हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं होने से टूरिज्म इंडस्ट्री पर संकट के बादल मंडरा रहे है। पर्यटन कारोबारी इससे स्ट्रेट में है। खासकर जिन लोगों ने होटल व होम स्टे लीज पर या महंगे किराए पर ले रखे है। विंटर सीजन में पर्यटन कारोबारियों के पास अच्छी कमाई का वक्त 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच रहता है। 14 दिन बीत गए है और इनमें कारोबार पूरी तरह मंदा रहा है। चिंता इस बात की है कि आने वाले तीन सप्ताह तक भी अच्छी बर्फबारी आसार नहीं है। इससे कई शहरों में ऑक्यूपेंसी 10 से 15 प्रतिशत रह गई है। वीकेंड पर भी 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी नहीं हो पा रही है, जबकि देश के मैदानी इलाकों में प्रदूषण के कारण हालात खराब है। ऐसे में लोग बर्फ देखने के लिए पहाड़ों का रुख करते थे। मगर हिमाचल के जो पहाड़ 25 अक्टूबर के बाद बर्फ से ढकने शुरू हो जाते है, वहां इस बार बर्फ नहीं है। इन पर्यटन स्थलों पर देशभर से पहुंचते थे पर्यटक देशभर का पर्यटक बर्फ को देखने की चाहत में शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, रोहतांग, धर्मशाला, डलहौजी इत्यादि पर्यटन स्थलों का रुख करता था। मगर इस बार बर्फ तो दूर पानी की भी बूंद तक नहीं बरसी और प्रदेश में 30 साल में दूसरा सबसे लंबा ड्राइ स्पेल है। किसानों के साथ साथ इसकी सबसे ज्यादा मार टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ी है। हिमाचल में 8100 से ज्यादा होम स्टे व होटल हिमाचल में 8100 से ज्यादा होटल व होम स्टे संचालक, इनमें काम करने वाले हजारों कर्मचारी, 60 हजार से ज्यादा टैक्सी ऑपरेटर और 70 हजार से ज्यादा टूरिस्ट गाइड व घोड़ा संचालक है। सभी बर्फबारी नहीं होने से मायूस है। ढाई लाख परिवारों की रोजी-रोटी पर्यटन पर निर्भर हिमाचल में ढाई लाख से ज्यादा परिवारों की रोजी रोटी टूरिज्म पर निर्भर रहती है। राज्य के सकल घरेलू उत्पादन (GDFP) में टूरिज्म इंडस्ट्री का 7 से 10 फीसदी के बीच में योगदान रहता है। यह हर साल के पर्यटन कारोबार के हिसाब से कम ज्यादा होता रहता है। हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 7.5 प्रतिशत का योगदान रहता है। यहां पर मौजूदा समय में 4297 होटल और 3733 होम स्टे इकायां हैं, जिन पर इस बार मौसम की मार पड़ी है। डिस्काउंट का फायदा उठाए पर्यटक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों के होटलों में इन दिनों कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया है। फिर भी काफी कम पर्यटक पहाड़ों पर आ रहे हैं। इससे पर्यटन कारोबारी परेशान है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं होने से टूरिज्म इंडस्ट्री पर संकट के बादल मंडरा रहे है। पर्यटन कारोबारी इससे स्ट्रेट में है। खासकर जिन लोगों ने होटल व होम स्टे लीज पर या महंगे किराए पर ले रखे है। विंटर सीजन में पर्यटन कारोबारियों के पास अच्छी कमाई का वक्त 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच रहता है। 14 दिन बीत गए है और इनमें कारोबार पूरी तरह मंदा रहा है। चिंता इस बात की है कि आने वाले तीन सप्ताह तक भी अच्छी बर्फबारी आसार नहीं है। इससे कई शहरों में ऑक्यूपेंसी 10 से 15 प्रतिशत रह गई है। वीकेंड पर भी 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी नहीं हो पा रही है, जबकि देश के मैदानी इलाकों में प्रदूषण के कारण हालात खराब है। ऐसे में लोग बर्फ देखने के लिए पहाड़ों का रुख करते थे। मगर हिमाचल के जो पहाड़ 25 अक्टूबर के बाद बर्फ से ढकने शुरू हो जाते है, वहां इस बार बर्फ नहीं है। इन पर्यटन स्थलों पर देशभर से पहुंचते थे पर्यटक देशभर का पर्यटक बर्फ को देखने की चाहत में शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, रोहतांग, धर्मशाला, डलहौजी इत्यादि पर्यटन स्थलों का रुख करता था। मगर इस बार बर्फ तो दूर पानी की भी बूंद तक नहीं बरसी और प्रदेश में 30 साल में दूसरा सबसे लंबा ड्राइ स्पेल है। किसानों के साथ साथ इसकी सबसे ज्यादा मार टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ी है। हिमाचल में 8100 से ज्यादा होम स्टे व होटल हिमाचल में 8100 से ज्यादा होटल व होम स्टे संचालक, इनमें काम करने वाले हजारों कर्मचारी, 60 हजार से ज्यादा टैक्सी ऑपरेटर और 70 हजार से ज्यादा टूरिस्ट गाइड व घोड़ा संचालक है। सभी बर्फबारी नहीं होने से मायूस है। ढाई लाख परिवारों की रोजी-रोटी पर्यटन पर निर्भर हिमाचल में ढाई लाख से ज्यादा