जालंधर| हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़ रहे गौ हत्या के मामलों के संबंध में मीटिंग की। हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा, शिवसेना नेता सुनील बंटी, रोहित जोशी, ललित बब्बू ने कहा कि पिछले कुछ समय से गौ हत्या तथा गौ मांस की तस्करी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू शास्त्रों में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। यही कारण है कि देश-विदेश में बसे हिंदुओं के लिए गाय माता देवी-देवताओं की भांति पूजनीय है। इस तरह की घटनाओं से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। पंजाब सरकार को इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। जालंधर| हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़ रहे गौ हत्या के मामलों के संबंध में मीटिंग की। हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा, शिवसेना नेता सुनील बंटी, रोहित जोशी, ललित बब्बू ने कहा कि पिछले कुछ समय से गौ हत्या तथा गौ मांस की तस्करी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू शास्त्रों में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। यही कारण है कि देश-विदेश में बसे हिंदुओं के लिए गाय माता देवी-देवताओं की भांति पूजनीय है। इस तरह की घटनाओं से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। पंजाब सरकार को इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
BJP का पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने का विरोध:फाजिल्का में बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया; कहा- सरकार का सिस्टम फेल हो चुका
BJP का पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने का विरोध:फाजिल्का में बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया; कहा- सरकार का सिस्टम फेल हो चुका फाजिल्का में पंजाब सरकार के पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए वैट के खिलाफ गांव बेगांवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया l इस मौके पर भाजपा नेताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया l भाजपा नेता मनोज झींझा ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने पंजाब सरकार के डीजल और पेट्रोल पर बढ़ाए गए वैट के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है l उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार का सिस्टम फेल हो चुका है l संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों के बाद अब पंजाब के गांव गांव घर घर जा रही है l लोगों को समझने के लिए प्रयास किए जा रहे है कि आखिरकार भाजपा को वोट क्यों देना है l भाजपा ने गांव के लिए शहर के लिए राज्य के लिए या फिर देश के लिए क्या किया l उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही विशेष योजना के तहत गांवों को कितना पैसा दिया गया l ये सब गांव के लोगों से मुलाकात कर भाजपा सदस्यता अभियान को बढ़ाना है l ये उनका मुख्य लक्ष्य है l
लुधियाना में थार चालक की हुल्लड़बाजी,VIDEO:लगा रखी थी पुलिस की लाइट, बजाता था हूटर, वीडियो आने के बाद अधिकारियों ने दबोचा
लुधियाना में थार चालक की हुल्लड़बाजी,VIDEO:लगा रखी थी पुलिस की लाइट, बजाता था हूटर, वीडियो आने के बाद अधिकारियों ने दबोचा लुधियाना में आज भारत नगर चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सफेद रंग की थार चालक युवक को हुल्लड़बाजी करने पर रोका। पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास युवक की थार पर पुलिस लाइट लगाकर घूमने और हूटर बजाने की वीडियो सामने आया था। पुलिस को शक है कि युवक इलाके में पुलिस रौब और टोल टैक्स से बचने के लिए हूटर और पुलिस की लाइट का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर युवक को दबोचा जानकारी देते हुए ट्रैफिक ASI रणजोध सिंह ने कहा कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर सफेद कार को लोकेट किया जा रहा था। कार जैसे ही भारत नगर चौक पार करने लगी तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। हूटर और पुलिस की लाइट लगाकर घूमता था कार चालक का नाम कमलजीत सिंह निवासी शिवाजी नगर है। कमलजीत बीते रात नीला झंडा रोड पर थार में हूटर लगाकर चक्कर लगा रहा था। वह पुलिस की नीली लाइट लगाकर गलियों में लोगों पर रोब चलाता था। युवक ने कई नेताओं और लोगों से बात करवाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी। ASI रणजोध सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर इसी तरह एक्शन जारी रहेगा। थार चालक का हूटर उतरवा दिया है उसका चालान कर दिया गया है।
लुधियाना में बुजुर्ग NRI ने की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:ओमेक्स रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से गिरा,3 दिन पहले कनाडा से था आया
लुधियाना में बुजुर्ग NRI ने की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:ओमेक्स रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से गिरा,3 दिन पहले कनाडा से था आया लुधियाना में पौने 11 बजे के करीब ओमेक्स रैजीडेंसी में एक 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति 13वीं मंजिल से गिरा है। उसके सिर पर चोट लगी है जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खून से लथपथ शव देख ओमेक्स रेजीडेंसी में रहने वाले लोग भी एकत्र हुए। लोगों ने तुरंत उक्त व्यक्ति को उपचार देना चाहा लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले का नाम सिंदर सिंह है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना सदर और चौकी ललतों की पुलिस पहुंची। 3 दिन पहले कनाडा से आया वापस जानकारी मुताबिक सिंदर मूलरुप से गांव शहजादा का रहने वाला है। काफी समय से वह कनाडा में परिवार के साथ रहता है। अभी 3 दिन पहले ही वह भारत आया और ओमेक्स रेजीडेंसी के फ्लेट में रुका। पुलिस को आस-पास के लोगों ने बताया कि सिंदर अच्छे स्वभाव का था। किन कारणों से मौत हुई है अभी इस बारे कुछ पता नहीं चल सका। जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने कहा कि ओमेक्स रेजीडेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चैक कर रही है। सिंदर का भाई शहजादा गांव में रहता है उन्हें घटना के बारे सूचित कर दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।