संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अयान की डेथ से चंद मिनट पहले का है। घटना को लेकर इसे अयान के आखिरी बयान के रूप में माना जा रहा है। इस वीडियो में अयान को कहते सुना जा रहा है कि उसे गिरने की वजह से चोट लगी है। मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए अयान ने 24 नवंबर को मीडिया से कहा कि वह गिरने की वजह से चोटिल हुआ है। उसने कहा कि मैं गिर गया था जिसकी वजह से मुझे चोट लग गई है। बता दें कि गंभीर रूप से जख्मी हालत में लाए गए अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। संभल हिंसा में मरने वाले चारों युवकों के परिजनों ने मुरादाबाद मंडल की कमिश्नर आञ्जनेय सिंह की अपील के बाद संभल कोतवाली में हत्या की FIR दर्ज कराई है। बता दें कि कमिश्नर आञ्जनेय सिंह ने मृतकों की परिजनों से अपील की थी की वह अपने परिजनों की हत्या के मामले में मुकदमा कराएं।कमिश्नर ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में मृतकों के परिजनों को FIR के लिए इन्वाइट किया है। संभल पुलिस से डरे परिजन कमिश्नर के मैसेज के बाद सामने आए और FIR दर्ज कराई। वसीम बोला-मुझे नहीं पता, कैसे लगी चोट संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अयान की डेथ से चंद मिनट पहले का है। घटना को लेकर इसे अयान के आखिरी बयान के रूप में माना जा रहा है। इस वीडियो में अयान को कहते सुना जा रहा है कि उसे गिरने की वजह से चोट लगी है। मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए अयान ने 24 नवंबर को मीडिया से कहा कि वह गिरने की वजह से चोटिल हुआ है। उसने कहा कि मैं गिर गया था जिसकी वजह से मुझे चोट लग गई है। बता दें कि गंभीर रूप से जख्मी हालत में लाए गए अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी। संभल हिंसा में मरने वाले चारों युवकों के परिजनों ने मुरादाबाद मंडल की कमिश्नर आञ्जनेय सिंह की अपील के बाद संभल कोतवाली में हत्या की FIR दर्ज कराई है। बता दें कि कमिश्नर आञ्जनेय सिंह ने मृतकों की परिजनों से अपील की थी की वह अपने परिजनों की हत्या के मामले में मुकदमा कराएं।कमिश्नर ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में मृतकों के परिजनों को FIR के लिए इन्वाइट किया है। संभल पुलिस से डरे परिजन कमिश्नर के मैसेज के बाद सामने आए और FIR दर्ज कराई। वसीम बोला-मुझे नहीं पता, कैसे लगी चोट उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के मंडी में मस्जिद तोड़ने को प्रदर्शन:धारा 163 लागू, 5 लोगों के इकट्ठे चलने पर रोक, अवैध दीवार खुद तोड़ रहा मुस्लिम समुदाय
हिमाचल के मंडी में मस्जिद तोड़ने को प्रदर्शन:धारा 163 लागू, 5 लोगों के इकट्ठे चलने पर रोक, अवैध दीवार खुद तोड़ रहा मुस्लिम समुदाय हिमाचल प्रदेश की राजधानी के संजौली से मस्जिद विवाद में सुलगी चिंगारी अन्य शहरों में भी तेजी से भड़क रही है। शिमला के बाद आज मंडी में हिंदू संगठन मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। यानी 5 या इससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इस मामले में आज नगर निगम (MC) कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के आवाहन के बाद मंडी शहर में चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। भीड़ को एक जगह जुटने से रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड लगाए गए हैं। इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जेल रोड पर बनी मस्जिद की अवैध दीवार को बीते वीरवार को ही गिराना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोग खुद सड़क पर अतिक्रमण करके बनाई गई दीवार तोड़ रहे हैं। MC कोर्ट आज सुनवाई बिना अनुमति के बनाई गई 2 मंजिल को लेकर आज MC कोर्ट में सुनवाई होनी है। मंडी के जेल रोड पर मस्जिद के ऊपर 2 अतिरिक्त मंजिल बिना अनुमति के बनाई गई है। स्थानीय लोग इसे तोड़ने की मांग कर रहे हैं। शिमला के संजौली में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद मंडी में भी मस्जिद तोड़ने के लिए मुखर हो गए हैं। प्रशासन और हिंदू संगठनों में वार्ता विफल इससे पहले बीते कल प्रशासन और हिंदू संगठनों में काफी देर तक वार्ता हुई। वार्ता विफल होने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन का फैसला लिया है। DC मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। जेल रोड 2 बजे तक रहेगा बंद: SP एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए जेल रोड सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। इसी तरह होटल प्रताप से पुलघराट तक सुबह 09:00 बजे पहले और दोपहर 02:00 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही वन-वे होगी। वाहन केवल पुलघराट की ओर जा सकेंगे। शिमला से दूसरे शहरों में सुलगी चिंगारी शिमला में हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध निर्माण को खुद तोड़ने के लिए राजी हो रहा है। शिमला में भी बीते कल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर निगम कमिश्नर से मिलकर पेशकश की कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक अवैध रूप से बनी 3 मंजिल को सील किया जाए। कोर्ट यदि अवैध हिस्से को तोड़ने को बोलेगा तो मुस्लिम समुदाय इसे खुद तोड़ने को तैयार है। शिमला के बाद बीते कल मंडी में मस्जिद के बाहर अवैध दीवार को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
DUSU Election: नामांकन वापस न लेने वाले प्रत्याशी का प्रदर्शन, ABVP, NSUI, लेफ्ट से कौन उम्मीदवार?
DUSU Election: नामांकन वापस न लेने वाले प्रत्याशी का प्रदर्शन, ABVP, NSUI, लेफ्ट से कौन उम्मीदवार? <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली छात्रसंघ (DUSU) के चुनाव 27 सितंबर को आयोजित होने हैं. नतीजे 28 सितंबर को आएंगे. इसके लिए 19 सितंबर को नामांकन हुए. नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन हुई. शुक्रवार (20 सितंबर) दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापसी की समयसीमा तय की गई थी. नाम वापसी के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डूसू चुनाव के लिए चार पदों पर नामांकन भरने वाले प्रत्याशी राहुल झसला को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से टिकट मिलने की उम्मीद थी. उन्होंने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए नामांकन भरा था. लेकिन चार पदों में से तीन पदों के नामांकन वापस किए जाने जरूरी थे. ऐसा नहीं होने पर राहुल ने साजिश की ओर इशारा किया और प्रदर्शन किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रत्याशी राहुल अब निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कुल चार पदों पर नामांकन होने के कारण अब कहीं से भी लड़ पाना मुश्किल है. राहुल के मुताबिक, वो नामांकन वापसी के लिए सुबह 11:30 बजे से ही लाइन में लगे थे लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वजह से नामांकन वापस नहीं दे पाए. अब भी प्रत्याशी आर्ट्स फैकल्टी के गेट नंबर 4 के अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ NSUI नेशनल सेक्रेटरी सौरभ यादव भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीपीसी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने आश्वासन दिया है कि शनिवार (21 सितंबर) की सुबह 11 बजे कमेटी बैठेगी और सीसीटीवी देखे जाएंगे. इसमें देखा जाएगा कि क्या राहुल वाकई में 11:30 बजे से लाइन में लगे थे और उन्हें जबरन नामांकन वापस करने से रोका गया या नहीं. साथ ही ABVP के ऊपर लग रहे आरोपों की भी पुष्टि की जाएगी. इसके बाद नामांकन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ABVP के उम्मीदवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेसिडेंट- ऋषभ चौधरी, बैलेट नंबर- 4<br />वाइस प्रेसिंडेट- भानू प्रताप सिंह, बैलेट नंबर- 3<br />सेक्रेटरी- मित्रविंदा करनवाल, बैलेट नंबर- 2<br />ज्वाइंट सेक्रेटरी- अमन कपसिया, बैलेट नंबर- 1</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI के उम्मीदवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेसिडेंट- रौनक खत्री, बैलेट नंबर- 5<br />वाइस प्रेसिंडेट- यश नांदल, बैलेट नंबर- 5<br />सेक्रेटरी- नम्रता जेफ, बैलेट नंबर- 3<br />ज्वाइंट सेक्रेटरी- लोकेश चौधरी, बैलेट नंबर- 4</p>
<p style=”text-align: justify;”>आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) और एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने गठबंधन किया है और वे दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लेफ्ट के उम्मीदवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेसिंडेट- सावी गुप्ता, आइसा<br />वाइस प्रेसिंडेट- आयुष मंडल, आइसा<br />सेक्रेटरी- अनामिका के<br />ज्वाइंट सक्रेटरी- स्नेहा अग्रवाल</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली की CM आतिशी के शपथ ग्रहण से हटा सस्पेंस, LG दफ्तर ने तय किया समय” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-oath-as-cm-suspense-as-lg-has-not-received-file-2787838″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली की CM आतिशी के शपथ ग्रहण से हटा सस्पेंस, LG दफ्तर ने तय किया समय</a></strong></p>
20-year-old student from Delhi arrested for hacking Telangana police apps TSCOP, Hawkeye
20-year-old student from Delhi arrested for hacking Telangana police apps TSCOP, Hawkeye Telangana Cyber Security Bureau officers travelled to Delhi to arrest the accused. He is a student in Noida and hails from Jhansi, UP.