चरखी दादरी में व्यक्ति ने नाबालिग बेटी को पीटा:एकेडमी में DMC लेने आयी थी; पिता ने बाल खींचे, रोड पर गिरी

चरखी दादरी में व्यक्ति ने नाबालिग बेटी को पीटा:एकेडमी में DMC लेने आयी थी; पिता ने बाल खींचे, रोड पर गिरी

हरियाणा के चरखी दादरी शहर में एक लड़की ने अपने पीता पर उसके साथ मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास करने व अभ्रदता करने के आरोप लगाए हैं। लड़की हिसार में रहती है और यहां एक एकेडमी से डीएमसी लेने आयी थी। सूचनास के बाद उसका पिता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया और उससे मारपीट की। सिटी थाना पुलिस ने उसके बाप-दादा सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चरखी दादरी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी मां, बहन व भाई के साथ हिसार रहती है। वह चरखी दादरी शहर स्थित एक एकेडमी में अपनी डीएमसी लेने के लिए आई थी। वहां पर प्रिंसिपल को पता था कि उनके घर में झगड़ा चल रहा है। उन्होंने फीस के बहाने उसके पिता के पास फोन किया और उन्हें बताया कि बेटी यहां आई हुई है। लड?की ने बताया कि इसके बाद उसके पिता वहां पहुंचे और उनके साथ और लोग भी थे। उसका आरोप है कि उसके पिता ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाल खींचे, जिससे वह जमीन पर गिर गई। यह उन लोगों को उसे बुलाने का प्लान था। डीएमसी के लिए उसकी मम्मी ने बात की थी और लेकर जाने की कही थी, लेकिन एकेडमी वालों ने डीएमसी देने से मना कर दिया। कहा कि डीएमसी के लिए लड़की को आना होगा। लड़की ने बताया कि जब वह डीएमसी लेने गई तो ये सब हुआ। इस दौरान उसने अपने दादा के पास फोन कॉल की ताकि वे उसके पिता को समझा सके। लेकिन उसके दादा ने बोला की तुझे जान से मारना है। बाद में जब पुलिस वहां पहुंची तो प्रिंसिपल ने कहा कि अगर तुम अपने पिता के साथ रहो तो तुम्हारी फीस वापस कर देंगे। इससे साफ है कि फीस के नाम पर वे उसे रोकना चाहते थे। किशोरी का आरोप है कि उसके पिता ने उस पर गैर चलन का आरोप लगाया है। उसे जान से मारने का प्रयास किया है। उसने एकेडमी के प्रिंसिपल सहित अपने पिता, दादा व एक अन्य नामजद के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के चरखी दादरी शहर में एक लड़की ने अपने पीता पर उसके साथ मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास करने व अभ्रदता करने के आरोप लगाए हैं। लड़की हिसार में रहती है और यहां एक एकेडमी से डीएमसी लेने आयी थी। सूचनास के बाद उसका पिता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया और उससे मारपीट की। सिटी थाना पुलिस ने उसके बाप-दादा सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चरखी दादरी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी मां, बहन व भाई के साथ हिसार रहती है। वह चरखी दादरी शहर स्थित एक एकेडमी में अपनी डीएमसी लेने के लिए आई थी। वहां पर प्रिंसिपल को पता था कि उनके घर में झगड़ा चल रहा है। उन्होंने फीस के बहाने उसके पिता के पास फोन किया और उन्हें बताया कि बेटी यहां आई हुई है। लड?की ने बताया कि इसके बाद उसके पिता वहां पहुंचे और उनके साथ और लोग भी थे। उसका आरोप है कि उसके पिता ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाल खींचे, जिससे वह जमीन पर गिर गई। यह उन लोगों को उसे बुलाने का प्लान था। डीएमसी के लिए उसकी मम्मी ने बात की थी और लेकर जाने की कही थी, लेकिन एकेडमी वालों ने डीएमसी देने से मना कर दिया। कहा कि डीएमसी के लिए लड़की को आना होगा। लड़की ने बताया कि जब वह डीएमसी लेने गई तो ये सब हुआ। इस दौरान उसने अपने दादा के पास फोन कॉल की ताकि वे उसके पिता को समझा सके। लेकिन उसके दादा ने बोला की तुझे जान से मारना है। बाद में जब पुलिस वहां पहुंची तो प्रिंसिपल ने कहा कि अगर तुम अपने पिता के साथ रहो तो तुम्हारी फीस वापस कर देंगे। इससे साफ है कि फीस के नाम पर वे उसे रोकना चाहते थे। किशोरी का आरोप है कि उसके पिता ने उस पर गैर चलन का आरोप लगाया है। उसे जान से मारने का प्रयास किया है। उसने एकेडमी के प्रिंसिपल सहित अपने पिता, दादा व एक अन्य नामजद के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर