कपूरथला में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे मे 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। जबकि बाइक सवार दम्पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय सीरत के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों और बच्ची के शव को कब्जे ले लिया। SHO रमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गया था परिवार मंसूरवाल बेट निवासी उपचाराधीन सुमन रानी ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत व बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेककर जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तो गांव होठियां के नजदीक निजी स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिससे बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत और उसका पति और मेरी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में सवार थे स्कूली बच्चे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार थी, जो बेकाबू होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चे भी थे। जो सुरक्षित है। आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस से ले जाया गया। जांच अधिकारी मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 वर्षीय सीरत की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गया। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है। कपूरथला में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे मे 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। जबकि बाइक सवार दम्पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय सीरत के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों और बच्ची के शव को कब्जे ले लिया। SHO रमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गया था परिवार मंसूरवाल बेट निवासी उपचाराधीन सुमन रानी ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत व बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेककर जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तो गांव होठियां के नजदीक निजी स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिससे बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत और उसका पति और मेरी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में सवार थे स्कूली बच्चे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार थी, जो बेकाबू होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चे भी थे। जो सुरक्षित है। आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस से ले जाया गया। जांच अधिकारी मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 वर्षीय सीरत की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गया। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सांप के डसने से 2 की मौत:आधी रात कमरे में घुस मारा डंक,रात भर ढूंढता रहा स्नेक,सुबह मिला शव
लुधियाना में सांप के डसने से 2 की मौत:आधी रात कमरे में घुस मारा डंक,रात भर ढूंढता रहा स्नेक,सुबह मिला शव पंजाब के लुधियाना में सांप के डसने से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मामले अलग-अलग इलाकों के सामने आए है। मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शव उन्हें दिया जाएगा। सोते समय सांप ने किया अटैक पहले मामले में जानकारी देते हुए थाना जमालपुर के ASI मलकीत सिंह ने कहा कि बीते रात संजय गांधी कालोनी में एक घर में सांप घुस गया। कमरे में सो रहे व्यक्ति को उसने अटैक किया। सांप का डंक लगने के बाद व्यक्ति ने काफी शोर मचाया। उपचार करवाने की बजाए वह पूरी रात सांप को मारने की लिए घुमता रहा। सुबह व्यक्ति का शव उसके कमरे से लोगों को मिला। मृतक करता था मजदूरी मरने वाले का नाम बाबन है। बाबन शहर में अकेला रहता है। वह मजदूरी का काम करता है। लोगों ने सुबह जब पुलिस को सूचित किया तो शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। उपचार दौरान मौत उधर, चौकी कटानी कलां के अधीन आते इलाका मान नगर में धर्मेद्र नाम के 20 वर्षीय युवक को देर रात सांप ने डस लिया। धर्मेद्र के जीजा सरवन ने कहा कि धर्मेद्र मां-पिता सहित कमरे में सो रहा था। रात करीब 3 बजे उसे सांप ने काटा। उसने शोर मचाया। परिवार उसे डॉक्टर के लेकर गया लेकिन उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
मोहाली में लिखे खालिस्तानी नारे:पन्नू ने वीडियो में कहा- अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट कल रहेगा बंद, मोदी-शाह को बताया हिंदु आतंकी
मोहाली में लिखे खालिस्तानी नारे:पन्नू ने वीडियो में कहा- अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट कल रहेगा बंद, मोदी-शाह को बताया हिंदु आतंकी पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं। इन नारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उन्हें “हिंदू आतंकवादी” बताया गया। पन्नू ने अपना वीडियो जारी कर सिख युवाओं से 17 नवंबर को पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने अपना ये वीडियो जारी कर बीते दिनों प्रवासियों की हाथों कत्ल किए गए युवक की हत्या मामले में लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेंगी। आज खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखवाएं हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को हिंदू आतंकी कहा है। 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद रहेगा। इन हिंदू आतंकियों ने बच्चों को छीन कर कत्ल करना है। सामने उनकी लाशें पड़ी हैं। पंजाब इंडीपेंडेंट रेफरेंडम अंधेरी की तरह आपकी तरफ आ रहा है। ये पंजाब की धरती को भारत के कब्जे से हटाएगा। पन्नू की धमकी में तीन बड़ी बातें 1. प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को निशाना बनाना पन्नू ने अपने बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हिंदू आतंकवादी” कहकर उकसाने वाले आरोप लगाए। इसके साथ, उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा को “हिंसक” बताते हुए इसे अयोध्या से उखाड़ने की बात कही। यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सिख समुदाय को भड़काने का प्रयास है। जिसे SFJ द्वारा खालिस्तान आंदोलन के समर्थन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 2. एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान पन्नू ने वीडियो के माध्यम से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद करने की योजना का ऐलान किया। यह कदम पंजाब के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को बाधित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। SFJ ने इस आंदोलन को खालिस्तान जनमत संग्रह से जोड़ते हुए इसे सिख समुदाय की “आजादी” का रास्ता बताया है। इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं। 3. प्रवासियों की हत्या का संदर्भ और सांप्रदायिकता भड़काना पन्नू ने हाल ही में प्रवासियों के हाथों कथित तौर पर हुई सिख युवाओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे “हिंदू आतंकवाद” से जोड़ा। उन्होंने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष बढ़ाने और लोगों को भड़काने के लिए किया। इस प्रकार की बयानबाजी पंजाब की शांति और सामुदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। पहले भी एयरपोर्ट बंद रखने की दे चुका धमकी 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ बंद रखने की ये धमकी 8 दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी। तब पन्नू ने सिख कर्मियों को एयरपोर्ट में कृपाण ना पहनने के आदेश के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जिसमें पन्नू ने कहा था- भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।
पंजाब में गीत MP3 म्यूजिक कंपनी के मालिक को धमकी:डल्ला का राइटहैंड बोला-मूसेवाला को धमकियां दिलवाईं, जितनी मर्जी सिक्योरिटी लेलो, तुम्हारा काम करेंगे
पंजाब में गीत MP3 म्यूजिक कंपनी के मालिक को धमकी:डल्ला का राइटहैंड बोला-मूसेवाला को धमकियां दिलवाईं, जितनी मर्जी सिक्योरिटी लेलो, तुम्हारा काम करेंगे पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर कंपनी गीत एमपी3 के मालिक केवी ढिल्लों को आतंकी अर्श डल्ला के साथी जंटा खरड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में एक कथित ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में जंटा ने कहा- यह वही व्यक्ति है जिसने शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला को धमकाने का काम शुरू किया था। अब वह जितना चाहे मासूम बनने का नाटक कर सकता है, जो चाहे मुखौटा पहन सकता है। वह सिद्धू मूसेवाला के घर भी गया था और वहां रोया भी था। जंटा ने कहा.. हम जानते हैं कि तुम कौन हो और तुम भी जानते हो। तुम जहां चाहो जा सकते हो। जितनी चाहो सुरक्षा ले लो। तुम जो चाहो कर सकते हो, विदेश भी भाग सकते हो। जब हमें काम करना होगा, तो करेंगे। चाहे 2 साल लगें 5 पांच साल। मैं तुम्हारा काम जरूर करूंगा। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के 25 से ज्यादा स्टार गायक गीत एमपी3 के जरिए काम करते हैं। ऐसे में उन गायकों की चिंता भी बढ़ गई है। गीत एमपी3 के साथ ही पंजाब के गायक जस मानक, दीप जंडू, बोहेमिया, डिवाइन, हुनर सिंह संधू, वड्डा ग्रेवाल, करण रंधावा, हर्फ चीमा, जी खान, अमृत मान, कैंबी, जगजीत संधू समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा में हुए जसवंत सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी भी जंटा खरड़ ने ली है। जिसमें उन्होंने कहा- जसवंत सिंह से हमारी पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिलाया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जंटा खरड़ ने ऑडियो में क्या कहा…. जसवंत सिंह गिल से हमारी पुरानी दुश्मनी थी
