हरियाणा में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत:सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था; 8 महीने पहले शादी हुई थी, पत्नी गर्भवती

हरियाणा में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत:सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था; 8 महीने पहले शादी हुई थी, पत्नी गर्भवती

हरियाणा के कैथल में सोमवार (25 नवंबर) देर शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे किसी की कॉल आ गई। वह सड़क किनारे बाइक पर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा तो तभी पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान खेड़ी रायवाली निवासी राहुल (26) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। राहुल की पत्नी गर्भवती है और इसी महीने उसकी डिलीवरी होनी है। राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है। पिता को खाना देने गया था राहुल राहुल के पिता सतीश कुमार ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। रात को टोल पर राहुल उसे खाना देने के लिए आया था। इसके बाद वह चला गया। शाम करीब 7 बजे बरोट और बंदराना के बीच सरकारी स्कूल के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। राहुल उस समय किसी से फोन पर बात कर रहा था। ट्रैक्टर का टायर उसके चेहरे पर गुजर गया। उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। बेटे की बाइक के तुरंत बाद वहां से ट्रैक्टर गुजरा है। इसके बाद कोई वाहन नहीं गया। आजकल बच्चे ट्रैक्टर चला रहे हैं। शराब के नशे में थे लोग सतीश ने आगे बताया कि परिवार के लोगों ने ट्रैक्टर को ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने ढांड में लोगों से बदतमीजी की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बंदराना का व्यक्ति अपने साथ कार में कुछ लोगों को लेकर आया और उन्हें धमकाया। वे लोग शराब के नशे में थे। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दी। हमने ट्रैक्टर चालक का नाम और ट्रैक्टर पुलिस के हवाले कर दिया है। *********************************** हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में केंद्रीय राज्यमंत्री के घर के पास कार शोरूम के मैनेजर को गोली मारी हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार (25 नवंबर) देर रात केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के पास विंटेज कार के शोरूम के मैनेजर को गोली मार दी। नशे में धुत 2 युवकों ने 2 राउंड फायरिंग की, जिसमें शोरूम मैनेजर के हाथ पर गोली लगी। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा के कैथल में सोमवार (25 नवंबर) देर शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे किसी की कॉल आ गई। वह सड़क किनारे बाइक पर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा तो तभी पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान खेड़ी रायवाली निवासी राहुल (26) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। राहुल की पत्नी गर्भवती है और इसी महीने उसकी डिलीवरी होनी है। राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है। पिता को खाना देने गया था राहुल राहुल के पिता सतीश कुमार ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। रात को टोल पर राहुल उसे खाना देने के लिए आया था। इसके बाद वह चला गया। शाम करीब 7 बजे बरोट और बंदराना के बीच सरकारी स्कूल के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। राहुल उस समय किसी से फोन पर बात कर रहा था। ट्रैक्टर का टायर उसके चेहरे पर गुजर गया। उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। बेटे की बाइक के तुरंत बाद वहां से ट्रैक्टर गुजरा है। इसके बाद कोई वाहन नहीं गया। आजकल बच्चे ट्रैक्टर चला रहे हैं। शराब के नशे में थे लोग सतीश ने आगे बताया कि परिवार के लोगों ने ट्रैक्टर को ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने ढांड में लोगों से बदतमीजी की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बंदराना का व्यक्ति अपने साथ कार में कुछ लोगों को लेकर आया और उन्हें धमकाया। वे लोग शराब के नशे में थे। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दी। हमने ट्रैक्टर चालक का नाम और ट्रैक्टर पुलिस के हवाले कर दिया है। *********************************** हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में केंद्रीय राज्यमंत्री के घर के पास कार शोरूम के मैनेजर को गोली मारी हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार (25 नवंबर) देर रात केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के पास विंटेज कार के शोरूम के मैनेजर को गोली मार दी। नशे में धुत 2 युवकों ने 2 राउंड फायरिंग की, जिसमें शोरूम मैनेजर के हाथ पर गोली लगी। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर