बरेली में मां ने बच्ची को छत से फेंका…VIDEO:हत्या के बाद खूब रोई, बेहोशी का नाटक किया; पति से बोली-छत से गिर गई

बरेली में मां ने बच्ची को छत से फेंका…VIDEO:हत्या के बाद खूब रोई, बेहोशी का नाटक किया; पति से बोली-छत से गिर गई

बरेली में मां ने ढाई साल की बेटी को छत से फेंक दिया। मासूम का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। हत्या करने के मां ने बाद मासूम के पिता को फोन करके बताया कि बेटी की छत से गिरने से मौत हो गई। पति घर पहुंचा तो जोर-जोर से चीखने लगी। बेहोश हो गई, होश आने पर बार-बार कह रही थी कि मैं नहीं देख पाई, मेरी बेटी न जाने कैसे गिर गई। पिता ने मासूम के शव को दफना दिया। पति ने बताया कि बेटी मुझे बताती थी कि मां आज अपने अंकल से मिलने गई थी, इसलिए पत्नी ने बेटी की हत्या कर दी। कलेक्टर बुकगंज निवासी मुर्शीद की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा का है। अब जानिए पूरा घटनाक्रम मुर्शीद ने परसाखेड़ा में किराए के मकान में पत्नी अनम और जुड़वा बच्चों अल्फराज और बेटी अमानूर के साथ रहता है। वह यहां कोका कोला फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता है।पुलिस को दी रिपोर्ट में मुर्शीद ने बताया कि 21 नवंबर को वह काम पर गया था। दोपहर लगभग सवा 12 बजे अनम ने उसे फोन कर बताया कि बेटी छत से नीचे गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। वह घर पहुंचा और कुछ देर बाद बेटी के शव को दफना दिया। इसके बाद पत्नी बेटे को लेकर मीरगंज स्थित अपने मांयके धंतिया चली गई। पति को पत्नी के चरित्र पर था शक मुर्शीद ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। 15 नवंबर को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद दोनों में झगड़ा हआ। जब वह घर लौटता था तो बेटी उसको बताती थी कि घर में आज कौन-कौन आया था। इससे अनम उससे चिढ़ने लगी थी। बेटी ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था इसलिए अनम ने उसकी हत्या कर दी। बेटी के छत से गिरने की बात उसे सच नहीं लग रही थी। अनम मायके चली गई तो वह आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालने लगा। एक घर के सीसीटीवी फुटेज में अनम बेटी को फेंकते हुए साफ दिखाई दे रही थी। इसके बाद वह थाने गया और पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। …ऐसे खुला हत्या का राज कब्र से आज बाहर निकाला जाएगा बच्ची का शव मुर्शीद ने बताया कि उसने पुलिस को घटना वाले दिन का वीडियो और उसके प्रेमी से बात करने का एक ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनम को उसके मायके से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह ने बताया कि सीबीगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला पर बेटी की हत्या का आरोप है। महिला को मंगलवार शाम को 6 बजे पुलिस ने उसके मायके धंतिया से गिरफ्तार किया है। बच्ची को मारने के बाद वो अपने ढाई साल के बेटे को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी। बच्ची के शव का कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी से परमिशन ली जाएगी। आज दोपहर के वक्त बच्ची का शव कब्र से निकलवाया जा सकता है। बेटे की कर सकते हैं हत्या मुर्शीद ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी मेरे बेटे अल्फराज को साथ ले गई थी। मुझे आशंका है कि उसके मायके वाले मेरे बेटे की हत्या कर सकते हैं। इसलिए बच्चा मुझे दिलवाया जाए। जिस पर पुलिस ने बच्चे को कल ही पिता के सुपुर्द कर दिया है। ये भी पढ़ें… सुल्तानपुर में किडनैपिंग के बाद बच्चे की हत्या:कारोबारी पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी, 35 घंटे बाद मिला शव; मां लाश देखकर बेहोश सुल्तानपुर में किडनैपिंग के बाद कक्षा 4 के बच्चे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने कारोबारी पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता रकम देने के लिए भी तैयार था, लेकिन उससे पहले ही बच्चे को मार