जुलाना में विधायक विनेश बोलीं- जिंदा हूं!:गुमशुदा की वायरल पोस्टर का दी जवाब, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं

जुलाना में विधायक विनेश बोलीं- जिंदा हूं!:गुमशुदा की वायरल पोस्टर का दी जवाब, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं

जींद जिले के जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को संबो​धित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नही रहने दिया जाएगा। जुलाना से पेयजल किल्लत और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो जुलाना हलके के लोगों के बीच में रहेंगी और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाएंगी। गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। एक महीना ही तो उन्हें विधायक बने हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही है। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नही रहने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था गुमशुदगी का पोस्टर बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें लिखा है, लापता विधायक की तलाश। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है कि “पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे, तो जुलाना वालों को सूचित करें।” ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल: लिखा- लापता विधायक की तलाश, विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुईं हरियाणा के जींद जिले की विधानसभा जुलाना से विधायक बनीं इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुपों में उनकी गुमशुदगी का पोस्टर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है। किसी को दिखे तो सूचना दें…और पढ़ें ​​​​​​​​​​​​​​ जींद जिले के जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को संबो​धित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नही रहने दिया जाएगा। जुलाना से पेयजल किल्लत और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो जुलाना हलके के लोगों के बीच में रहेंगी और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाएंगी। गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। एक महीना ही तो उन्हें विधायक बने हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही है। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नही रहने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था गुमशुदगी का पोस्टर बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें लिखा है, लापता विधायक की तलाश। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है कि “पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे, तो जुलाना वालों को सूचित करें।” ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल: लिखा- लापता विधायक की तलाश, विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुईं हरियाणा के जींद जिले की विधानसभा जुलाना से विधायक बनीं इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुपों में उनकी गुमशुदगी का पोस्टर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है। किसी को दिखे तो सूचना दें…और पढ़ें ​​​​​​​​​​​​​​   हरियाणा | दैनिक भास्कर