सोनीपत हिस्ट्रीशीटर मर्डर केस गैंगवार का निकला:राहुल बुराड़ी का नाम लेकर की हत्या, पुरानी रंजिश का लिया बदला, पायलट बाल-बाल बचा

सोनीपत हिस्ट्रीशीटर मर्डर केस गैंगवार का निकला:राहुल बुराड़ी का नाम लेकर की हत्या, पुरानी रंजिश का लिया बदला, पायलट बाल-बाल बचा

सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी, जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के दौरान कार में एयर इंडिया का एक पायलट भी मौजूद था, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पायलट की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस की 9 टीम सीआईए, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, क्राइम यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है और टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। पंजाब के जालंधर निवासी और एयर इंडिया में पायलट के तौर पर कार्यरत प्रीत कमल सिंह गिल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त कपिल आंतिल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कई दिनों से उनकी बात नहीं हो पा रही थी। गुरुवार को कपिल ने एक अन्य नंबर देकर उस पर कॉल करने को कहा। जब प्रीत ने उस नंबर पर बात की, तो उसे पीतमपुरा (दिल्ली) बुलाया गया। वहां पहुंचने पर प्रीत को एक मारुति इग्निस कार में दो युवक मिले। जिसमें दीपक से वह पहले भी मिल चुका था। गाड़ी में दीपक के साथ दूसरा साथी मंदीप था। मंदीप और कपिल आंतिल चचेरे भाई हैं। तीनों कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की ओर रवाना हुए। शाम करीब 5 बजे वे बहालगढ़ के पास स्थित वीर ढाबा पर रुके। तभी अचानक एक अन्य कार आकर रुकी, जिसमें 3-4 युवक मौजूद थे। हमलावरों ने लिया ‘राहुल बुराड़ी’ का नाम प्रीत के अनुसार, हमलावरों ने सबसे पहले दीपक को निशाना बनाते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कार के शीशे खुले हुए थे, जिससे दीपक को सीधे गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। इसके बाद बदमाशों ने मंदीप पर भी गोलियां चलाईं। वारदात के दौरान एक हमलावर ने ‘राहुल बुराड़ी’ का नाम लेते हुए कहा कि “काम हो गया, अब निकलो।” इसके बाद बदमाश हुंडई I-10 नी ऑस कार में सवार होकर फरार हो गए। कौन है दीपक गुहणा दीपक गुहणा ने शाहपुर तुर्क के पूर्व सरपंच धोले और उसके भाई विनोद की साल 2014 में हत्या कर दी थी। इस हत्या मामले में कई आरोपी पकड़े गए थे। दीपक गुहणा ने शाहपुर के सरपंच की हत्या मामूली कहासुनी पर की थी। उस दौरान बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक ने राकेश पप्पू के जीजा की मामूली कहासुनी पर उसी की गन से हत्या कर दी थी। सोनीपत पुलिस द्वारा पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया था। शाहपुर के सरपंच और राकेश पंपू के जीजा धोले की हत्या मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिसके चलते साल 2018 में सोनीपत की कोर्ट ने दीपक गुहणा को आजीवन कारावास और 25 हजार रू का जुर्माना लगाया था। जिसको लेकर वह लगातार सजा काट रहा था। उसके बाद दीपक नवंबर 2024 में मेडिकल एप्लिकेशन पर जमानत पर आया था। इन दिनों वह लगातार बाहर चल रहा था। दीपक की हत्या की साजिश पहले भी हो चुकी थी दीपक गुहणा को कोर्ट में मारने के लिए राकेश पंपू गैंग के गुर्गे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। इनमें दीपक, राकेश पंपू का भाई भी शामिल था । यह सिवाह पानीपत का रहने वाला है। उस दौरान भी अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए प्लानिंग की गई थी कि दिल्ली पुलिस जैसे ही दीपक को कोर्ट में पेश करने को लेकर आती वह उसकी यही पर हत्या करते। तीनों लघु सचिवालय कोर्ट परिसर के बीच थे। लेकिन स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाई और एक को काबू कर लिया था।पहले राकेश पंपू और दीपक गुहणा में दोस्त रहे हैं।