पंजाब के बठिंडा में अकाली दल के एक नेता के घर पर बाइक सवार तीन युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। देर रात हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। अकाली दल नेता का भाई भी राजनीति में सक्रिय है और कांग्रेस से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कांग्रेस महासचिव किरणजीत सिंह गहरी और अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह गहरी के घर पर फायरिंग की। अज्ञात युवकों द्वारा नेताओं के घर पर गोली चलाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने की जांच पड़ताल मीडिया से बातचीत करते हुए अकाली दल नेता जगदीप सिंह गहरी ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर तीन युवक आए और उनके घर पर फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पंजाब के बठिंडा में अकाली दल के एक नेता के घर पर बाइक सवार तीन युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। देर रात हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। अकाली दल नेता का भाई भी राजनीति में सक्रिय है और कांग्रेस से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कांग्रेस महासचिव किरणजीत सिंह गहरी और अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह गहरी के घर पर फायरिंग की। अज्ञात युवकों द्वारा नेताओं के घर पर गोली चलाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने की जांच पड़ताल मीडिया से बातचीत करते हुए अकाली दल नेता जगदीप सिंह गहरी ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर तीन युवक आए और उनके घर पर फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में पुलिस ने पटवारी को किया गिरफ्तार:सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए ठग लिए
मोगा में पुलिस ने पटवारी को किया गिरफ्तार:सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए ठग लिए मोगा पुलिस ने सरकारी पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पटवारी की पहचान नवदीप सिंह के रूप में हुई है। मामला नेशनल हाईवे के अधीन आती 6 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन का है, जिसे नवदीप सिंह पटवारी ने नायब तहसीलदार और साथी पटवारी के जाली हस्ताक्षर करके अपनी परिचित महिला दिलकुश कुमारी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया और जिसके बाद उस जमीन का मुआवजा 1 करोड़ 65 हजार 724 रुपये रिलीज करके उसके खाते में जमा करा दिया। मामला 2022 का है, जिसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और इसकी जांच की गई। जिसके बाद अब मोगा डीसी के पत्र पर धर्मकोट थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी और उसकी परिचित महिला के खिलाफ धारा 420, 465, 467 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा।
शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर मीटिंग बेनतीजा:किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने 12 मांगें रखी; डल्लेवाल बोले- भूख हड़ताल शुरू करूंगा
शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर मीटिंग बेनतीजा:किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने 12 मांगें रखी; डल्लेवाल बोले- भूख हड़ताल शुरू करूंगा हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फरवरी महीने से बैठे किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए सोमवार (4 नवंबर) को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह ने की। मीटिंग में किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल नहीं पहुंचे। पंधेर ने मीटिंग में आने से मना कर दिया था। डल्लेवाल की सेहत खराब होने की वजह से उनके मेंबर मीटिंग में शामिल हुए। किसानों ने अपनी 12 मांगें सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने रखी। किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तक तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। दैनिक भास्कर से बातचीत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आने वाले पार्लियामेंट के सेशन से मैं भूख हड़ताल शुरू करूंगा। सरकार की तरफ ये शामिल हुए मीटिंग में जस्टिस नवाब सिंह के अलावा, पूर्व IPS अधिकारी पीएस संधू, गुरु नानक यूनिवर्सिटी, अमृतसर के प्रोफेसर देवेंद्र शर्मा, एग्रीकल्चर एंड इकोनॉमिक एक्सपर्ट रणजीत सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बीआर कम्बोज, हरियाणा और पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP शामिल हुए। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों पर MSP की गारंटी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से हड़ताल पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने पंजाब की तरफ बॉर्डर पर स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इससे अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।