जालौन में कक्षा- 2 की छात्रा की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। साल की मासूम सुबह 9 बजे अपने भाई के साथ स्कूल गई थी। बस से उतर कर पीछे खड़ी थी, तभी ड्राइवर ने गाड़ी को बैक कर दिया। बस का पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ गया। स्कूल प्रशासन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल की है। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गई। परिजन भागते हुए स्कूल पहुंचे। राधिका की दादी पोती के शव को सीने से लगाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। बार-बार मासूम को गोद में उठा रही थीं। रोते हुए कह रही थीं- कैसे कुचल गयो भैया, हमें बता दो, कहां चलो गयो। जानिए पूरा घटनाक्रम
बर्ध गांव निवासी कौशलेंद्र सिंह की पत्नी मांडवी दो साल से अपने बच्चों राधिका (8) व हर्ष (6) के साथ शहर के पाठकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ा रही हैं। कौशलेंद्र गांव में रहकर खेती करते हैं। सुबह मांडवी ने राधिका और हर्ष को तैयार कर बस से स्कूल भेजा। इसके बाद घर के काम में लग गईं। थोड़ी देर बाद फोन आया कि राधिका का एक्सीडेंट हो गया है। मांडवी ने गांव में फोन करके पति और सास को बताया और तुरंत स्कूल पहुंची। गांव से दादी और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। दादी गोद में उठाने लगी पोती का शव
राधिका की दादी पोती के शव को सीने से लगाकर रोती रही। वो उसको गोद में उठाने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें रोका। दादी रोते हुए बोली- हाय मोर बेटा कहां चलो गयो। कैसे कुचल गयो भैया, हमें बता दो, कहां चलो गयो। डेढ़ महीने पहले स्कूल में लगी थी बस
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस हादसे के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई। आरोपी बस चालक का नाम मनू पुत्र सुनील है। वो नया पाठक पुरा बस स्टैंड के पीछे उरई का रहने वाला है। उसने अपनी खुद की बस डेढ़ महीने पहले सीक्रेट हार्ट स्कूल में लगाई थी। चालक से पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ……………………………….. ये भी पढ़ें… हरदोई में हादसा, दूल्हे की बुआ समेत 5 की मौत:शादी से लौट रहे थे; बस से टक्कर के बाद बोलेरो कई हिस्सों में बंटी हरदोई में सड़क हादसे में दूल्हे की बुआ समेत 5 लोगों की मौत हो गई, 4 गंभीर हैं। बोलेरो सवार कानपुर से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सोमवार तड़के 3 बजे बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट दूर तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 1 पुरुष हैं। (पूरी खबर पढ़ें) जालौन में कक्षा- 2 की छात्रा की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। साल की मासूम सुबह 9 बजे अपने भाई के साथ स्कूल गई थी। बस से उतर कर पीछे खड़ी थी, तभी ड्राइवर ने गाड़ी को बैक कर दिया। बस का पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ गया। स्कूल प्रशासन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल की है। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गई। परिजन भागते हुए स्कूल पहुंचे। राधिका की दादी पोती के शव को सीने से लगाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। बार-बार मासूम को गोद में उठा रही थीं। रोते हुए कह रही थीं- कैसे कुचल गयो भैया, हमें बता दो, कहां चलो गयो। जानिए पूरा घटनाक्रम
बर्ध गांव निवासी कौशलेंद्र सिंह की पत्नी मांडवी दो साल से अपने बच्चों राधिका (8) व हर्ष (6) के साथ शहर के पाठकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ा रही हैं। कौशलेंद्र गांव में रहकर खेती करते हैं। सुबह मांडवी ने राधिका और हर्ष को तैयार कर बस से स्कूल भेजा। इसके बाद घर के काम में लग गईं। थोड़ी देर बाद फोन आया कि राधिका का एक्सीडेंट हो गया है। मांडवी ने गांव में फोन करके पति और सास को बताया और तुरंत स्कूल पहुंची। गांव से दादी और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। दादी गोद में उठाने लगी पोती का शव
राधिका की दादी पोती के शव को सीने से लगाकर रोती रही। वो उसको गोद में उठाने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें रोका। दादी रोते हुए बोली- हाय मोर बेटा कहां चलो गयो। कैसे कुचल गयो भैया, हमें बता दो, कहां चलो गयो। डेढ़ महीने पहले स्कूल में लगी थी बस
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस हादसे के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई। आरोपी बस चालक का नाम मनू पुत्र सुनील है। वो नया पाठक पुरा बस स्टैंड के पीछे उरई का रहने वाला है। उसने अपनी खुद की बस डेढ़ महीने पहले सीक्रेट हार्ट स्कूल में लगाई थी। चालक से पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ……………………………….. ये भी पढ़ें… हरदोई में हादसा, दूल्हे की बुआ समेत 5 की मौत:शादी से लौट रहे थे; बस से टक्कर के बाद बोलेरो कई हिस्सों में बंटी हरदोई में सड़क हादसे में दूल्हे की बुआ समेत 5 लोगों की मौत हो गई, 4 गंभीर हैं। बोलेरो सवार कानपुर से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सोमवार तड़के 3 बजे बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट दूर तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 1 पुरुष हैं। (पूरी खबर पढ़ें) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर