<p><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. द्वारका जिले के छावला थाना पुलिस की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार शार्प शूटर इकबाल ऊर्फ मुक्कू के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत चोरी के 7 मामले पहले चल रहे हैं. </p>
<p>द्वारका जिले में क्राइम को काबू में करने के लिए ACP छावला की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही एरिया में मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया था.</p>
<p><strong>पुलिस को इसलिए हुआ उस पर शक </strong></p>
<p>17 नवंबर को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर जब HC महेंद्र और हेटराम पैट्रोलिंग करते हुए नजफगढ़ के पपरावती गांव के D-FORCE क्रिकेट ग्राउंड दुर्गा विहार के पास पहुंचे तब देखा कि एक लड़का जो स्कूटी पर बैठा हुआ है, वो पुलिस को देखकर भागने लगा. </p>
<p>इसके बाद पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल ऊर्फ मुक्कू निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया. उसके पास से 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है. </p>
<p>पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और दूसरी धाराओं के तहत छावला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर किया. इकबाल के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, चोरी समेत कुल 7 मामले चल रहे हैं. </p>
<p><strong>जनवरी 2024 में आया था जेल से बाहर </strong></p>
<p>पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर साल 2022 में उसने रंगदारी मांगी थी और न देने पर उसने बीएचडी नगर इलाके में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी, जिस पर बीएचडी नगर थाने में 387 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. </p>
<p>एक दिन बाद उसे बीएचडी नगर में रात में पुलिस ने रोक लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी. वह जनवरी 2024 में जेल से बाहर आया और एक निजी ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. वह पीएस छावला का हिस्ट्रीशीटर है. </p>
<p><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/good-news-winter-wind-start-in-delhi-cold-increased-relief-from-pollution-2830599″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?</a></strong></p> <p><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. द्वारका जिले के छावला थाना पुलिस की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार शार्प शूटर इकबाल ऊर्फ मुक्कू के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत चोरी के 7 मामले पहले चल रहे हैं. </p>
<p>द्वारका जिले में क्राइम को काबू में करने के लिए ACP छावला की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही एरिया में मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया था.</p>
<p><strong>पुलिस को इसलिए हुआ उस पर शक </strong></p>
<p>17 नवंबर को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर जब HC महेंद्र और हेटराम पैट्रोलिंग करते हुए नजफगढ़ के पपरावती गांव के D-FORCE क्रिकेट ग्राउंड दुर्गा विहार के पास पहुंचे तब देखा कि एक लड़का जो स्कूटी पर बैठा हुआ है, वो पुलिस को देखकर भागने लगा. </p>
<p>इसके बाद पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल ऊर्फ मुक्कू निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया. उसके पास से 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है. </p>
<p>पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और दूसरी धाराओं के तहत छावला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर किया. इकबाल के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, चोरी समेत कुल 7 मामले चल रहे हैं. </p>
<p><strong>जनवरी 2024 में आया था जेल से बाहर </strong></p>
<p>पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर साल 2022 में उसने रंगदारी मांगी थी और न देने पर उसने बीएचडी नगर इलाके में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी, जिस पर बीएचडी नगर थाने में 387 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. </p>
<p>एक दिन बाद उसे बीएचडी नगर में रात में पुलिस ने रोक लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी. वह जनवरी 2024 में जेल से बाहर आया और एक निजी ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. वह पीएस छावला का हिस्ट्रीशीटर है. </p>
<p><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/good-news-winter-wind-start-in-delhi-cold-increased-relief-from-pollution-2830599″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?</a></strong></p> दिल्ली NCR Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में राम मंदिर की वर्षगांठ की तारीख बदली, 22 जनवरी को नहीं होगा आयोजन, जानें- क्यों?