नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 29 नवंबर, शुक्रवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 29 नवंबर, शुक्रवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘ईद का चांद न दिखे…तो अगले दिन छुट्टी होती है’:मुरादाबाद में योगी बोले-गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में दर्द हो रहा
‘ईद का चांद न दिखे…तो अगले दिन छुट्टी होती है’:मुरादाबाद में योगी बोले-गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में दर्द हो रहा CM योगी शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे। भदासना एयरपोर्ट के पास महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा-ईद का चांद न दिखे, तो अगले दिन छुट्टी हो जाती है। गंगा स्नान के दिन छुट्टी होने पर सपा वालों के पेट में दर्द हो रहा। ये लोग हर अच्छे काम के लिए परेशान होते हैं। मैं अभारी हूं भारत निर्वाचन आयोग का। जो उन्होंने हर वर्ग का सम्मान करते हुए 13 के बदले 20 नवंबर चुनाव की डेट रखी। पढ़िए सीएम योगी के बड़े बयान जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई
CM योगी ने कहा-जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें होगा गुंडा। जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई। आप सबने कन्नौज में देखा होगा। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी बेटी के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे। समाजवादी पार्टी की पहचान बन गई है। हर माफिया इनका साथी है। समाजवादी पार्टी को शिष्टाचार से कोई मतलब नहीं। इनका मतलब सिर्फ इससे होता है, जमीन खाली देखो कब्जा कर लो। 2017 से पहले यही होता था। अगर कोई बैल गाड़ी लेके जा रहा है बैल गायब। प्रदेश में 64000 एकड़ लैंड को कब्जा मुक्त हमने करवाया है। अब 6,0200 के अधिक पुलिस भर्ती का रिजल्ट निकालने जा रहे हैं। सुना है कांग्रेस और सपा तलाक हो रहा
CM योगी ने कहा-हर समुदाय को स्वतंत्रता मिलती है। होली और दिवाली मनाई जाएगी, तो ईद और क्रिसमस भी धूम धाम से मनाई जाएगी। लेकिन, ताली दोनों हाथों से बजाई जाएगी। किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा। सुना है सपा और कांग्रेस में तलाक हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से कहा है औकात में रहो। यूपी से बाहर न निकले। सपा की आदत है धोखा देने की। रामवीर सिंह बोले-बस मुझे ढाई साल दे दो कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। रामवीर ठाकुर ने लोगों मार्मिक अपील की। बोले- मुझे तो बस ढाई साल दे दो। अगर मैं आपके काम न करूं तो बेशक मेरी गाड़ी पलट देना। रामवीर ने मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा-14-15 में जो उन्होंने किया है आपके साथ। आज उसका बदला लेने का काम करना है। उनके मुंह पर थप्पड़ मारने का काम करना है।
महेंद्रगढ़ में BSF सहायक कमांडेंट के घर चोरी:25 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी, पत्नी संग गया था विदेश
महेंद्रगढ़ में BSF सहायक कमांडेंट के घर चोरी:25 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी, पत्नी संग गया था विदेश हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव ककराला में बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी की जेवरात चोरी हो गए। वह अपनी पत्नी के साथ विदेश घूमने गया था। उसके घर पर पेंट का कार्य हो रहा था, उसे उन पर शक है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी। भाई के लड़के का कुंआ पूजन गांव ककराला निवासी बीएसएफ में सहायक कमांडेंट सोनू यादव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह श्रीनगर हवाई अड्डा पर कार्यरत है। 4 नवंबर को 22 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव ककराला घर आया था। 7 नवंबर से 16 नवंबर तक अपनी पत्नी के साथ मलेशिया तथा फिलिपींस घूमने के लिए गए थे। हमारे घर पर पेंट का काम चला हुआ था। रेवाड़ी के गांव लुखी निवासी चार मजदूर 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हमारे घर में पेंट का काम कर रहे थे। यह चोरी घर करके ऊपर बना एकमात्र कमरा है, वहां पर हुई है। दराज का सारा सामान हुआ गायब 7 नवंबर को ऊपर वाले कमरे का समान पेंट हंसराज व कपिल ने मेरे साथ मिलकर अंदर रखवाया था। उसके बाद वह और उसकी पत्नी घर से दिल्ली के लिए निकल गए थे। इनको पता था कि हम 16 नवंबर को घर वापस आएंगे। मेरी पत्नी ने सोने चांदी का सारा सामान दराज में डाल दिया और ताला लगाकर चाबी एक बैग में रखकर दूसरी अलमारी में कपड़ों में छुपा दी थी। हम 17 नवंबर को लगभग शाम के समय अपने घर आए, तब देखा अलमारी के दरवाजे में चाबी लगी हुई थी और दराज का सारा सामान गायब था। ये सामान हुआ चोरी जब उन्होंने अपने सामान को चेक किया तब पता चला कि घर से 1 सोने का रानी हार, 1 मटर माला, 3 सोने की चेन, 2 गले की कंठी, 1 जोड़ा कडे, 4 अंगूठी, 3 जोड़ी झुमके, 1 रूबी हार, 1 जोड़ी टाप्स, 1 जोड़ी कान की बाली, 1 सोने का चांद पातड़ी का सामान, 5 जोड़ी पाजेब, 1 चांदी की पलड़ी, 2 चांदी की अंगूठी, 2 जोड़ी नजरिया कड़ा, 1 चांदी की इंडी व 2 जोड़ी चुटकी का सामान बैग से चोरी हो गया। उनके साथ आर्टिफिशियल जेवर भी ले गए। पेंटरों पर जताया शक मोनू के अनुसार 20 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है, मेरी भाभी को हाल ही में बच्चा हुआ है। जिसका कुंआ पूजन 21 नवंबर को होना है। मेरा भाई कॉलेज में कार्यरत है और मेरी मां घर पर थी। मुझे इन चारों पेंटरों पर शक है, पेंटर हंसराज, कपिल, रितिक व विपिन। इनके खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरा सामान बरामद करवाया जाए।
यमुनानगर में फैक्ट्री में भीषण आग:केमिकल से भरे 3 ट्रक पूरी तरह से जले; ड्रमों में भी ब्लास्ट, ग्रामीणों ने जताया रोष
यमुनानगर में फैक्ट्री में भीषण आग:केमिकल से भरे 3 ट्रक पूरी तरह से जले; ड्रमों में भी ब्लास्ट, ग्रामीणों ने जताया रोष हरियाणा के यमुनानगर शनिवार को गांव खुनडेवाला स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण केमिकल से भरे 3 ट्रक पूरी तरह से जल गए। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। केमिकल फैक्ट्री यमुनानगर से करीब 12 किलोमीटर दूर है। मौके पर मौजूद जितेंद्र सिंह और सोनी सिंह ने बताया कि यह आग लगी नहीं बल्कि इसके पीछे कोई साजिश है। जब से गांव खुनडेवाला में ये केमिकल फैक्ट्री लगी है, तभी से ग्रामीण इसको लेकर परेशान हैं। फैक्ट्री में ली आग साथ लगते खेत में भी पहुंची। खेत में खड़ी फसल को आग से नुकसान हुआ है। केमिकल फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी राधे गोपाल शर्मा ने बताया कि पांच गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पा लिया। जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। केमिकल के ट्रक जल कर ढ़ांचा भर रह गए हैं। सदर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। आग के कारण केमिकल से भरे तीन ट्रक जल कर खाक हो गए हैं। फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे हुए ड्रम भी जल गए हैं। आग की सूचना के बाद भी फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंचा था। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल आग अगने के कारणों को कोई खुलासा नहीं हो पाया है। आग से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है।