ऑडियो करीब 1.35 मिनट का है। जिसमें व्यक्ति खुद को जंटा खरड़ बता रहा है। ऑडियो में जंटा ने कहा- सत श्री अकाल, मैं जंटा खरड़ आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने ही डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या करवाई थी। हमारी उससे पुरानी दुश्मनी थी, इसलिए हमने यह हत्या करवाई। अब जसवंत सिंह से हमारी दुश्मनी खत्म हो गई है। उसे उसके किए की सजा मिल गई है। एक-दो काम बाकी हैं, जल्द ही पूरे हो जाएंगे
अब हमारे पास एक-दो काम बाकी हैं, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। इसमें सबसे अहम काम केवी ढिल्लों का है, जो गीत एमपी-3 का मालिक है। चाहे आप इसे गीत एमपी-3 कहें या चीट एमपी-3, दोनों एक ही होंगे। इस व्यक्ति ने कई लोगों को ठगा है। कई लोगों को परेशान भी किया गया। हमारे भाई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी इसका शिकार हुए। अपना कुछ नुकसान मत करवा लेना
जंटा ने आगे कहा- उसके साथ घूमने वाले दो-चार गायक कहीं और काम ढूंढ लें तो बेहतर होगा। उसकी वजह से अपना कुछ नुकसान मत होने देना। तुम मुझे समझौता करने के लिए जिसे चाहो बुला रहे हो, तुम्हारे साथ कोई समझौता नहीं होगा। राजस्थान के रहने वाले केवी ढिल्लों
केवल सिंह ढिल्लों उर्फ केवी ढिल्लों ने कई लोकप्रिय गाने बनाए हैं। इनमें जस मानक का गाना लहंगा , जस मानक का परदा, गुरी का नीरा इश्क , परमीश वर्मा और गुरी का यार बेली, सुखी और गुरी का मिल लो, करण रंधावा का फुलकारी जैसे गाने शामिल हैं। राजस्थान के रहने वाले केवी ढिल्लों ने पंजाब की पटियाला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। गीत एमपी3 यूट्यूब चैनल के 35.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। कौन है जंटा खरड़, कैसे बना गैंगस्टर?
पंजाब का सबसे कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर बंगाल में पंजाब पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया था। उसके साथ पुलिस एनकाउंटर में जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी भी मारा गया था। गुरजंत सिंह उर्फ जंटा खरड़ उसका भाई है। इसके बाद जंटा खरड़ अपराध जगत में सक्रिय हो गया। 15 से ज्यादा मामले दर्ज
देश के कई थानों में उसके खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें फिरौती, हत्या, ड्रग तस्करी, हथियार तस्करी समेत अन्य मामले शामिल हैं। जंटा भारत से भागने में कामयाब रहा था। कनाडा में जनता अर्श डल्ला के साथ रहता था। जंटा खरड़ खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा और खुद खालिस्तान का समर्थक था। जंटा खरड़ की सोशल मीडिया पर पोस्ट… डल्ला सबसे करीबी, शूटरों की करता हैं व्यवस्था
अर्श डल्ला के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं। जंटा खरड़ भी उनके साथ काम करता है। भारत में शूटरों की व्यवस्था करने से लेकर उन्हें हथियार मुहैया कराने तक का सारा काम जंटा ही संभालता है। पंजाब पुलिस और भारतीय जांच एजेंसियां भी जंटा की तलाश कर रही हैं। खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहा अर्श डल्ला फिलहाल कनाडा पुलिस की हिरासत में है। इस बीच भारतीय एजेंसियां किसी तरह अर्श डल्ला के खिलाफ मजबूत जमीन तैयार करने की कोशिश में जुटी हैं, ताकि कनाडा सरकार को डल्ला को भारत सरकार को सौंपने में कोई दिक्कत न हो। मूसेवाला की हत्या से जुड़ा धमकी कनेक्शन
मानसा के गांव मूसा निवासी शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी। जब वह अपने 2 दोस्तों के साथ थार जीप में सफर कर रहे थे तो उन्हें पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने गोली मार दी थी। लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद करते हुए कई के खिलाफ चालान पेश किया है। इस धमकी को मूसेवाला हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। ……………………………………. आंतकी अर्श डल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- कनाडा में गिरफ्तार अर्श डल्ला पर भारत में 70 FIR, बदमाश की हत्या कर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर-आतंकी बना, राजस्थानी लड़की से पेपर मैरिज कर फरार खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कनाडा के हॉल्टन में हुई शूटिंग के मामले में उसकी गिरफ्तारी की चर्चा है। हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। पूरी खबर पढ़ें