जिले में इस बार 32 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य, 1498 किसानों ने कराया है पंजीकरण

जिले में इस बार 32 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य, 1498 किसानों ने कराया है पंजीकरण

भास्कर न्यूज | सोनीपत द सहकारी शुगर मिल सोनीपत में सोमवार को पेराई सत्र 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मिल का बटन दबाकर मिल को चालू किया। इसके साथ ही मिल में पेराई का कार्य शुरू कर दिया गया। सुबह 10 बजे प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में मंत्री 12.30 बजे दोपहर को पहुंचे। पूजन स्थल पर पंडित और मिल के कर्मचारी राह जोहते रहे। बड़ी संख्या में इकट्ठा किसान भी मायूस होकर लौट गए। मंत्री ने मंच से एमडी शुगर मिल से पूछा कि कितने किसानों का पंजीकरण गन्ना के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि 1498 किसानों ने तो मंत्री ने कहा कि सामने बैठे किसानों की संख्या पंजीकृत किसानों से बहुत कम है। आगे से कार्यक्रम हो तो गाड़ियां भेजकर किसानों को मंगवाया करो। एमडी ने कहा कि साहब ध्यान रखेंगे। उन्होंने पुरानी हो चली सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजने के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि विषय में वो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोनीपत विधायक निखिल मदान, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनीतिक ही नहीं, अपितु निजी जीवन में भी हमें सेवा भाव से आगे बढ़ना चाहिए। एक अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर लोगों की सेवा करना व उनकी सुनवाई करते हुए तकलीफों को दूर करना सबसे बड़ा धर्म है। शुगर मिल के एमडी अभय सिंह ने बताया कि वर्ष 1976-77 में शुरू हुई सोनीपत शुगर मिल की वर्तमान में 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता है। वर्ष 2024-25 में मिल द्वारा 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र में मिल द्वारा 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और 10.38 प्रतिशत की शुगर रिकवरी के साथ 2,87,852 क्विंटल गन्ने चीनी बनी और शुगर मिल हरियाणा सरकार द्वारा शुगर रिकवरी में प्रथम स्थान पर रहा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद की चेयरमैन मोनिका दहिया, एडीसी अंकिता चौधरी, प्रबन्ध निदेशक शुगर मिल अभय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार जिवींदर मलिक, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पंकज गौड़ आदि उपस्थित रहे। सोनीपत शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर सबसे पहले बुग्गी से गन्ना लेकर पहुंचे कुराड़ गांव के किसान सोमवीर, ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर पहुंचे बड़ौली के किसान सुरेंद्र और सेंटर से ट्रक में बेगा केंद्र से गन्ना लेकर पहुंचे सुभाष को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले पेराई सत्र में गेट पर सबसे ज्यादा 26,187 क्विंटल गन्ना लेकर आने वाले किसान महेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह और सेंटर पर सबसे ज्यादा 10,383 क्विंटल गन्ना डालने वाले किसान युनूस अली को सम्मानित किया गया। भास्कर न्यूज | सोनीपत द सहकारी शुगर मिल सोनीपत में सोमवार को पेराई सत्र 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मिल का बटन दबाकर मिल को चालू किया। इसके साथ ही मिल में पेराई का कार्य शुरू कर दिया गया। सुबह 10 बजे प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में मंत्री 12.30 बजे दोपहर को पहुंचे। पूजन स्थल पर पंडित और मिल के कर्मचारी राह जोहते रहे। बड़ी संख्या में इकट्ठा किसान भी मायूस होकर लौट गए। मंत्री ने मंच से एमडी शुगर मिल से पूछा कि कितने किसानों का पंजीकरण गन्ना के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि 1498 किसानों ने तो मंत्री ने कहा कि सामने बैठे किसानों की संख्या पंजीकृत किसानों से बहुत कम है। आगे से कार्यक्रम हो तो गाड़ियां भेजकर किसानों को मंगवाया करो। एमडी ने कहा कि साहब ध्यान रखेंगे। उन्होंने पुरानी हो चली सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजने के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि विषय में वो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोनीपत विधायक निखिल मदान, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनीतिक ही नहीं, अपितु निजी जीवन में भी हमें सेवा भाव से आगे बढ़ना चाहिए। एक अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर लोगों की सेवा करना व उनकी सुनवाई करते हुए तकलीफों को दूर करना सबसे बड़ा धर्म है। शुगर मिल के एमडी अभय सिंह ने बताया कि वर्ष 1976-77 में शुरू हुई सोनीपत शुगर मिल की वर्तमान में 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता है। वर्ष 2024-25 में मिल द्वारा 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र में मिल द्वारा 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और 10.38 प्रतिशत की शुगर रिकवरी के साथ 2,87,852 क्विंटल गन्ने चीनी बनी और शुगर मिल हरियाणा सरकार द्वारा शुगर रिकवरी में प्रथम स्थान पर रहा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद की चेयरमैन मोनिका दहिया, एडीसी अंकिता चौधरी, प्रबन्ध निदेशक शुगर मिल अभय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार जिवींदर मलिक, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पंकज गौड़ आदि उपस्थित रहे। सोनीपत शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर सबसे पहले बुग्गी से गन्ना लेकर पहुंचे कुराड़ गांव के किसान सोमवीर, ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर पहुंचे बड़ौली के किसान सुरेंद्र और सेंटर से ट्रक में बेगा केंद्र से गन्ना लेकर पहुंचे सुभाष को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले पेराई सत्र में गेट पर सबसे ज्यादा 26,187 क्विंटल गन्ना लेकर आने वाले किसान महेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह और सेंटर पर सबसे ज्यादा 10,383 क्विंटल गन्ना डालने वाले किसान युनूस अली को सम्मानित किया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर