रोहतक विधानसभा से चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बुधवार को अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि “मेरी हार का कारण यही रहा कि भूपेंद्र जी आ रहे हैं, भूपेंद्र जी आ रहे हैं। हमारे लोगों को गुमराह भी किया कि मनीष ग्रोवर ने आपको क्या दिया, मैं आपको डीएसपी की नौकरी दे दूंगा, क्लर्क की नौकरी दे दूंगा, स्टैनों की नौकरी दे दूंगा। ऐसा कहकर रोहतक के मतदाताओं को सपने दिखाए, जिससे मतदाता ने सोच लिया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो मुख्यमंत्री बने हुए हैं। लेकिन हमने, संगठन व कार्यकर्ताओं ने चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यहीं रोक लिया।” मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने इन्हें नकार दिया और सोचा की रोहतक भी जा रहा है। रोहतक की गली-गली व हर घर में गए हैं। किसी को धमकाया है, किसी को नौकरी व किसी को पैसे का लालच दिया है। इसलिए लोगों के मन में आ गया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा आ रहे हैं, क्यों बिगाड़ें इनसे। मनीष ग्रोवर को तो 10 साल देख लिया, अब इसको देख लें। बतरा को जनता ने दी जिम्मेदारी, ना करें निराश और करें काम : ग्रोवर
मनीष ग्रोवर ने रोहतक की जनता का धन्यवाद किया और विजयी हुए भारत भूषण बतरा को बधाई दी। रोहतक की जनता ने बी.बी. बतरा को जिम्मेदारी दी है। मैं चाहूंगा कि रोहतक की जनता को वे निराश ना करें, उनके काम भी करें। उन्होंने कहा कि, बेशक कांग्रेस पार्टी को रोहतक जिले में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली हो लेकिन रोहतक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने जिस तरह चुनाव लड़ा, उससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में हुडडा इसी डर से रोहतक में ही डटे रहे। हुड्डा उनके खिलाफ हर घर और हर गली में गए। कांग्रेस ने भ्रांतियां फैलाने का किया काम : नांदल
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहतक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सतीश नांदल ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसका स्वागत करते हैं। प्रजातंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन कांग्रेस ने तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने का काम किया। लेकिन बीजेपी की कार्यशैली और सोच में अंतर है। रोहतक विधानसभा से चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बुधवार को अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि “मेरी हार का कारण यही रहा कि भूपेंद्र जी आ रहे हैं, भूपेंद्र जी आ रहे हैं। हमारे लोगों को गुमराह भी किया कि मनीष ग्रोवर ने आपको क्या दिया, मैं आपको डीएसपी की नौकरी दे दूंगा, क्लर्क की नौकरी दे दूंगा, स्टैनों की नौकरी दे दूंगा। ऐसा कहकर रोहतक के मतदाताओं को सपने दिखाए, जिससे मतदाता ने सोच लिया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो मुख्यमंत्री बने हुए हैं। लेकिन हमने, संगठन व कार्यकर्ताओं ने चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यहीं रोक लिया।” मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने इन्हें नकार दिया और सोचा की रोहतक भी जा रहा है। रोहतक की गली-गली व हर घर में गए हैं। किसी को धमकाया है, किसी को नौकरी व किसी को पैसे का लालच दिया है। इसलिए लोगों के मन में आ गया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा आ रहे हैं, क्यों बिगाड़ें इनसे। मनीष ग्रोवर को तो 10 साल देख लिया, अब इसको देख लें। बतरा को जनता ने दी जिम्मेदारी, ना करें निराश और करें काम : ग्रोवर
मनीष ग्रोवर ने रोहतक की जनता का धन्यवाद किया और विजयी हुए भारत भूषण बतरा को बधाई दी। रोहतक की जनता ने बी.बी. बतरा को जिम्मेदारी दी है। मैं चाहूंगा कि रोहतक की जनता को वे निराश ना करें, उनके काम भी करें। उन्होंने कहा कि, बेशक कांग्रेस पार्टी को रोहतक जिले में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली हो लेकिन रोहतक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने जिस तरह चुनाव लड़ा, उससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में हुडडा इसी डर से रोहतक में ही डटे रहे। हुड्डा उनके खिलाफ हर घर और हर गली में गए। कांग्रेस ने भ्रांतियां फैलाने का किया काम : नांदल
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहतक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सतीश नांदल ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसका स्वागत करते हैं। प्रजातंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन कांग्रेस ने तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने का काम किया। लेकिन बीजेपी की कार्यशैली और सोच में अंतर है। हरियाणा | दैनिक भास्कर