<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर से ईवीएम को लेकर विपक्ष की ओर से आवाज उटने लगी है. इसी कड़ी में शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. शिवसेना-यूबीटी की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के बाद अब उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है कि जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी. उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराजित उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नियम के तहत पराजित उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फीसदी वीवीपैट के रिकाउंटीग की मांग कर सकतें है. आज (27 नवंबर) उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं, विजयी विधायकों के साथ बैठक मातोश्री पर बैठक करेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर से ईवीएम को लेकर विपक्ष की ओर से आवाज उटने लगी है. इसी कड़ी में शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. शिवसेना-यूबीटी की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के बाद अब उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है कि जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी. उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराजित उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नियम के तहत पराजित उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फीसदी वीवीपैट के रिकाउंटीग की मांग कर सकतें है. आज (27 नवंबर) उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं, विजयी विधायकों के साथ बैठक मातोश्री पर बैठक करेंगे.</p> महाराष्ट्र ‘दिल्ली में हिमाचल भवन पर कोई परिंदा भी चोंच नहीं मार सकता’, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की दो टूक