हरियाणा में पुलिस कर्मचारी बनकर दहेज के पैसे लूटे:चोरी की बाइक कहकर रुकवाया, शोर मचाया तो सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा

हरियाणा में पुलिस कर्मचारी बनकर दहेज के पैसे लूटे:चोरी की बाइक कहकर रुकवाया, शोर मचाया तो सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा

हरियाणा के पलवल में 2 लुटेरों ने नकली पुलिस कर्मचारी बनकर युवक से दहेज के 45 हजार रुपए रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उससे कहा कि ये चोरी की बाइक है। जब युवक को शक हुआ कि ये पुलिसवाले नहीं है तो उसने शोर मचा दिया। लुटेरों ने उसके सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा और पैसे लेकर फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने पुलिस को शिकायत में क्या कहा… भतीजे को शादी में कैश-बाइक मिली आलीमेवल गांव निवासी रहीस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को वह अपने भतीजे की शादी में तावड़ू के सुनारी गांव गया था। शादी में दहेज के रूप में भतीजे को बाइक व 51 हजार रुपए मिले। जिनमें से उसके भाई ने उसे 45 हजार रुपए व बाइक को देकर गांव भेज दिया। स्कूटी सवार युवकों ने कहा- बाइक चोरी की है वह नई बाइक पर अपने 2 छोटे भतीजों के साथ आलीमेव गांव जा रहा था। उटावड़-कोट गांव के बीच शाम के करीब पौने 7 बजे जब वह बालाजी भट्टा के पास पहुंचा तो सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर 2 युवक आए। बाइक के साइड में आने के बाद उन्होंने कहा कि ये चोरी की बाइक है। यह सुनकर वह रुक गया। उसने स्कूटी सवार युवकों को बताया कि यह बाइक उसके भतीजे को शादी में मिली है। शर्ट की जेब से पैसे निकाले तभी स्कूटी से एक युवक उतरा और कहा कि बाइक के कागजात दिखाओ। उसे लगा कि पुलिस कर्मचारी हैं। उस युवक ने जैसे ही आगे पैर रखा तो वह लंगड़ा था। यह देखकर उसे शक हुआ कि ये पुलिस वाला नहीं हो सकता। उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया। तभी एक युवक ने हाथ में पकड़ी रिवॉल्वर से उसके सिर पर वार किया और शर्ट की जेब से 45 हजार रुपए लूट लिए। रिवॉल्वर-कारतूस छोड़कर भागे उसने विरोध करने की कोशिश कि तो युवक की रिवॉल्वर उसके हाथ में आ गई। आवाज सुनकर भट्‌टे पर काम कर रहे लोग वहां आ गए। जिस पर युवक रिवॉल्वर और कारतूस वहीं छोड़कर फरार हो गए। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने ताऊ के बेटे जाहिद और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और रिवॉल्वर और कारतूस को कब्जे में ले लिया। *********************************** पंजाब की ये खबर भी पढ़ें :- जालंधर में दूल्हे को लेने जा रही फूलों से सजी लिमोजिन कार का चालान पंजाब के जालंधर में रविवार (24 नवंबर) रात पुलिस ने शादी के लिए फूलों से सजी लिमोजिन कार का 6 हजार रुपए का चालान कर दिया। कार पर काले शीशे लगे हुए थे। ड्राइवर श्री गुरुद्वारा साहिब से दूल्हे को लेने जा रहा था। रास्ते में नाके पर पुलिस ने कार रुकवा ली। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा के पलवल में 2 लुटेरों ने नकली पुलिस कर्मचारी बनकर युवक से दहेज के 45 हजार रुपए रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उससे कहा कि ये चोरी की बाइक है। जब युवक को शक हुआ कि ये पुलिसवाले नहीं है तो उसने शोर मचा दिया। लुटेरों ने उसके सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा और पैसे लेकर फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने पुलिस को शिकायत में क्या कहा… भतीजे को शादी में कैश-बाइक मिली आलीमेवल गांव निवासी रहीस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को वह अपने भतीजे की शादी में तावड़ू के सुनारी गांव गया था। शादी में दहेज के रूप में भतीजे को बाइक व 51 हजार रुपए मिले। जिनमें से उसके भाई ने उसे 45 हजार रुपए व बाइक को देकर गांव भेज दिया। स्कूटी सवार युवकों ने कहा- बाइक चोरी की है वह नई बाइक पर अपने 2 छोटे भतीजों के साथ आलीमेव गांव जा रहा था। उटावड़-कोट गांव के बीच शाम के करीब पौने 7 बजे जब वह बालाजी भट्टा के पास पहुंचा तो सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर 2 युवक आए। बाइक के साइड में आने के बाद उन्होंने कहा कि ये चोरी की बाइक है। यह सुनकर वह रुक गया। उसने स्कूटी सवार युवकों को बताया कि यह बाइक उसके भतीजे को शादी में मिली है। शर्ट की जेब से पैसे निकाले तभी स्कूटी से एक युवक उतरा और कहा कि बाइक के कागजात दिखाओ। उसे लगा कि पुलिस कर्मचारी हैं। उस युवक ने जैसे ही आगे पैर रखा तो वह लंगड़ा था। यह देखकर उसे शक हुआ कि ये पुलिस वाला नहीं हो सकता। उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया। तभी एक युवक ने हाथ में पकड़ी रिवॉल्वर से उसके सिर पर वार किया और शर्ट की जेब से 45 हजार रुपए लूट लिए। रिवॉल्वर-कारतूस छोड़कर भागे उसने विरोध करने की कोशिश कि तो युवक की रिवॉल्वर उसके हाथ में आ गई। आवाज सुनकर भट्‌टे पर काम कर रहे लोग वहां आ गए। जिस पर युवक रिवॉल्वर और कारतूस वहीं छोड़कर फरार हो गए। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने ताऊ के बेटे जाहिद और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और रिवॉल्वर और कारतूस को कब्जे में ले लिया। *********************************** पंजाब की ये खबर भी पढ़ें :- जालंधर में दूल्हे को लेने जा रही फूलों से सजी लिमोजिन कार का चालान पंजाब के जालंधर में रविवार (24 नवंबर) रात पुलिस ने शादी के लिए फूलों से सजी लिमोजिन कार का 6 हजार रुपए का चालान कर दिया। कार पर काले शीशे लगे हुए थे। ड्राइवर श्री गुरुद्वारा साहिब से दूल्हे को लेने जा रहा था। रास्ते में नाके पर पुलिस ने कार रुकवा ली। पूरी खबर पढ़ें   हरियाणा | दैनिक भास्कर