हरियाणा के जुलाना में आज डीसी ने करसोला गांव के सरपंच को सस्पेंड कर दिया। करसोला गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत की थी कि सरपंच ने तालाब की जमीन पर चौपाल बनवाई है और उसमें मिट्टी डालकर तालाब को नष्ट करने की कोशिश की है। सरपंच ने ई-टेंडरिंग के तहत जिस किला नंबर पर चौपाल बनवाई है, वह तालाब की है। नियमों के मुताबिक तालाब की जमीन पर कोई दूसरा काम नहीं करवाया जा सकता। करसोला गांव के सरपंच को 21 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सरपंच ने 200 वर्ग गज के एरिया में चौपाल बनवाई है। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा में करंट लगने से बच्ची की मौत, पावर हाउस ऑफिस पर लगाया ताला हरियाणा के जींद में पटियाला चौक स्थित श्याम नगर कॉलोनी में बुधवार की देर रात बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्ची गौरवी की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने घटना पर रोष जताते हुए हंगामा किया और पटियाला चौक पॉवर हाउस पर ताला जड़ दिया। बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने 15 दिन में लाइन को चेंज करने का आश्वासन दिया है। जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी मोहित 6 महीने से किराए पर रह रहा है। मोहित की पत्नी काजल की बहन दिव्या अपनी 13 साल की बेटी गौरवी के साथ मिलने के लिए आई थी। रात करीब 8 बजे गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई और वहां पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 3 दिन में दूसरी बार हिसार पहुंचे CM सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल और रणधीर पनिहार के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का 3 दिन में हिसार का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री 25 नवंबर सोमवार को हिसार आए थे और सेठ छज्जू राम की जयंती पर जाट कॉलेज शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सूर्यनगर आरओबी का उद्घाटन किया था। निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आज हमारे महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन है। कॉलेज में नवनिर्मित सावित्री जिन्दल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सीताराम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल की आधुनिक सुविधाएं हमारे छात्रों, शिक्षकों, डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कैंसर अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग भी की। (पढ़ें पूरी खबर..) राजभवन में तैनात CRPF के ASI की मौत नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव दताल के रहने वाले सीआरपीएफ में एएसआई अग्निवेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे चंडीगढ़ राजभवन में तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर बुधवार को पहुंचा गांव तो देश भक्ति के नारों से युवाओं ने शहीद का सम्मान किया। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ की टुकड़ी ने फायर कर और मातमी धुन बजाकर अंतिम विदाई दी। करीब 48 वर्षीय अग्निवेश यादव को चंडीगढ़ के राजभवन में हार्ट अटैक आ गया (पढ़ें पूरी खबर…) नूंह में सेना के जवान की मौत, पत्नी गंभीर, बेटी बचीं नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार के आगे चल रही एक दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में सेना के जवान रविंद्र की मौत हो गई। वह यूपी के बुलंदशहर जिले के ग्राम पीपला इकलासपुर का रहने वाला था। उनकी पत्नी राजेश (38) की हालत गंभीर है। उसे सैनिक अस्पताल दिल्ली में दाखिल कराया गया है। कार में सवार बेटी दीक्षा (16) ठीक है। जानकारी के अनुसार यूपी के औरंगाबाद निवासी रविंद्र (38) सेना में बतौर हलवदार कार्यरत हैं। वह अपनी यूनिट के साथ अलवर में तैनात है। बीते दिन यूनिट से 10 दिन की छुट्टी लेकर अपनी बलेनो कार में पत्नी राजेश (38) और बेटी दीक्षा (16) के साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे (पढ़ें पूरी खबर..) पानीपत में धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग पानीपत की एक धागा फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। यह धागा फैक्ट्री कृष्णपुरा में चल रही थी। करीब 10 घंटे से यहां आग सुलग रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर पूरी तरह काबू पाने में जुटी हुई हैं। आग में भारी नुकसान की आशंका है। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यहां शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी, जो धागों पर जा गिरी। जिसके बाद वह आग लग गई। चंद समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैलने लगी (पढ़ें पूरी खबर) हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में एयरपोर्ट अधिकारी का सामान चोरी सूरत से हिसार आ रही ट्रेन संख्या 07055 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में चोरी हो गई। इस ट्रेन में सूरत एयरपोर्ट पर तैनात और हिसार के खरकड़ी निवासी 33 वर्षीय अजय अपनी पत्नी पूनम के साथ यात्रा कर रहे थे। वे सूरत से सवार हुए और रात के सफर के दौरान सो गए। राजस्थान के जोधपुर संभाग के मेड़ता रोड जंक्शन स्टेशन पर उनकी नींद खुली (पढ़ें पूरी खबर..) हरियाणा के जुलाना में आज डीसी ने करसोला गांव के सरपंच को सस्पेंड कर दिया। करसोला गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत की थी कि सरपंच ने तालाब की जमीन पर चौपाल बनवाई है और उसमें मिट्टी डालकर तालाब को नष्ट करने की कोशिश की है। सरपंच ने ई-टेंडरिंग के तहत जिस किला नंबर पर चौपाल बनवाई है, वह तालाब की है। नियमों के मुताबिक तालाब की जमीन पर कोई दूसरा काम नहीं करवाया जा सकता। करसोला गांव के सरपंच को 21 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सरपंच ने 200 वर्ग गज के एरिया में चौपाल बनवाई है। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा में करंट लगने से बच्ची की मौत, पावर हाउस ऑफिस पर लगाया ताला हरियाणा के जींद में पटियाला चौक स्थित श्याम नगर कॉलोनी में बुधवार की देर रात बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्ची गौरवी की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने घटना पर रोष जताते हुए हंगामा किया और पटियाला चौक पॉवर हाउस पर ताला जड़ दिया। बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने 15 दिन में लाइन को चेंज करने का आश्वासन दिया है। जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी मोहित 6 महीने से किराए पर रह रहा है। मोहित की पत्नी काजल की बहन दिव्या अपनी 13 साल की बेटी गौरवी के साथ मिलने के लिए आई थी। रात करीब 8 बजे गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई और वहां पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 3 दिन में दूसरी बार हिसार पहुंचे CM सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल और रणधीर पनिहार के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का 3 दिन में हिसार का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री 25 नवंबर सोमवार को हिसार आए थे और सेठ छज्जू राम की जयंती पर जाट कॉलेज शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सूर्यनगर आरओबी का उद्घाटन किया था। निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आज हमारे महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन है। कॉलेज में नवनिर्मित सावित्री जिन्दल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सीताराम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल की आधुनिक सुविधाएं हमारे छात्रों, शिक्षकों, डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कैंसर अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग भी की। (पढ़ें पूरी खबर..) राजभवन में तैनात CRPF के ASI की मौत नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव दताल के रहने वाले सीआरपीएफ में एएसआई अग्निवेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे चंडीगढ़ राजभवन में तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर बुधवार को पहुंचा गांव तो देश भक्ति के नारों से युवाओं ने शहीद का सम्मान किया। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ की टुकड़ी ने फायर कर और मातमी धुन बजाकर अंतिम विदाई दी। करीब 48 वर्षीय अग्निवेश यादव को चंडीगढ़ के राजभवन में हार्ट अटैक आ गया (पढ़ें पूरी खबर…) नूंह में सेना के जवान की मौत, पत्नी गंभीर, बेटी बचीं नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार के आगे चल रही एक दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में सेना के जवान रविंद्र की मौत हो गई। वह यूपी के बुलंदशहर जिले के ग्राम पीपला इकलासपुर का रहने वाला था। उनकी पत्नी राजेश (38) की हालत गंभीर है। उसे सैनिक अस्पताल दिल्ली में दाखिल कराया गया है। कार में सवार बेटी दीक्षा (16) ठीक है। जानकारी के अनुसार यूपी के औरंगाबाद निवासी रविंद्र (38) सेना में बतौर हलवदार कार्यरत हैं। वह अपनी यूनिट के साथ अलवर में तैनात है। बीते दिन यूनिट से 10 दिन की छुट्टी लेकर अपनी बलेनो कार में पत्नी राजेश (38) और बेटी दीक्षा (16) के साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे (पढ़ें पूरी खबर..) पानीपत में धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग पानीपत की एक धागा फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। यह धागा फैक्ट्री कृष्णपुरा में चल रही थी। करीब 10 घंटे से यहां आग सुलग रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर पूरी तरह काबू पाने में जुटी हुई हैं। आग में भारी नुकसान की आशंका है। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यहां शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी, जो धागों पर जा गिरी। जिसके बाद वह आग लग गई। चंद समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैलने लगी (पढ़ें पूरी खबर) हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में एयरपोर्ट अधिकारी का सामान चोरी सूरत से हिसार आ रही ट्रेन संख्या 07055 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में चोरी हो गई। इस ट्रेन में सूरत एयरपोर्ट पर तैनात और हिसार के खरकड़ी निवासी 33 वर्षीय अजय अपनी पत्नी पूनम के साथ यात्रा कर रहे थे। वे सूरत से सवार हुए और रात के सफर के दौरान सो गए। राजस्थान के जोधपुर संभाग के मेड़ता रोड जंक्शन स्टेशन पर उनकी नींद खुली (पढ़ें पूरी खबर..) हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा कांग्रेस से सोशल मीडिया पर भिड़े डिप्टी CM दुष्यंत:लिखा- वो सिर्फ ध्यान रखेंगे औलाद और दामाद का, कांग्रेस बोली- 8 नै कहोगे भुंडी बणगी
हरियाणा कांग्रेस से सोशल मीडिया पर भिड़े डिप्टी CM दुष्यंत:लिखा- वो सिर्फ ध्यान रखेंगे औलाद और दामाद का, कांग्रेस बोली- 8 नै कहोगे भुंडी बणगी हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हरियाणा कांग्रेस, सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की। इसके बाद हरियाणा ने पलटवार करते हुए जवाबी पोस्ट कर ट्रोल करने की कोशिश की। इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला और हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। दुष्यंत चौटाला ने डाली पोस्ट
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा “हम सदन में लगाएंगे नारा, हरियाणा जिंदाबाद का। वो सिर्फ ध्यान रखेंगे, औलाद और दामाद का, डीलरों और क्षेत्रवाद का।” हरियाणा कांग्रेस का रिप्लाई
इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पूर्व डिप्टी सीएम पर पलटवार किया। हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से रिप्लाई करते हुए पोस्ट डाली। जिसमें लिखा “जद कोरोना मै किसान बॉर्डर पै रोया करदे, थाम दोनू भाई दारू की पेटी ढोया करदे। किसान का वोट लेकै गद्दारी करगे, भाज कै भाजपा की गोदी चढ़गे। इब तै लड़ाई आर-पार की ठणगी, 8 अक्टूबर नै फेर कहोगे भुंडी बणगी।”
हरियाणा के भाजपा विधायक को जेल भेजने की धमकी:सांसद जयप्रकाश बोले- लैंड ग्रैबिंग करता है हांसी विधायक, इसके चिट्ठे खोलेंगे
हरियाणा के भाजपा विधायक को जेल भेजने की धमकी:सांसद जयप्रकाश बोले- लैंड ग्रैबिंग करता है हांसी विधायक, इसके चिट्ठे खोलेंगे हरियाणा के हांसी में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर हुए विवाद में शनिवार को पुलिस ने हांसी विधायक विनोद भयाना के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। दो दिन पहले शनिवार को उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर हांसी विधायक विनोद भयाना, विधायक के पीएसओ संजय गुर्जर, देव गुर्जर और हांसी ट्रक यूनियन के प्रधान मोहनलाल समेत 150/200 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस पर अब हिसार सांसद दूसरे पक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सांसद जयप्रकाश जेपी ने हांसी विधायक को जेल जाने की धमकी दी है। सांसद ने कहा कि हांसी विधायक जमीन हड़पने में संलिप्त हैं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और