परिवारों की रोजी रोटी टूरिज्म पर निर्भर रहती है। राज्य के सकल घरेलू उत्पादन (GDFP) में टूरिज्म इंडस्ट्री का 7 से 10 फीसदी के बीच में योगदान रहता है। यह हर साल के पर्यटन कारोबार के हिसाब से कम ज्यादा होता रहता है। हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 7.5 प्रतिशत का योगदान रहता है। यहां पर मौजूदा समय में 4297 होटल और 3733 होम स्टे इकायां हैं, जिन पर इस बार मौसम की मार पड़ी है। डिस्काउंट का फायदा उठाए पर्यटक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों के होटलों में इन दिनों कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया है। फिर भी काफी कम पर्यटक पहाड़ों पर आ रहे हैं। इससे पर्यटन कारोबारी परेशान है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में पूर्व विधायकों की पेंशन होगी बंद:विधानसभा में आज पेश होगा संशोधन विधेयक; देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य को झटका
हिमाचल में पूर्व विधायकों की पेंशन होगी बंद:विधानसभा में आज पेश होगा संशोधन विधेयक; देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य को झटका हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के छठे दिन यानी आज विधानसभा के सदस्यों के भत्ते एवं पेंशन के लिए संशोधन विधेयक 2024 लाया जा रहा है। इसमें 2 पूर्व विधायक गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो की पेंशन बंद करने की तैयारी है। राज्यसभा चुनाव में बीते 27 फरवरी को कांग्रेस के 6 पूर्व विधायकों ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो ने क्रॉस वोट किया था। इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए और बीजेपी के हर्ष महाजन चुनाव जीत गए। क्रॉस वोट के बाद इन पर पार्टी व्हिप के उलंघन के आरोप लगे। इसकी सुनवाई के बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन्हें अयोग्य घोषित किया। चैतन्य-भुट्टो पहली बार चुने गए थे कांग्रेस के 6 बागियों में चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टो पहली बार विधायक बने थे। अयोग्य घोषित होने के बाद सरकार इनकी पेंशन बंद करने की तैयारी में है। पूर्व में सभी 6 विधायकों की पेंशन बंद करने की योजना थी। मगर कानूनी राय के बाद 2 की पेंशन बंद करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि 4 अन्य विधायक पहले भी विधानसभा में सदस्य रह चुके हैं और पेंशन के पात्र है। इनकी सीटों पर हो चुके उप चुनाव इन 6 विधायकों की सीटों पर उप चुनाव भी हो चुके हैं। क्रॉस वोट करने वाले सभी पूर्व विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। इनमें 4 विधायक जो दिसंबर 2022 में 5 साल के लिए चुन कर आए थे, जनता ने उन्हें उप चुनाव में घर बैठा दिया है। सुधीर शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल ही चुनाव जीत पाए हैं। इस वजह से निर्दलीय विधायकों की पेंशन पर संकट नहीं चर्चा थी कि 3 निर्दलीय पूर्व विधायकों की भी इस टर्म की पेंशन बंद करनी थी। इनमें से नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं। केएल ठाकुर और होशियार सिंह भी पहले भी विधायक रह चुके हैं। इस वजह से इनकी पेंशन बंद करना संभव नहीं है। वहीं आशीष शर्मा दिसंबर 2022 में पहली बार विधायक चुने गए थे। वह दोबारा चुनाव जीते हैं। एक बार जीते MLA को 93 हजार पेंशन प्रदेश में जो नेता एक बार विधायक बन जाता है, उसे 93,240 रुपए पेंशन मिलती है। इसी तरह जो नेता जितनी बार विधायक चुना जाता है, उसकी पेंशन में पांच-पांच हजार रुपए अतिरिक्त जुड़ता जाता है। यानी जो नेता 6 बार विधायक बन चुका है। उसकी पेंशन में 30 हजार अतिरिक्त यानी 1,23,240 रुपए हो जाती है। संशोधन विधेयक पास कराने में नहीं होगी कठिनाई विधानसभा में विधेयक पारित होने पर इन विधायकों का 14वीं विधानसभा का कार्यकाल अवैध घोषित हो जाएगा। कांग्रेस इसे आसानी से पास भी करवा देगी, क्योंकि 68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक है। इससे संशोधन बिल पास कराने में दिक्कत नहीं होगी।
हिमाचल में चाकू से युवक की हत्या:पांच आरोपी गिरफ्तार; ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी, मेले से घर लौटे रहे थे
हिमाचल में चाकू से युवक की हत्या:पांच आरोपी गिरफ्तार; ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी, मेले से घर लौटे रहे थे हिमाचल प्रदेश के चंबा में ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने पिछले कल अस्पताल को ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। मृतक की पहचान कांगड़ा जिला के नूरपूर के मैहला निवासी निखिल (24) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने निखिल की हत्या में शामिल चार आरोपी बीती शाम को गिरफ्तार कर दिए गए थे, जबकि पांचवां आरोपी आज सुबह दबोचा गया। आरोपियों में अंकू, विनय, अंकित, अतुल और विशाल शामिल है। अंकू, विनय और अंकित भटियात उपमंडल के तहत कामन गांव के रहने वाले हैं, जबकि अतुल चुवाड़ी का रहने वाला और विशाल लाहड़ी गांव का निवासी है। मेले से घर लौटते वक्त कहासुनी पुलिस के अनुसार, बीते रविवार देर रात आरोपी और मृतक युवक एक मेले से रात के वक्त घर लौट रहे थे। निखिल अपनी गाड़ी में था, जबकि आरोपी दो बाइक पर थे। तब चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवरटेकिंग को लेकर इनमें कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपियों ने निखिल की गाड़ी पर पथराव किया। निखिल वहां से अपनी कार लेकर भाग गया। मगर लाहड़ू के पास उसकी कार खराब हो गई, जिसके बाद निखिल ने चुवाड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया। लाहड़ू में चाकू से हत्या वह अपने परिचित के पास जा ही रहा था, इस बीच वहां पर पांचों आरोपी भी पहुंच गए। यहां पर निखिल और आरोपियों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ। आरोपियों ने निखिल पर चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में निखिल ने अपने उपर हमले की जानकारी अपने परिचित को दी। पहले नूरपूर, वहां से पठानकोट और फिर अमृतसर रेफर निखिल को उसके रिश्तेदारों ने नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद रिश्तेदार उसे लेकर पठानकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे डॉक्टरों ने अमृतसर रैफर किया। इस दौरान रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया।
सोलन पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर को हरियाणा से पकड़ा:खरीदने वाले 3 तस्कर पहले हो चुके गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ आरोपी का खुलासा
सोलन पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर को हरियाणा से पकड़ा:खरीदने वाले 3 तस्कर पहले हो चुके गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ आरोपी का खुलासा सोलन जिला पुलिस ने एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सप्लायर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इसी सप्लायर से चिट्टा खरीद कर ला रहे तीन सोलन निवासी युवकों को गिरफ्तार किया था। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया 10 नवंबर को विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन की टीम गश्त पर पुलिस थाना परवाणू के क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को गुप्तचरों से सूचना मिली कि एक ब्लैनो गाड़ी चंडीगढ की तरफ से परवाणू—धर्मपुर की ओर आ रही है। इस वाहन में सवार धीरेन ठाकुर, हर्ष ठाकुर व महेश ठाकुर नाम के तीन युवक चिट्टे की खेप लेकर धर्मपुर में सप्लाई देने जा रहे हैं। 11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे युवक सूचना पर एसआईयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दत्यार के पास नाका लगा कर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे 3 युवकों कुमारहट्टी के बाड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय महेश ठाकुर कसौली के मांडोघार निवासी 22 वर्षीय हर्ष ठाकुर व बोहली गांव निवासी 22 वर्षीय धीरेन ठाकुर को करीब 11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पड़ताल में पता चला कि महेश के खिलाफ चिट्टा तस्करी का एक मुकदमा पहले ही धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान तीनों युवकों के हवाले से बरामद गाड़ी को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि वे बरामद चिट्टे को सप्लायर हेमन्त उर्फ रमण से खरीद कर लाए थे। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस जिस पर पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के उलकाना तहसील के मंडी के रहने वाले 28 वर्षीय हेमन्त उर्फ रमण कल हरियाणा के रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से से 8.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि हेमंत स्वयं चिट्टे का सेवन नहीं करता था, बल्कि अन्य लोगों को चिट्टे सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है।