों की सुनेगे समस्याएं,पप्पी के लिए मांगेगे समर्थन
लुधियाना में आज केजरीवाल की व्यापारियों से मिलनी:कारोबारियों की सुनेगे समस्याएं,पप्पी के लिए मांगेगे समर्थन लुधियाना में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कारोबारियों से बैठक करेंगे। वह कारोबारियों की समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। वह कारोबारियों से चुनाव में समर्थन मांगेगे। कारोबारियों के साथ मिलनी लुधियाना गार्डनज फिरोजपुर रोड पर सुबह करीब 10 बजे होगी। केजरीवाल की इस मिलनी से कारोबारियों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कारोबार को प्रफूल्लित करने के लिए नई योजनाओं उनके सामने रखेगी। इस मिलनी में बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
‘त्योहारी सीजन में महंगाई का तोहफा’, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP और AAP पर साधा निशाना
‘त्योहारी सीजन में महंगाई का तोहफा’, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP और AAP पर साधा निशाना <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली समेत देश भर में खाने-पीने की चीजों समेत सब्जियों की कीमतों में हो रहे इजाफा को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को भी निशाने पर लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 10 वर्षों में देश और दिल्ली में महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी अपनी आंतरिक चिंताओं में घिरे होने पर बढ़ती महंगाई से दिल्ली वालों को राहत देने के लिए सोचने का समय ही नही है, जबकि पिछले 10 वर्षों में वर्तमान में महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर पहुच चुकी है. इसके साथ यह भी कहा कि महंगाई दर पर नियंत्रण कायम करने में विफल सरकारों की असंवेदनशीलता के कारण लोगों की थाली लगातार कमजोर हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मोदी सरकार गरीबों की थाली को कर रही लगातार महंगी'</strong><br />यादव ने कहा कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के परिणामों के तुरंत बाद घरेलू खाने पीने की चीजों के दामों में हुई वृद्धि से साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार ने सब कुछ बेलगाम छोड़ दिया है. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पूंजीपति मित्रों के लिए चिंतित मोदी सरकार गरीब आदमी की थाली को लगातार महंगी कर रही है. महंगाई में बढ़ोतरी के आरबीआई के आंकड़े के अनुसार सब्जियों की कीमतों में वर्ष 2011-12 से 2019-20 के दौरान जो तेजी और बढ़ोत्तरी हुई है, उससे भी ज्यादा तेजी वर्ष 2024-25 के दौरान 5.46 प्रतिशत खुदरा महंगाई दर्ज की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’गरीबों के हितों पर ध्यान ही नहीं दे रही बीजेपी और आप'</strong><br />दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि गरीब आदमी की जरुरी सब्जियों के दामों में आई आंधी में टमाटर 120, प्याज 70 रुपये, आलू 40 रुपये, तोरी, बेंगन, टिंडा, बीन्स, शिमला मिर्च, फूल गोबी 80 से 120 रुपये के बीच है और मिर्च 100 रुपये, लहसन 250 रुपये प्रति किलो को लोग खरीदने में कमर टूटी पड़ी है. लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी आपसी लड़ाई के चक्कर में गरीब लोगों के हितों पर ध्यान ही नहीं दे रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि प्याज की कीमतों में एक साल की वृद्धि में थोक महंगाई दर जहां जून 2023 में शून्य से 4.31 प्रतिशत नीचे थी, जून 2024 में आसमान छूते हुए 93.35 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले एक महीने में खाने के तेल में की कीमतों में 40 रुपये प्रति किलों की वृद्धि का फायदा किसको पहुंच रहा है यह दिल्ली की जनता समझ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कोशिश तक नहीं कर रही बीजेपी की केंद्र सरकार'</strong><br />उन्होंने कहा कि, आरबीआई के एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2011-20 के बीच की महंगाई दर की तुलना में वर्तमान में सब्जी, दूध-दही, दाल, तेल-तिलहन समेत सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन, बीजेपी की केंद्र सरकार देश की 95 प्रतिशत जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कोई कोशिश तक नहीं कर रही, सिर्फ पूंजीपति घरानों के संरक्षण की नीति पर काम कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 10 वर्षों से महंगाई दर में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है. पिछले वित्त वर्ष यह वृद्धि 54.1 प्रतिशत रही थी और आलू, प्याज और टमाटर जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतों में अगस्त तक 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने लोगों को अप्रत्याशित महंगाई का तोहफा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”क्या महाराष्ट्र और झारखंड में AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव? जानें क्या है पार्टी का प्लान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aam-aadmi-party-will-contest-in-maharashtra-assembly-election-and-jharkhand-assembly-election-2024-2804539″ target=”_self”>क्या महाराष्ट्र और झारखंड में AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव? जानें क्या है पार्टी का प्लान</a></strong></p>