कपूरथला में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:8 वर्षीय बच्ची की मौत, दम्पति समेत 3 घायल; भद्रकाली मंदिर माथा टेकने गया था परिवार

कपूरथला में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:8 वर्षीय बच्ची की मौत, दम्पति समेत 3 घायल; भद्रकाली मंदिर माथा टेकने गया था परिवार

कपूरथला में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे मे 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। जबकि बाइक सवार दम्पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय सीरत के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों और बच्ची के शव को कब्जे ले लिया। SHO रमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गया था परिवार मंसूरवाल बेट निवासी उपचाराधीन सुमन रानी ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत व बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेककर जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तो गांव होठियां के नजदीक निजी स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिससे बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत और उसका पति और मेरी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में सवार थे स्कूली बच्चे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार थी, जो बेकाबू होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चे भी थे। जो सुरक्षित है। आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस से ले जाया गया। जांच अधिकारी मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 वर्षीय सीरत की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गया। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है। कपूरथला में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे मे 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। जबकि बाइक सवार दम्पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय सीरत के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों और बच्ची के शव को कब्जे ले लिया। SHO रमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गया था परिवार मंसूरवाल बेट निवासी उपचाराधीन सुमन रानी ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत व बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेककर जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तो गांव होठियां के नजदीक निजी स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिससे बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत और उसका पति और मेरी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में सवार थे स्कूली बच्चे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार थी, जो बेकाबू होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चे भी थे। जो सुरक्षित है। आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस से ले जाया गया। जांच अधिकारी मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 वर्षीय सीरत की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गया। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर