नवांशहर में पंजाबी सिंगर मानक ने रचाई दूसरी शादी:पत्नी ने लगाए मारपीट कर घर में बंद करने के आरोप, हसन के कहा-आरोप झूठे

नवांशहर में पंजाबी सिंगर मानक ने रचाई दूसरी शादी:पत्नी ने लगाए मारपीट कर घर में बंद करने के आरोप, हसन के कहा-आरोप झूठे

पंजाब के मशहूर गायक हसन मानक उर्फ हसन खान द्वारा दूसरी शादी करने की बात सामने आई है। उनका अपनी पहली पत्नी के साथ अदालत में केस चल रहा है। जिस दिन शादी करनी थी उस दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके नवांशहर के कस्बा बंगा में आकर इंग्लैंड की रहने वाली लड़की के साथ गुरु घर में शादी रचाई है। जानकारी देते हुए मनदीप कौर पुत्री मक्खन, निवासी गांव बहिमन कौर सिंह, जिला बठिंडा ने जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना बंगा के सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 23 नवंबर 2024 को मेरे पति हसन मानक उर्फ हसन खान पुत्र भोला खान निवासी गांव सैदो जिला मोगा ने मुझे पीटा और घर में बंद कर दिया। मुझे घर के अंदर बंद करके जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा एक मैरिज पैलेस में विदेश में रहने वाली एक लड़की के साथ माता साहिब कौर गुरु घर बंगा से शादी करने आया था और रीति-रिवाज के तहत फेरे भी हुए। हसन मानक की पत्नी ने कहा कि उनका पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा है। जिस कारण अदालत में केस भी चल रहा है। उसने बताया कि गुरु घर के ग्रंथी साहब ने उसे बताया था कि उनकी शादी यहां सिख रीति-रिवाज से हुई थी। मनदीप कौर ने बताया कि उसकी हसन मानक के साथ शादी 11 जुलाई 2022 को हुई थी और अब वह मेरी मर्जी के खिलाफ और मेरे साथ मारपीट करके दूसरी शादी करने के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में आ गया और मैंने पुलिस को रिपोर्ट कर दी। क्या कहते हैं हसन मानक हसन मानक पंजाब के मशहूर गायक कुलदीप मानक का नाती बताया जा रहा है। इस शादी के बारे में हसन मानक का कहना है कि मेरी जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा में कोई भी शादी नहीं हुई है, मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इस शादी को लेकर डीएसपी बंगा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के मशहूर गायक हसन मानक उर्फ हसन खान द्वारा दूसरी शादी करने की बात सामने आई है। उनका अपनी पहली पत्नी के साथ अदालत में केस चल रहा है। जिस दिन शादी करनी थी उस दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके नवांशहर के कस्बा बंगा में आकर इंग्लैंड की रहने वाली लड़की के साथ गुरु घर में शादी रचाई है। जानकारी देते हुए मनदीप कौर पुत्री मक्खन, निवासी गांव बहिमन कौर सिंह, जिला बठिंडा ने जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना बंगा के सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 23 नवंबर 2024 को मेरे पति हसन मानक उर्फ हसन खान पुत्र भोला खान निवासी गांव सैदो जिला मोगा ने मुझे पीटा और घर में बंद कर दिया। मुझे घर के अंदर बंद करके जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा एक मैरिज पैलेस में विदेश में रहने वाली एक लड़की के साथ माता साहिब कौर गुरु घर बंगा से शादी करने आया था और रीति-रिवाज के तहत फेरे भी हुए। हसन मानक की पत्नी ने कहा कि उनका पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा है। जिस कारण अदालत में केस भी चल रहा है। उसने बताया कि गुरु घर के ग्रंथी साहब ने उसे बताया था कि उनकी शादी यहां सिख रीति-रिवाज से हुई थी। मनदीप कौर ने बताया कि उसकी हसन मानक के साथ शादी 11 जुलाई 2022 को हुई थी और अब वह मेरी मर्जी के खिलाफ और मेरे साथ मारपीट करके दूसरी शादी करने के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में आ गया और मैंने पुलिस को रिपोर्ट कर दी। क्या कहते हैं हसन मानक हसन मानक पंजाब के मशहूर गायक कुलदीप मानक का नाती बताया जा रहा है। इस शादी के बारे में हसन मानक का कहना है कि मेरी जिला शहीद भगत सिंह नगर के कस्बा बंगा में कोई भी शादी नहीं हुई है, मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इस शादी को लेकर डीएसपी बंगा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर