रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या

रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या

हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिप्पल मर्डर के आरोपी और अहम शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मलिक है। जिस पर सोनीपत और रोहतक में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा है। बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था। 19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे। मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे। मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे। गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया था सामने
इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। दरअसल, रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था। बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था। गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी लेकिन रमेश लोहार सौभाग्य से बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी। उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है। शराब कारोबार में हुई दुश्मनी
बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था। प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है। रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है। बाबा का राइट हैंड अंकित चढ़ा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे
बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है। हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा। यह भी पढ़ें- रोहतक के ट्रिपल मर्डर केस में शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग में हुई थी गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिप्पल मर्डर के आरोपी और अहम शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मलिक है। जिस पर सोनीपत और रोहतक में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा है। बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था। 19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे। मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे। मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे। गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया था सामने
इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। दरअसल, रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था। बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था। गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी लेकिन रमेश लोहार सौभाग्य से बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी। उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है। शराब कारोबार में हुई दुश्मनी
बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था। प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है। रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है। बाबा का राइट हैंड अंकित चढ़ा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे
बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है। हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा। यह भी पढ़ें- रोहतक के ट्रिपल मर्डर केस में शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग में हुई थी गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां   हरियाणा | दैनिक भास्कर