सभी मामलों की जांच होनी चाहिए। उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए। मेम का बाग और श्मशान घाट की जमीन के किस्से पूरे हांसी में मशहूर हैं। जेपी ने कहा कि यह भाजपा विधायक डकैत है। डीजीपी और हांसी एसपी को किया फोन सांसद ने कहा कि उन्होंने विधायक के खिलाफ आवाज उठाई है। इस संबंध में डीजीपी और हांसी एसपी को फोन किया गया है। मैंने मुख्य सचिव को भी फोन करने का प्रयास किया है। जेपी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ताधारी पार्टी का कोई विधायक खुद जमीन पर कब्जा करने गया हो, इसलिए इस पर केस दर्ज होना चाहिए। प्रशासन कब्जा छुड़वाने गया था, पहुंच गए थे विधायक
दरअसल, हांसी में प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले ट्रक यूनियन से कब्जा छुड़वा लिया था। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्रियों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें बंद रखीं थी। ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया था। इसके बाद भाजपा विधायक मौके पर पहुंच गए। विधायक ने मिट्टी के ढेर पर चढ़कर दीवार की दूसरी तरफ देखा और वहां मौजूद लोगों को अपने पास बुलाया तो उन्होंने भाग कर गाड़ी से राइफल निकाल ली और विधायक की तरफ तान कर गोली चलाने की कोशिश की। तभी ट्रक यूनियन के लोग भड़क गए और दीवार पर चढ़ कर दीवार गिरा दी। लोगों ने मौके से 32 बोर का पिस्टल व 13 कारतूस बरामद किए थे, जो पुलिस को सौंप दिए। इस मामले में हांसी शहर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। दूसरे पक्ष ने विधायक और यूनियन के खिलाफ दी शिकायत
हरियाणा के हांसी में बक्फ बोर्ड की जमीन पर शनिवार को हुए विवाद में एक पक्ष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं दूसरे पक्ष ने भी शनिवार को ही SP कार्यालय में पहुंचकर विधायक सहित 200 अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक इस पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। शेखपुरा निवासी संजय ने शिकायत में बताया कि शनिवार को विधायक के साथ आए लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया और हमारी गाड़ी तोड़ी है। गाड़ी में रखा लाइसेंस पिस्टल और गाड़ी में रखे करीब साढ़े 4 लाख रुपए भी ले गए हैं।
पानीपत में युवक पर गिरी छत:इलाज के दौरान हुई मौत, फैक्ट्री मालिक जबरन घर पर करा रहा था मजदूरी
पानीपत में युवक पर गिरी छत:इलाज के दौरान हुई मौत, फैक्ट्री मालिक जबरन घर पर करा रहा था मजदूरी हरियाणा के पानीपत शहर के विकास नगर में एक फैक्ट्री मालिक की जोर जबरदस्ती एक युवक की जान ले गई। दरअसल, फैक्ट्री में काम कर रहे युवक को मालिक ने अपने नव निर्मित मकान में मजदूरी करने बुलाया। यहां बारिश में भी उससे काम करवाया। जिसके चलते छत नीचे गिर गई और वह दब गया। हादसे के करीब 20 दिन बाद गंभीर हालत में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हादसे शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मालिक बोला- कुछ नहीं होगा, काम पूरा करो सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में शेर सिंह ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह दिहाड़ी-मजदूरी करता है। वह 3 बेटों और 2 बेटियों का पिता है। उसका बड़ा बेटा विकास (25) था। जो एक फैक्ट्री में काम करता था। 29 अगस्त को विकास फैक्ट्री में काम कर रहा था। फैक्ट्री मालिक संतराम ने उसे विकास नगर स्थित अपने नव निर्मित मकान में मजदूरी करने के लिए बुलाया था। उसके घर पर चिनाई का काम चल रहा था। मजदूरी करते समय सीमेंट की चादर लगा रहा था। इसी दौरान हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई। विकास ने काम रोका, तो मालिक संतराम ने जबरदस्ती करते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा, वह काम पूरा करो। मालिक के कहने पर विकास फिर से काम करने लगा, तो इसी दौरान छत का टीन नीचे गिर गया। जिससे विकास को गंभीर चोट लग गई। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां मालिक ने पहले 11 हजार रुपए दिए। साथ ही आश्वासन दिया कि वह उसका इलाज पूरा करवाएगा। लेकिन इसके बाद न ही मालिक वहां पहुंचा और न उनकी कोई मदद की। 20 सितंबर को विकास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 21 सितंबर की देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया।