कैथल में ब्लॉक समिति सदस्य के पति पर हमला:चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग न करने की रंजिश; पीड़ित बोला- पूर्व विधायक का हाथ

कैथल में ब्लॉक समिति सदस्य के पति पर हमला:चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग न करने की रंजिश; पीड़ित बोला- पूर्व विधायक का हाथ

कैथल में सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग न करने के कारण ब्लॉक समिति के सदस्य के पति पर हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला वोटिंग में शामिल न होने के बाद हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे पूर्व विधायक का हाथ हो सकता है। सीवन ब्लॉक समिति के वार्ड 4 की सदस्य सिंद्र कौर के पति सुखविंदर पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर डेरा राय सिंह पर निर्माण सामग्री उतारवा रहे थे। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुखविंदर ने अस्पताल में बयान देते हुए आरोप लगाया कि सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ वोटिंग ने करने से खफा पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के माध्यम से उस पर हमला करवाया। 12 ने सदस्यों ने की थी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग 12 नवम्बर को सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष मनजीत कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य उपस्थित हुए और मतदान में भाग लिया। इन 13 सदस्यों में से 12 ने मनजीत कौर के खिलाफ वोट किया, जिसके आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था और मनजीत कौर को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े के मामले में युवक जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल है, जिस बारे में वह घायल युवक के बयान लेने आए थे। जहां डॉक्टर ने उनको बताया कि वह अभी बयान देने में अनफिट हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी जांच में राजनीतिक रंजिश की कोई बात नहीं आई है। फिलहाल जांच की जा रही है। कैथल में सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग न करने के कारण ब्लॉक समिति के सदस्य के पति पर हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला वोटिंग में शामिल न होने के बाद हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे पूर्व विधायक का हाथ हो सकता है। सीवन ब्लॉक समिति के वार्ड 4 की सदस्य सिंद्र कौर के पति सुखविंदर पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर डेरा राय सिंह पर निर्माण सामग्री उतारवा रहे थे। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुखविंदर ने अस्पताल में बयान देते हुए आरोप लगाया कि सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ वोटिंग ने करने से खफा पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के माध्यम से उस पर हमला करवाया। 12 ने सदस्यों ने की थी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग 12 नवम्बर को सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष मनजीत कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य उपस्थित हुए और मतदान में भाग लिया। इन 13 सदस्यों में से 12 ने मनजीत कौर के खिलाफ वोट किया, जिसके आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था और मनजीत कौर को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े के मामले में युवक जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल है, जिस बारे में वह घायल युवक के बयान लेने आए थे। जहां डॉक्टर ने उनको बताया कि वह अभी बयान देने में अनफिट हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी जांच में राजनीतिक रंजिश की कोई बात नहीं आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर