गुरदासपुर स्टेशन के पास से मिले 10 बम:सभी राकेट लांचर के, बम निरोधक दस्ते ने किए डिस्पोज, कराई जा रही है खुदाई

गुरदासपुर स्टेशन के पास से मिले 10 बम:सभी राकेट लांचर के, बम निरोधक दस्ते ने किए डिस्पोज, कराई जा रही है खुदाई

पंजाब में गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान दस राकेट लांचर के बम मिले हैं। राकेट लांचर के बम मिलने से स्टेशन और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया। कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया। जमीन में दबे थे बम जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम बरामद हुए सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्‌टी से सने हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है। बता दें कि, रेलवे के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पंछी कालोनी में पड़ती रेलवे की जमीन पर खुदाई की जा रही थी कि जमीन में दबे हुए यह बम नजर आए। इस जगह पर काफी समय पहले सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों द्वारा कैंप बनाए गए थे। समझा जा रहा है कि राकेट लांचर के यह बम उन्हीं बीएसएफ की यूनिटों के ही थे। पंजाब में गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान दस राकेट लांचर के बम मिले हैं। राकेट लांचर के बम मिलने से स्टेशन और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया। कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया। जमीन में दबे थे बम जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम बरामद हुए सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्‌टी से सने हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है। बता दें कि, रेलवे के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पंछी कालोनी में पड़ती रेलवे की जमीन पर खुदाई की जा रही थी कि जमीन में दबे हुए यह बम नजर आए। इस जगह पर काफी समय पहले सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों द्वारा कैंप बनाए गए थे। समझा जा रहा है कि राकेट लांचर के यह बम उन्हीं बीएसएफ की यूनिटों के ही थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर