<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Latest News: </strong>गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अम्रुतम (PMJAY-MA) योजना के दुरुपयोग के मामले में सात अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई तब हुई है जब अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में योजना के दो लाभार्थियों को मौत हो गई. उनकी मौत गैरजरूरी एंजियोप्लास्टी कराने से हुई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद पता चला कि एक साल से केंद्र की योजना का इसी तरह से दुरुपयोग किया गया है. ऐसे में सात अस्पताल या क्लीनिक योजना की लिस्ट से हटा दिए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि खयाती अस्पताल ने गैरजरूरी सर्जरी की है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अम्रुतम योजना के अंतर्गत अवैध तरीके से वित्तीय लाभ प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसलिए सरकार की ओर से अस्पताल के मालिकों पर केस किया गया है. यह केवल पीएमजेएवाई योजना से जुड़ी धांधली नहीं है. 13 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा था कि पिछले साल SAFU ने 95 अस्पतालों का दौरा किया था. इनमें से अधिकांश में गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिसके बाद 20 करोड़ रुपये का दंड लगाया गया. 1024 लाभार्थियों से अवैध रूप से लिए गए 44 लाख रुपये भी वापस कराए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल ने लगाया करोड़ों का चूना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य सरकार ने पाया कि सात अस्पतालों और चार डॉक्टरों ने इस स्तर की धांधली की थी कि उसे योजना से हटाना पड़ा. उनके ऊपर भारी आर्थिक जुर्माना भी ल गाया गया. उनकी गड़बड़ियों के कारण राजकोष को 8.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसी गड़बड़ियों में लिप्त पाए गए अस्पताल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन अस्पतालों ने गैरजरूरी हार्ट सर्जरी और रेप्चर्ड यूट्रस एंड असिस्टेड वजाइनल डिलीवरी की. स्वस्थ बच्चों को बीमार दिखाया.फर्जी हस्ताक्षर और स्टांप का उपयोग किया. मरीजों से जरूरत से ज्यादा फीस वसूली. आधारभूत संरचनाओं में कमी बताकर पैसे वसूले. रेडिएशन पैकेज के नाम पर पैसे वसूले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”गुजरात में हड़प्पा स्थल के पास रिसर्च के दौरान हादसा, IIT दिल्ली की पीएचडी छात्रा की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/phd-student-from-iit-delhi-died-excavation-pit-collapses-harappan-valley-civilisation-site-lothal-in-gujarat-2831845″ target=”_self”>गुजरात में हड़प्पा स्थल के पास रिसर्च के दौरान हादसा, IIT दिल्ली की पीएचडी छात्रा की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Latest News: </strong>गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अम्रुतम (PMJAY-MA) योजना के दुरुपयोग के मामले में सात अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई तब हुई है जब अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में योजना के दो लाभार्थियों को मौत हो गई. उनकी मौत गैरजरूरी एंजियोप्लास्टी कराने से हुई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद पता चला कि एक साल से केंद्र की योजना का इसी तरह से दुरुपयोग किया गया है. ऐसे में सात अस्पताल या क्लीनिक योजना की लिस्ट से हटा दिए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि खयाती अस्पताल ने गैरजरूरी सर्जरी की है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अम्रुतम योजना के अंतर्गत अवैध तरीके से वित्तीय लाभ प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसलिए सरकार की ओर से अस्पताल के मालिकों पर केस किया गया है. यह केवल पीएमजेएवाई योजना से जुड़ी धांधली नहीं है. 13 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा था कि पिछले साल SAFU ने 95 अस्पतालों का दौरा किया था. इनमें से अधिकांश में गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिसके बाद 20 करोड़ रुपये का दंड लगाया गया. 1024 लाभार्थियों से अवैध रूप से लिए गए 44 लाख रुपये भी वापस कराए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल ने लगाया करोड़ों का चूना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य सरकार ने पाया कि सात अस्पतालों और चार डॉक्टरों ने इस स्तर की धांधली की थी कि उसे योजना से हटाना पड़ा. उनके ऊपर भारी आर्थिक जुर्माना भी ल गाया गया. उनकी गड़बड़ियों के कारण राजकोष को 8.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसी गड़बड़ियों में लिप्त पाए गए अस्पताल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन अस्पतालों ने गैरजरूरी हार्ट सर्जरी और रेप्चर्ड यूट्रस एंड असिस्टेड वजाइनल डिलीवरी की. स्वस्थ बच्चों को बीमार दिखाया.फर्जी हस्ताक्षर और स्टांप का उपयोग किया. मरीजों से जरूरत से ज्यादा फीस वसूली. आधारभूत संरचनाओं में कमी बताकर पैसे वसूले. रेडिएशन पैकेज के नाम पर पैसे वसूले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”गुजरात में हड़प्पा स्थल के पास रिसर्च के दौरान हादसा, IIT दिल्ली की पीएचडी छात्रा की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/phd-student-from-iit-delhi-died-excavation-pit-collapses-harappan-valley-civilisation-site-lothal-in-gujarat-2831845″ target=”_self”>गुजरात में हड़प्पा स्थल के पास रिसर्च के दौरान हादसा, IIT दिल्ली की पीएचडी छात्रा की मौत</a></strong></p> गुजरात दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में MCD का बड़ा कदम, चलाया जा रहा ये अभियान