लेकिन जीजा की हत्या के बाद उनकी गैंग में फूट पड़ गई थी। जिसके चलते लगातार दीपक गुहणा की हत्या की साजिश रची जाती रही। दोबारा एक साजिश के तहत ही वीरवार की शाम को दीपक की गोलियां मार कर हत्या की गई। पायलट ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया इस हमले में पायलट प्रीत कमल सिंह गिल बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत कार संभाली और घायलों को लेकर सोनीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मंदीप को उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी पायलट प्रीत कमल सिंह गिल की शिकायत पर पुलिस ने राहुल बुराड़ी और उसके 2-3 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी, जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के दौरान कार में एयर इंडिया का एक पायलट भी मौजूद था, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पायलट की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस की 9 टीम सीआईए, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, क्राइम यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है और टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। पंजाब के जालंधर निवासी और एयर इंडिया में पायलट के तौर पर कार्यरत प्रीत कमल सिंह गिल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त कपिल आंतिल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कई दिनों से उनकी बात नहीं हो पा रही थी। गुरुवार को कपिल ने एक अन्य नंबर देकर उस पर कॉल करने को कहा। जब प्रीत ने उस नंबर पर बात की, तो उसे पीतमपुरा (दिल्ली) बुलाया गया। वहां पहुंचने पर प्रीत को एक मारुति इग्निस कार में दो युवक मिले। जिसमें दीपक से वह पहले भी मिल चुका था। गाड़ी में दीपक के साथ दूसरा साथी मंदीप था। मंदीप और कपिल आंतिल चचेरे भाई हैं। तीनों कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की ओर रवाना हुए। शाम करीब 5 बजे वे बहालगढ़ के पास स्थित वीर ढाबा पर रुके। तभी अचानक एक अन्य कार आकर रुकी, जिसमें 3-4 युवक मौजूद थे। हमलावरों ने लिया ‘राहुल बुराड़ी’ का नाम प्रीत के अनुसार, हमलावरों ने सबसे पहले दीपक को निशाना बनाते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कार के शीशे खुले हुए थे, जिससे दीपक को सीधे गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। इसके बाद बदमाशों ने मंदीप पर भी गोलियां चलाईं। वारदात के दौरान एक हमलावर ने ‘राहुल बुराड़ी’ का नाम लेते हुए कहा कि “काम हो गया, अब निकलो।” इसके बाद बदमाश हुंडई I-10 नी ऑस कार में सवार होकर फरार हो गए। कौन है दीपक गुहणा दीपक गुहणा ने शाहपुर तुर्क के पूर्व सरपंच धोले और उसके भाई विनोद की साल 2014 में हत्या कर दी थी। इस हत्या मामले में कई आरोपी पकड़े गए थे। दीपक गुहणा ने शाहपुर के सरपंच की हत्या मामूली कहासुनी पर की थी। उस दौरान बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक ने राकेश पप्पू के जीजा की मामूली कहासुनी पर उसी की गन से हत्या कर दी थी। सोनीपत पुलिस द्वारा पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया था। शाहपुर के सरपंच और राकेश पंपू के जीजा धोले की हत्या मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिसके चलते साल 2018 में सोनीपत की कोर्ट ने दीपक गुहणा को आजीवन कारावास और 25 हजार रू का जुर्माना लगाया था। जिसको लेकर वह लगातार सजा काट रहा था। उसके बाद दीपक नवंबर 2024 में मेडिकल एप्लिकेशन पर जमानत पर आया था। इन दिनों वह लगातार बाहर चल रहा था। दीपक की हत्या की साजिश पहले भी हो चुकी थी दीपक गुहणा को कोर्ट में मारने के लिए राकेश पंपू गैंग के गुर्गे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। इनमें दीपक, राकेश पंपू का भाई भी शामिल था । यह सिवाह पानीपत का रहने वाला है। उस दौरान भी अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए प्लानिंग की गई थी कि दिल्ली पुलिस जैसे ही दीपक को कोर्ट में पेश करने को लेकर आती वह उसकी यही पर हत्या करते। तीनों लघु सचिवालय कोर्ट परिसर के बीच थे। लेकिन स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाई और एक को काबू कर लिया था।पहले राकेश पंपू और दीपक गुहणा में दोस्त रहे हैं।लेकिन जीजा की हत्या के बाद उनकी गैंग में फूट पड़ गई थी। जिसके चलते लगातार दीपक गुहणा की हत्या की साजिश रची जाती रही। दोबारा एक साजिश के तहत ही वीरवार की शाम को दीपक की गोलियां मार कर हत्या की गई। पायलट ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया इस हमले में पायलट प्रीत कमल सिंह गिल बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत कार संभाली और घायलों को लेकर सोनीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मंदीप को उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी पायलट प्रीत कमल सिंह गिल की शिकायत पर पुलिस ने राहुल बुराड़ी और उसके 2-3 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर