कुणाल कामरा से संजय राउत ने की बात, बोले- ‘मुंबई पुलिस के सामने…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut On Kunal Kamra:</strong> महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर कथित तौर पर टिप्पणी करने के मामले में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से बात की. राउत ने बताया कि उन्होंने कामरा से पुलिस के सामने अपनी बात रखने की सलाह दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, “मेरी सबसे बात होती है. मेरी कुणाल से भी बात हुई. मैंने कहा आप कानून के सामने अपनी बात रखें. मुंबई पुलिस के समक्ष अपनी बात रखें, मुंबई पुलिस बहुत अच्छी है. कंगना रनौत का झगड़ा हुआ था तो उन्हें सुरक्षा में स्पेशल फोर्स दी गई थी, उनको लगा था कि हम कंगना रनौत पर हमला कर देंगे. वैसी ही सुरक्षा कुणाल कामरा को भी देनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कुणाल कामरा आतंकवादी नहीं'</strong><br />उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने ये भी कहा, कुणाल कामरा कोई आतंकवादी थोड़ी है. वो लेखक है कलाकार है. इसी तरह इमरान प्रतापगढ़ी शायर है. ये दोनों कलाकार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है उनकी फ्रीडम को बनाए रखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम के अमेरिका दौरे पर तंज</strong><br />इसके अलावा राउत ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तारीफ करने लायक हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे तो उनको रिसीव करने लेडी ऑफिसर गईं थी, व्हाइट हाउस इसका जवाब दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 बार बुलाया</strong><br />वहीं उधर, कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं. इनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर की है. खार पुलिस ने नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. खार पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है और कामरा अभी तक पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कुणाल कामरा का जिक्र पर असदुद्दीन ओवैसी का CM योगी-फडणवीस पर हमला, बोले- ‘ये सिर्फ मुसलमानों का…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/asaduddin-owaisi-on-kunal-kamra-eknath-shinde-target-cm-devendra-fadnavi-and-yogi-adityanath-mumbai-maharashtra-2914382″ target=”_blank” rel=”noopener”>कुणाल कामरा का जिक्र पर असदुद्दीन ओवैसी का CM योगी-फडणवीस पर हमला, बोले- ‘ये सिर्फ मुसलमानों का…'</a></strong></p>