डाला। पुलिस को 35 घंटे बाद ठीक सामने वाले घर में बच्चे की लाश मिली। (पूरी खबर पढ़ें) बरेली में मां ने ढाई साल की बेटी को छत से फेंक दिया। मासूम का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। हत्या करने के मां ने बाद मासूम के पिता को फोन करके बताया कि बेटी की छत से गिरने से मौत हो गई। पति घर पहुंचा तो जोर-जोर से चीखने लगी। बेहोश हो गई, होश आने पर बार-बार कह रही थी कि मैं नहीं देख पाई, मेरी बेटी न जाने कैसे गिर गई। पिता ने मासूम के शव को दफना दिया। पति ने बताया कि बेटी मुझे बताती थी कि मां आज अपने अंकल से मिलने गई थी, इसलिए पत्नी ने बेटी की हत्या कर दी। कलेक्टर बुकगंज निवासी मुर्शीद की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा का है। अब जानिए पूरा घटनाक्रम मुर्शीद ने परसाखेड़ा में किराए के मकान में पत्नी अनम और जुड़वा बच्चों अल्फराज और बेटी अमानूर के साथ रहता है। वह यहां कोका कोला फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता है।पुलिस को दी रिपोर्ट में मुर्शीद ने बताया कि 21 नवंबर को वह काम पर गया था। दोपहर लगभग सवा 12 बजे अनम ने उसे फोन कर बताया कि बेटी छत से नीचे गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। वह घर पहुंचा और कुछ देर बाद बेटी के शव को दफना दिया। इसके बाद पत्नी बेटे को लेकर मीरगंज स्थित अपने मांयके धंतिया चली गई। पति को पत्नी के चरित्र पर था शक मुर्शीद ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। 15 नवंबर को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद दोनों में झगड़ा हआ। जब वह घर लौटता था तो बेटी उसको बताती थी कि घर में आज कौन-कौन आया था। इससे अनम उससे चिढ़ने लगी थी। बेटी ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था इसलिए अनम ने उसकी हत्या कर दी। बेटी के छत से गिरने की बात उसे सच नहीं लग रही थी। अनम मायके चली गई तो वह आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालने लगा। एक घर के सीसीटीवी फुटेज में अनम बेटी को फेंकते हुए साफ दिखाई दे रही थी। इसके बाद वह थाने गया और पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। …ऐसे खुला हत्या का राज कब्र से आज बाहर निकाला जाएगा बच्ची का शव मुर्शीद ने बताया कि उसने पुलिस को घटना वाले दिन का वीडियो और उसके प्रेमी से बात करने का एक ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनम को उसके मायके से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह ने बताया कि सीबीगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला पर बेटी की हत्या का आरोप है। महिला को मंगलवार शाम को 6 बजे पुलिस ने उसके मायके धंतिया से गिरफ्तार किया है। बच्ची को मारने के बाद वो अपने ढाई साल के बेटे को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी। बच्ची के शव का कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी से परमिशन ली जाएगी। आज दोपहर के वक्त बच्ची का शव कब्र से निकलवाया जा सकता है। बेटे की कर सकते हैं हत्या मुर्शीद ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी मेरे बेटे अल्फराज को साथ ले गई थी। मुझे आशंका है कि उसके मायके वाले मेरे बेटे की हत्या कर सकते हैं। इसलिए बच्चा मुझे दिलवाया जाए। जिस पर पुलिस ने बच्चे को कल ही पिता के सुपुर्द कर दिया है। ये भी पढ़ें… सुल्तानपुर में किडनैपिंग के बाद बच्चे की हत्या:कारोबारी पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी, 35 घंटे बाद मिला शव; मां लाश देखकर बेहोश सुल्तानपुर में किडनैपिंग के बाद कक्षा 4 के बच्चे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने कारोबारी पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता रकम देने के लिए भी तैयार था, लेकिन उससे पहले ही बच्चे को मार डाला। पुलिस को 35 घंटे बाद ठीक सामने वाले घर में बच्चे की लाश मिली। (पूरी खबर पढ़ें)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर