साले को गोली मारने वाला जीजा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद

साले को गोली मारने वाला जीजा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sultanpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खूनी रिश्तों को तार तार करने वाली 28 नवम्बर &nbsp;एक दर्दनाक खबर जिले मे सनसनी फैला दिया था. जहां गुस्से में आये एक कलयुगी जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.<br /><br />आपको बता दें कि यह दर्दनाक घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित कटहल वाली बाग इलाके का,यहां एक किराए के मकान में कमरा लेकर संतोष अग्रहरि नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता हैगुरुवार की देर शाम संतोष अग्रहरि ने अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. दरअसल संतोष का साला रमेश दिल्ली में रहता था और वो गुरुवार 28 नंवम्बर को घर मे पड़ी एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से सुल्तानपुर आया था.इस दौरान वो अपने जीजा संतोष से मिलने उसके शास्त्रीनगर स्थित घर गया था,जहाँ किसी मामले को लेकर उसकी बहन और जीजा संतोष में कुछ अनबन हुई. जिसमें जीजा ने साले के ऊपर गोली चला दी थी. वहीं मौके से फरार हो गया था.<br /><br /><strong>24 घंटे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार</strong><br />पुलिस उपाधिछक प्रशांत सिंह ने आज देर शाम मीडिया क़ो जानकारी दिया कि 29 नवंबर(गुरुवार) को थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के कटहल की बाग क्षेत्र में संतोष अग्रहरि द्वारा अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मार के हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद थाना कोतवाली नगर में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था आज शनिवार(29 नवंबर) को एसटीएफ व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने इसे अंकित पेट्रोल पंप के पास अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल खोखा कारतूस मोबाइल फोन मैगजीन इत्यादि बरामद हुआ है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ballia-sp-suspended-two-policemen-in-extortion-case-buffalo-grazing-youth-1-lakh-rupees-as-bribe-ann-2833299″>यूपी में भैंस चरा रहे युवक को पुलिस ने थाने में ले जाकर डंडों से पीटा, रिश्वत में लिए 1 लाख रुपये</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sultanpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खूनी रिश्तों को तार तार करने वाली 28 नवम्बर &nbsp;एक दर्दनाक खबर जिले मे सनसनी फैला दिया था. जहां गुस्से में आये एक कलयुगी जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.<br /><br />आपको बता दें कि यह दर्दनाक घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित कटहल वाली बाग इलाके का,यहां एक किराए के मकान में कमरा लेकर संतोष अग्रहरि नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता हैगुरुवार की देर शाम संतोष अग्रहरि ने अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. दरअसल संतोष का साला रमेश दिल्ली में रहता था और वो गुरुवार 28 नंवम्बर को घर मे पड़ी एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से सुल्तानपुर आया था.इस दौरान वो अपने जीजा संतोष से मिलने उसके शास्त्रीनगर स्थित घर गया था,जहाँ किसी मामले को लेकर उसकी बहन और जीजा संतोष में कुछ अनबन हुई. जिसमें जीजा ने साले के ऊपर गोली चला दी थी. वहीं मौके से फरार हो गया था.<br /><br /><strong>24 घंटे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार</strong><br />पुलिस उपाधिछक प्रशांत सिंह ने आज देर शाम मीडिया क़ो जानकारी दिया कि 29 नवंबर(गुरुवार) को थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के कटहल की बाग क्षेत्र में संतोष अग्रहरि द्वारा अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मार के हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद थाना कोतवाली नगर में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था आज शनिवार(29 नवंबर) को एसटीएफ व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने इसे अंकित पेट्रोल पंप के पास अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल खोखा कारतूस मोबाइल फोन मैगजीन इत्यादि बरामद हुआ है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ballia-sp-suspended-two-policemen-in-extortion-case-buffalo-grazing-youth-1-lakh-rupees-as-bribe-ann-2833299″>यूपी में भैंस चरा रहे युवक को पुलिस ने थाने में ले जाकर डंडों से पीटा, रिश्वत में लिए 1 लाख रुपये</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अब क्या करेंगे एकनाथ शिंदे? BJP के इस ऑफर पर अब तक नहीं दिया जवाब, क्या मचेगा तूफान?