कन्नौज में ट्यूशन टीचर ने सेकेंड क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा। मासूम चीखती-चिल्लाती कुर्सी के पीछे छिपी तो बाल पकड़कर बाहर खींचा। कई थप्पड़ और घूसे मारे। इस बीच डरी-सहमी बच्ची बेड के नीचे छिपी तो बच्चों से टांग पकड़कर खिंचवाया और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। टीचर ने ट्यूशन के ही एक बच्चे से पिटाई का वीडियो बनवाया। घटना करीब 12 दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो आज सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी कस्बे का है। मीनिंग न याद करने पर टीचर ने पीटा
खडिनी कस्बे के ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी अपने घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। पीड़ित छात्रा ने बताया- टीचर ने उसे मीनिंग याद करने के लिए दिए थे। ट्यूशन पढ़ने गई तो टीचर ने मीनिंग पूछा। जवाब न देने पर उन्होंने पिटाई कर दी। मासूम जब उससे डरकर भागने लगी तो टीचर और गुस्सा हो गया। वह बच्ची को खींचकर बेहरमी से पीटने लगा। जब टीचर के ही मोबाइल से वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया। दादी से शिकायत के लिए बनवाया था वीडियो
टीचर ने बच्ची की दादी से शिकायत करने के लिए वीडियो बनवाया था। जब दादी के पास ये वीडियो पहुंचा तो वह गुस्सा हो गईं। बच्ची के माता-पिता और दादी ने टीचर को जमकर फटकार लगाई। ASP अजय कुमार ने बताया- बच्ची की पिटाई करते एक टीचर का वीडियो सामने आया है। जिसमें टीचर बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो के आधार पर टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है। लिखित शिकायत लेने के लिए बच्ची के परिजनों को बुलाया गया है। ————————— ये भी पढ़ें… फिरोजाबाद के स्कूल में ढाई घंटे बंद रहा छात्र:शौचालय में रोता चिल्लाता रहा, बाहर निकला तो डरा-सहमा था फिरोजाबाद में कक्षा-4 का छात्र ढाई घंटे तक स्कूल में बंद रहा। छात्र शौचालय गया था, तभी किसी ने बाहर से कुंडी लगा दी। छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे चले गए। शिक्षक और कर्मचारी भी स्कूल में ताला लगाकर अपने घर चले गए। इस दौरान 9 साल का बच्चा शौचालय में ही रोता और चिल्लाता रहा। पढ़ें पूरी खबर… कन्नौज में ट्यूशन टीचर ने सेकेंड क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा। मासूम चीखती-चिल्लाती कुर्सी के पीछे छिपी तो बाल पकड़कर बाहर खींचा। कई थप्पड़ और घूसे मारे। इस बीच डरी-सहमी बच्ची बेड के नीचे छिपी तो बच्चों से टांग पकड़कर खिंचवाया और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। टीचर ने ट्यूशन के ही एक बच्चे से पिटाई का वीडियो बनवाया। घटना करीब 12 दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो आज सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी कस्बे का है। मीनिंग न याद करने पर टीचर ने पीटा
खडिनी कस्बे के ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी अपने घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। पीड़ित छात्रा ने बताया- टीचर ने उसे मीनिंग याद करने के लिए दिए थे। ट्यूशन पढ़ने गई तो टीचर ने मीनिंग पूछा। जवाब न देने पर उन्होंने पिटाई कर दी। मासूम जब उससे डरकर भागने लगी तो टीचर और गुस्सा हो गया। वह बच्ची को खींचकर बेहरमी से पीटने लगा। जब टीचर के ही मोबाइल से वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया। दादी से शिकायत के लिए बनवाया था वीडियो
टीचर ने बच्ची की दादी से शिकायत करने के लिए वीडियो बनवाया था। जब दादी के पास ये वीडियो पहुंचा तो वह गुस्सा हो गईं। बच्ची के माता-पिता और दादी ने टीचर को जमकर फटकार लगाई। ASP अजय कुमार ने बताया- बच्ची की पिटाई करते एक टीचर का वीडियो सामने आया है। जिसमें टीचर बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो के आधार पर टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है। लिखित शिकायत लेने के लिए बच्ची के परिजनों को बुलाया गया है। ————————— ये भी पढ़ें… फिरोजाबाद के स्कूल में ढाई घंटे बंद रहा छात्र:शौचालय में रोता चिल्लाता रहा, बाहर निकला तो डरा-सहमा था फिरोजाबाद में कक्षा-4 का छात्र ढाई घंटे तक स्कूल में बंद रहा। छात्र शौचालय गया था, तभी किसी ने बाहर से कुंडी लगा दी। छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे चले गए। शिक्षक और कर्मचारी भी स्कूल में ताला लगाकर अपने घर चले गए। इस दौरान 9 साल का बच्चा शौचालय में ही रोता और चिल्लाता रहा। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर