पंजाब के मशहूर गायक हसन मानक उर्फ हसन खान द्वारा दूसरी शादी करने की बात सामने आई है। उनका अपनी पहली पत्नी के साथ अदालत में केस चल रहा है। जिस दिन शादी करनी थी उस दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके नवांशहर के कस्बा बंगा में आकर इंग्लैंड की रहने वाली लड़की के साथ गुरु घर में शादी रचाई है। जानकारी देते हुए मनदीप कौर पुत्री मक्खन, निवासी गांव बहिमन कौर सिंह, जिला बठिंडा ने जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना बंगा के सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 23 नवंबर 2024 को मेरे पति हसन मानक उर्फ हसन खान पुत्र भोला खान निवासी गांव सैदो जिला मोगा ने मुझे पीटा और घर में बंद कर दिया। मुझे घर के अंदर बंद करके जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा एक मैरिज पैलेस में विदेश में रहने वाली एक लड़की के साथ माता साहिब कौर गुरु घर बंगा से शादी करने आया था और रीति-रिवाज के तहत फेरे भी हुए। हसन मानक की पत्नी ने कहा कि उनका पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा है। जिस कारण अदालत में केस भी चल रहा है। उसने बताया कि गुरु घर के ग्रंथी साहब ने उसे बताया था कि उनकी शादी यहां सिख रीति-रिवाज से हुई थी। मनदीप कौर ने बताया कि उसकी हसन मानक के साथ शादी 11 जुलाई 2022 को हुई थी और अब वह मेरी मर्जी के खिलाफ और मेरे साथ मारपीट करके दूसरी शादी करने के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में आ गया और मैंने पुलिस को रिपोर्ट कर दी। क्या कहते हैं हसन मानक हसन मानक पंजाब के मशहूर गायक कुलदीप मानक का नाती बताया जा रहा है। इस शादी के बारे में हसन मानक का कहना है कि मेरी जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा में कोई भी शादी नहीं हुई है, मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इस शादी को लेकर डीएसपी बंगा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के मशहूर गायक हसन मानक उर्फ हसन खान द्वारा दूसरी शादी करने की बात सामने आई है। उनका अपनी पहली पत्नी के साथ अदालत में केस चल रहा है। जिस दिन शादी करनी थी उस दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके नवांशहर के कस्बा बंगा में आकर इंग्लैंड की रहने वाली लड़की के साथ गुरु घर में शादी रचाई है। जानकारी देते हुए मनदीप कौर पुत्री मक्खन, निवासी गांव बहिमन कौर सिंह, जिला बठिंडा ने जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना बंगा के सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 23 नवंबर 2024 को मेरे पति हसन मानक उर्फ हसन खान पुत्र भोला खान निवासी गांव सैदो जिला मोगा ने मुझे पीटा और घर में बंद कर दिया। मुझे घर के अंदर बंद करके जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा एक मैरिज पैलेस में विदेश में रहने वाली एक लड़की के साथ माता साहिब कौर गुरु घर बंगा से शादी करने आया था और रीति-रिवाज के तहत फेरे भी हुए। हसन मानक की पत्नी ने कहा कि उनका पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा है। जिस कारण अदालत में केस भी चल रहा है। उसने बताया कि गुरु घर के ग्रंथी साहब ने उसे बताया था कि उनकी शादी यहां सिख रीति-रिवाज से हुई थी। मनदीप कौर ने बताया कि उसकी हसन मानक के साथ शादी 11 जुलाई 2022 को हुई थी और अब वह मेरी मर्जी के खिलाफ और मेरे साथ मारपीट करके दूसरी शादी करने के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में आ गया और मैंने पुलिस को रिपोर्ट कर दी। क्या कहते हैं हसन मानक हसन मानक पंजाब के मशहूर गायक कुलदीप मानक का नाती बताया जा रहा है। इस शादी के बारे में हसन मानक का कहना है कि मेरी जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा में कोई भी शादी नहीं हुई है, मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इस शादी को लेकर डीएसपी बंगा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी
टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी मोहाली | फेज-5 स्थित मिलेनियम स्कूल में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट चल रहा हैं। जहां अंडर-8, 10, 12, 14 और 16 लड़कों और लड़कियों के मैच करवाए होंगे। जहां एज ग्रुप में अंडर-8 कैटेगरी में फीडिंग इवेंट और रेड बॉल इवेंट होगा। अंडर 10 में रेड बॉल और ओरेंज बॉल इवेंट हुआ। जिसमें पहले दिन हुए अंडर-10 कैटेगरी के मुकाबलों में राउंड रोबिन मैच करवाए। इस कैटेगरी में 18 खिलाड़ी खेल रहे थे। जिसमें अभयवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 खिलाड़ियों को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं रनर-अप लाव्या रहा इस कैटेगरी में और तीसरे स्थान पर अविताज रहा। साथ ही अंडर-12, 14 और 16 में ग्रीन बॉल के मैच होने हैं। जिनके रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। साथ ही जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी इनाम के रूप में दी जाएगी और जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उन्हें मेडल दिया जाएगा। इस संबंध में कोच अनिल कसनी ने बताया कि अभयवीर उनके पास प्रैक्टिस करने के लिए आता हैं।
लुधियाना पुलिस ने दो लुटेरे:गिरोह बनाकर राहगीरों से करते थे लूटपाट, 2 नशा तस्कर भी काबू किए
लुधियाना पुलिस ने दो लुटेरे:गिरोह बनाकर राहगीरों से करते थे लूटपाट, 2 नशा तस्कर भी काबू किए लुधियाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। वहीं पुलिस ने दो नशा तस्करों को भी काबू कर उनसे 120 ग्राम हेरोइन बरामद की की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके जेल भेज दिया है। जानकारी देते थाना मोती नगर के एसएचओ वरिंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर मनदीप सिंह तथा ललित निवासी लुधियाना को काबू किया।पूछताछ में उन्होंने शहर में लोगों से लूट की कि वारदातों को अंजाम देने की कई वारदातें स्वीकार की है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी, दो लोहे की दांत बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी शहर के विभिन्न एरिया में लोगों को लूटते थे, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। दो नशा तस्कर भी पकड़े इसके अलावा पुलिस ने दो नशा तस्करों को भी काबू किया है। जिसमें पुलिस ने शहर के शिव चौक से जतिंदर सिंह उर्फ जतिन को काबू कर उससे नशीला पदार्थ बरामद किया, वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में ताजपुर रोड से मनजीत उर्फ बोबी निवासी लुधियाना को काबू कर उसके कब्जे से 120 गराम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
पंजाब में 2288 मिलर्स ने शुरू की धान की लिफ्टिंग:हाईवे के किनारे डटे किसान, पंधेर का दावा- सरकार कराएगी कट की भरपाई
पंजाब में 2288 मिलर्स ने शुरू की धान की लिफ्टिंग:हाईवे के किनारे डटे किसान, पंधेर का दावा- सरकार कराएगी कट की भरपाई पंजाब सरकार और संघर्ष पर चल रहे किसानों की मीटिंग के बाद आखिर अब धान की लिफ्टिंग में तेजी आई है। आज सोमवार को पंजाब में 2288 मिलर्स लिफ्टिंग कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने दावा किया है कि कल 4 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई थी। जबकि आज यह आंकड़ा 5 एलएमटी पहुंचने का आसार है। दूसरी तरफ किसान आज हाईवे के किनारे पर बैठे हुए है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जो पंजाब सरकार से समझौता हुआ है। अगर केंद्र और पंजाब सरकार अब पीछे हटते है तो हमें क्या आंदोलन करने का हक नहीं है। वहीं, उन्होंने कल हुए समझौते के पॉइंट के बारे में वीडियो शेयर कर जानकारी दी। तीन मुद्दों को वीडियो में उठाया किसानों के लगे कट की भरपाई होगी सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि पंजाब सरकार के साथ मीटिंग में तय हुआ है कि जिन आढ़तियों ने शैलरों के नाम पर किसानों पर कट लगाए हैं। भले ही वह दाने हो या पैसे का हो। इसके लिए जो भी किसान सामने आएंगे, उनकी भरपाई सरकार द्वारा करवाई जाएगी। यह उनकी बड़ी प्राप्ति है। DAP का स्टॉक शेयर करेंगे पंधेर ने कहा कि दूसरा मीटिंग में तय हुआ था कि धान की लिफ्टिंग में दिक्कत नहीं आएगी। DAP की समस्या नहीं रहेगी। सारे दुकानदार अपना DAP का स्टॉक बताएंगे। वहीं, किसानों पर किसी अन्य चीज पर दबाव नहीं आएंगे। केंद्र सरकार की वजह से आई दिक्कत तीसरा पंधेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान आया है, उनका कहना है कि हम किसानों के साथ है। किसानों का दाना दाना उठाया जाएगा। उन्होंने उनके बयान की प्रशंसा कही है। आपकी निगाह ऐसी रहना चाहए। उन्होंने कहा कि शैलरों मालिकों से आपका मतभेद नहीं होता है, तो यह दिक्कत न आती। यह आपकी सरकार की वजह से दिक्कत आई है।