लुधियाना | एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले 4 दिन से लापता है। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुरान नहीं लगा। आखिरी बार युवक घर पर अपने दोस्त का बर्थडे मनाने की बात कहकर बाइक पर गया था। तरलोचन सिंह निवासी चेत सिंह नगर ने बताया बेटा हर्षप्रीत सिंह (24) 25 अक्टूबर को अपने दोस्त जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू के साथ बाइक पर जन्मदिन मनाने गया था। हर्षप्रीत और जसप्रीत दोनों शिमलापुरी में सुनील के घर पर गए थे। तीनों ने पार्टी की और बेटा हर्षप्रीत लापता हो गया। उन्हें ने शक है कि बेटे को किसी ने किडनैप किया है। थाना डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। लुधियाना | एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले 4 दिन से लापता है। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुरान नहीं लगा। आखिरी बार युवक घर पर अपने दोस्त का बर्थडे मनाने की बात कहकर बाइक पर गया था। तरलोचन सिंह निवासी चेत सिंह नगर ने बताया बेटा हर्षप्रीत सिंह (24) 25 अक्टूबर को अपने दोस्त जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू के साथ बाइक पर जन्मदिन मनाने गया था। हर्षप्रीत और जसप्रीत दोनों शिमलापुरी में सुनील के घर पर गए थे। तीनों ने पार्टी की और बेटा हर्षप्रीत लापता हो गया। उन्हें ने शक है कि बेटे को किसी ने किडनैप किया है। थाना डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में दो गुटों में खूनी संघर्ष:चारा काटने की मशीन चलाने को लेकर विवाद, चले ईंट-पत्थर, बुजुर्ग समेत दो घायल
अबोहर में दो गुटों में खूनी संघर्ष:चारा काटने की मशीन चलाने को लेकर विवाद, चले ईंट-पत्थर, बुजुर्ग समेत दो घायल अबोहर उपमंडल के गांव कंधवाला अमरकोट में आज सुबह नोहरे में लगी चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खुनी संघर्ष का रुप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। बुरी तरह से लहुलुहान हालत में दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल हरचंद (60 साल) ने बताया कि उसके घर के पास उसका नोहरा है जिसें उसने पशुओं के चारे के लिए चारा काटने की मशीन लगा रखी है। लेकिन पड़ोसी वह मशीन चलाने नहीं देते और अक्सर झगड़ा करते हैं। आज भी पड़ोसियों ने उससे गाली गलौच किया। जब उसने विरोध किया तो पड़ोसी के बेटे ने उसके मुंह पर ईंट मारकर घायल कर घायल कर दिया। मशीन से होती है कंपन इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के हीरालाल पुत्र लाल चंद ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके घर के साथ नोहरा बना रखा है जिसमें उसने चारा काटने की मशीन लगाई है। जब वह मशीन चलाता है तो उसकी आवाज से उनके घर की दीवारों में कंपन होता है। वो कई बार उसे यहां से चारा मशीन हटाने को कह चुके हैं, लेकिन उनसे नहीं हटाई। आज वह अपने पिता के साथ थाना बहाववाला में शिकायत देकर आ रहा था तो पड़ोसी हरचंद के बेटे ने उस पर किसी भारी वस्तु से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसी मामले में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोल्डन टेंपल पहुंचे SAD सुधार लहर कनवीनर वडाला:माथा टेका, बोले- अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार; तब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं
गोल्डन टेंपल पहुंचे SAD सुधार लहर कनवीनर वडाला:माथा टेका, बोले- अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार; तब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की तरफ से सुधार लहर के लिए चुने गए कनवीनर गुरप्रताप सिंह वडाला ने बुधवार को गोल्डन टेंपल में माथा टेका। वडाला ने स्पष्ट किया कि अकाली दल बागी गुट ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सुधार लहर की शुरुआत की है। लेकिन अगले बड़े कार्यक्रम से पहले श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार करेंगे। वडाला ने गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद कहा कि अकाली दल सुधार लहर हम चलाने जा रहे हैं, उसके लिए गुरु साहिब के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अरदास की है। सारे पंजाबी, सारा सिख पंथ को इस अकाली दल सुधार लहर में लिया जाएगा। बीते समय में जो अकाली दल की स्थिति बनी, वे चिंताजनक थी। 103 साल पुरानी अकाली दल की सिखों की नुमाइंदा जमात है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपनी धार्मिक जत्थेबंदी व सिख पार्लियामेंट है। संगत का पूरा सहयोग इन जत्थेबंदियों को मिलना चाहिए। पुराने समय में हो गलतियां हुई उसे सुधारने व पश्चाताप की जरूरत है, जिसका प्रयास शुरू किया गया है। एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं रोष वडाला ने कहा कि सुधार लहर किसी एक विशेष व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। बीते समय में जो गलतियां हुई, उनके खिलाफ है। सत्ता में रहते हुए कुछ नेताओं ने फायदे लिए। लेकिन पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी फोरम पर इन मुद्दों को उठाया। झूंदा कमेटी में इनका जिक्र है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अगर किसी ने गलत फैसले लिए, उसके लिए उन्हें अकाल तख्त साहिब पर आकर माफी मांगनी चाहिए। जत्थेदार चयन परिक्रिया में सुधार की जरूरत वडाला ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के चयन के समय बादल परिवार की दखल-अंदाजी पर स्पष्ट नहीं बोला। लेकिन उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की नियुक्ति SGPC के दायरे में आती है। प्रमाणित विधि विधान से इसका चयन होना चाहिए। पंथ व संगत से वे प्रक्रिया प्रमाणित होनी चाहिए, ताकि जत्थेदारों को गलत तरीके से हटाया ना जा सके। जहां भी कोई शोध चाहिए, वे शोध होना चाहिए। वही लीडरशिप आगे लगेगी, जो संगत को प्रमाणित हो वडाला ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जो सजा लगेगी, वे सभी को मंजूर होगी। इसके बाद चाहेंगे कि सभी एक झंडे के नीचे इकट्ठे हों। वही लीडरशिप आगे लगे, जिसे संगत प्रमाणित करे।
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा पंजाब में मोगा जनपद के गांव दुनेके से होकर गुजर नहर में एक 17 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई। लड़का अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। सिविल अस्पताल में मौजूद थाना सिटी वन के एएसआई जगविंदर सिंह बताया कि 17 वर्षीय जसदीप सिंह निवासी 11वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल से आने के उपरांत अपने दोस्तों के साथ गांव दुनेके से होकर गुजर रही नहर में नहाने के लिए चला गया। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नहर डूब गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।